badshahcric

नदी का पर्यायवाची शब्द क्या है – Nadi Paryayvachi Shabd in Hindi

हेल्लो दोस्तों में आज आपको बताउगा की नदी का पर्यायवाची शब्द क्या होता है और इसके साथ जितने भी नदी के पर्यायवाची शब्द है उसके बारे में जानकारी मिल जायगी । इस पोस्ट में आपको नदी का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया है ।

परीक्षाओं में नदी के पर्यायवाची शब्द कई तरह से पूछे जा सकते हैं जैसे कि नदी (Nadi) का पर्यायवाची शब्द क्या है तो अगर इस तरह के सवाल पूछे जाते है तो आप इस पोस्ट के मदत से आसानी से जवाब दे देंगे । तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर से पढ़े ।

ऐसे शब्द जिनके अर्थ समान हों, पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं । पर्यायवाची शब्द उन्हें कहते हैं, जब भिन्न-भिन्न शब्दों का अर्थ समान हो, अर्थात एक ही शब्द के स्थान पर समान अर्थ वाले अलग अलग शब्द प्रयोग किये जा सके ।

नदी का पर्यायवाची शब्द क्या है – Nadi Paryayvachi Shabd in Hindi

नदी का पर्यायवाची शब्द

अगर बात करे नदी का पर्यायवाची शब्द की तो बहुत से शब्द होते है जो की नदी की पर्यायवाची शब्द होते है जैसे की समुद्र, झील, या नदी आदि यह सब नदी का पर्यायवाची शब्द होते है ।

नदी का पर्यायवाची – Paryayvachi of Nadi

शब्दपर्यायवाची
नदीसरिता, तटिनी, वाहिनी, तरंगिणी, निर्झरिणी, शैलजा, जलमाला, नद, शैवालिनी, प्रवाहिनी, तनूजा, स्रोतस्विनी, आपगा, निम्रगा, कूलंकषा, सरि, सारंग, दरिया ।
NadiSarita, Tatini, Vahini, Tarangini, Nirjharini, Shailaja, Jalamala, Nad, Shaivalini, Pahvini, Tanuja, Sourceswini, Aapaga, Nimraga, Coolankasha, Sari, Sarang, Dariya

नदी के पर्यायवाची शब्द निम्नलिखित हैं – Following are the Synonyms of River

नदी के बहुत से पर्यायवाची शब्द है उनमे से कुछ के बारे मे निचे बताया गया है वो आप देख सकते है :-

  • पयस्विनी – Payasvinee
  • प्रवाहिनी – Pravaahinee
  • तरनी – Taranee
  • तटिनी – Tatinee
  • तरंगवती – Tarangavatee
  • तरिणी – Tarinee
  • तटिया – Tatiya
  • स्रोतस्विनी – Srotasvinee
  • सरिता – Sarita
  • सरी – Saree
  • लरमाला – Laramaala
  • लहरी – Laharee
  • निम्नगा – Nimnaga
  • निर्झरणी – Nirjharanee
  • नदिया – Nadiya
  • नद – Nad
  • नाली – Naalee
  • नाला – Naala
  • तरंगिनी – Taranginee
  • अपगा – Apaga
  • द्वीपवती – Dveepavatee
  • जलमाला – Jalamaala
  • शैवालिनी – Shaivaalinee
  • कूलंकषा – Koolankasha
  • जलधारा – Jaladhaara

Nadi Synonyms In English 

नदी को अंग्रेजी भाषा में River कहा जाता है । Nadi के Synonyms निम्नलिखित हैं :– 

  • Estuary
  • Watercourse
  • Stream
  • Rill
  • Creek
  • Tributary
  • Rivulet
  • Flow
  • Effluent
  • Brook
  • Fluvial
  • Current
  • Creek
  • Course
  • River-system
  • Waterway
  • Potamic
  • Branch
  • Estuary
  • Rivulet

ये भी पढ़े :-

NadiGhar
PedBadal

FAQ

Q : पर्यायवाची शब्द कैसे होते हैं ?

Ans : एक ही शब्द के एक से ज्यादा अर्थ निकले उसे पर्यायवाची शब्द कहते है। किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं। पर्यायवाची शब्द समानार्थक शब्द भी होते है ,परंतु भाव में एक-दूसरे से बिलकुल भिन्न होते हैं ।

Q : पर्यायवाची शब्दों की परिभाषा क्या है ?
Betwinner

Ans : पर्यायवाची शब्द उन्हें कहते हैं, जब भिन्न-भिन्न शब्दों का अर्थ समान हो, अर्थात एक ही शब्द के स्थान पर समान अर्थ वाले अलग अलग शब्द प्रयोग किये जा सके।

अंतिम शब्द

उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा की नदी का पर्यायवाची शब्द क्या है और अगर आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और अगर कोई भी आपके मन के सवाल है तो निचे कमेंट कर सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here