badshahcric

DIG Full Form in Hindi — DIG का फुल फॉर्म क्या है ?

हेलो दोस्तों, क्या आप DIG full form के बारे में जानते हैं? क्या आप जानते हैं, DIG क्या होता है? DIG का काम क्या होता है? DIG से संबंधित सभी सवालों के बारे में आज हम आपको Post के माध्यम से जानकारी देंगे। आइए देर न करते हुए, DIG full form के बारे में जानकारी देते हैं।

DIG Full Form in Hindi

DIG की Full Form क्या है?

डीआईजी की फुल फॉर्म आज हम आपको हिंदी तथा इंग्लिश दोनों language मे  बताएंगे। DIG की full form अंग्रेजी भाषा में Depty Inspector General of Police होती है। जिसको को हिंदी भाषा में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस कहा जाता है। Government job की तैयारी करने वाले हर student को DIG की फुल फॉर्म पता होनी चाहिए। DIG full form जानने के बाद आइए जानते हैं, डीआईजी आखिर होता क्या है?

DIG क्या होता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि DIG पुलिस विभाग का बड़ा अधिकारी होता है।DIG post बहुत ही महत्वपूर्ण पोस्ट है। जो कि IPS officer और state police officer को ही पदोन्नति पर मिलती है। DIG अपने क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाने का काम करता है। डीआईजी के बारे में जानने के बाद, आइए जानते हैं कि डीआईजी कैसे बन सकते हैं?

DIG कैसे बने?

 डीआईजी बनने के लिए उम्मीदवार को नीचे गए तरीकों को अपनाना होगा। आइए देखते हैं, वे तरीके जिनसे आप DIG बन सकते हैं।

  •  सबसे पहले उम्मीदवार को educational qualification  को पूरा करना होगा। जिसके बाद ही आप dig post  के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  •  शैक्षिक योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवारों को Union Public Service Commission द्वारा आयोजित हर साल civil service examination को क्वालीफाई करना होगा।
  •   Civil Service exam मे क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को उनकी RANK के अनुसार IPS officer लेना होगा। क्योंकि आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को अच्छी RANK चाहिए होती है।
  •  IPS officer बनने के बाद उमीदवार,को SP बनाया जाएगा। जिसके बाद SP को 20 साल experience करने के बाद DIG बनाया जाएगा।

DIG बनने के लिए Educational Qualification

DIG  बनने के लिए उम्मीदवार को नीचे दी गई educational qualification  को पूरा करना होगा।

  •  किसी मान्यता प्राप्त University या college से स्नातक किया होना चाहिए। स्नातक में आपके कितने percentage मार्क्स हैं, यह जरूरी नहीं है।

DIG बनने के लिए physical qualification

अगर आप डीआईजी बनना चाहते हैं, तो आपको educational qualification के साथ-साथ physical qualification को भी पूरा करना होगा। जिसमें  Male तथा female दोनों के लिए अलग-अलग शारीरिक मापदंड रखे गए हैं।Physical qualification मे उम्मीदवार की hieght, chest, running, इत्यादि चीजें देखी जाती है। जिनको क्वालीफाई करने के बाद ही आपको eligible माना जाता है।

DIG बनने के लिए तैयारी कैसे करें?

डीआईजी बनने के लिए, लाखों उम्मीदवार हर साल तैयारी करते हैं। जिसके लिए वे  UPSC civil service examination का सपना देखते हैं। यह एग्जाम अपने आप में बहुत कठिन है। जिसको crack करने के लिए उम्मीदवार को बहुत ज्यादा मेहनत लगती है। Right strategy  और guidance ही यह exam निकाला जा सकता है।

इसलिए अगर आपको डीआईजी बनना है, तो आप coaching ले सकते हैं। कोचिंग के साथ-साथ अपने नोट्स भी बनाते रहे। इसके अलावा  exam related mock test भी देते रहें।अगर आप यह सब तरीके अपनाते हैं, तो निश्चित तौर पर आप एक दिन डीआईजी जरूर बनेंगे।

Betwinner

ये भी पढ़े:-

EVS का फुल फॉर्मISD Full Form
CGL Full FormLCD की फुल फॉर्म

FAQ

Q : DIG की Full Form क्या है?

Ans : IG की full form अंग्रेजी भाषा में Depty Inspector General of Police होती है। जिसको को हिंदी भाषा में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस कहा जाता है ।

Q : आईजी का फुल फॉर्म क्या है?

Ans : IG का फुल फॉर्म INSPECTOR GENERAL है। एक “Inspector General of Police” पुलिस बल या पुलिस सेवा में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी होता है।

अंतिम शब्द

उम्मीद है की आपको DIG की फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको DIG के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here