IPL 2022 Retentions: यहां जानें किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन,जानें किनकी चमकी किस्मत

IPL 2022 Retentions: इंडियन प्रीमियर लीग-2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी पुरानी टीमों ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है । महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे बड़े नामों को उनकी टीमों ने रिटेन किया है । जबकि राशिद खान, डेविड वॉर्नर, हार्दिक पंड्या, शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया गया है ।

IPL 2022 Retentions

आईपीएल के नए सीजन में कुल 10 टीमों को हिस्सा लेना है, जबकि दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते में मेगा ऑक्शन होगा । ऐसे में कई बड़े नामों की इस बार ऑक्शन में बोली लगनी तय है ।

टीमशेष रकमरिटेन खिलाड़ी
पंजाब किंग्स72 करोड़ रुपये2
सनराइजर्स हैदराबाद68 करोड़ रुपये3
राजस्थान रॉयल्स62 करोड़ रुपये3
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर57 करोड़ रुपये3
चेन्नई सुपर किंग्स48 करोड़ रुपये4
कोलकाता नाइट राइडर्स48 करोड़ रुपये4
मुंबई इंडियंस48 करोड़ रुपये4
दिल्ली कैपटिल्स47.5 करोड़ रुपये4

IPL 2022 Retention- Full list of retained players

चेन्नई सुपर किंग्स- रविंद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये), एमएस धोनी (12 करोड़ रुपये), मोईन अली (8 करोड़ रुपये) और रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये)

चेन्नई सुपर किंग्स

कोलकाता नाइट राइडर्स- आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये, 16 करोड़ पर्स से कटेंगे), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़, 12 करोड़ पर्स से कटेंगे), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये) और सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये)

कोलकाता नाइट राइडर्स

मुंबई इंडियंस-  रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़ रुपये) और कीरन पोलार्ड (6 करोड़ रुपये)

मुंबई इंडियंस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (15 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये) और मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये) और उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये)

सनराइजर्स हैदराबाद

राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (14 करोड़ रुपये), जोस बटलर (10 करोड़ रुपये) और यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रुपये)

राजस्थान रॉयल्स

पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये, 14 करोड़ पर्स से कटेंगे), अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये) 

पंजाब किंग्स

दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (16 करोड़ रुपये), अक्षर पटेल (9 करोड़ रुपये, 12 करोड़ पर्स से कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़ रुपये, 8 करोड़ पर्स से कटेंगे) और एनरिक नॉर्टजे (6.5 करोड़ रुपये)

दिल्ली कैपिटल्स

IPL 2022 Retention- Full list of retained players

नाम टीम नाम पैसे
रोहित शर्मामुंबई इंडियंस16 करोड़
जसप्रीत बुमराहमुंबई इंडियंस12 करोड़
सूर्य कुमार यादवमुंबई इंडियंस08 करोड़
कीरोन पोलार्डमुंबई इंडियंस06 करोड़
रवींद्र जडेजाचेन्नई सुपरकिंग्स 16 करोड़
महेंद्र सिंह धोनीचेन्नई सुपरकिंग्स 12 करोड़
मोईन अलीचेन्नई सुपरकिंग्स 08 करोड़
ऋतुराज गायकवाड़चेन्नई सुपरकिंग्स 06करोड़
विराट कोहलीराॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर15 करोड़
ग्लेन मैक्सवेलराॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर11 करोड़
मोहम्मद सिराजराॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर07 करोड़
आंद्रे रसलकोलकाता नाईट राईडर्स12 करोड़
वरुण चक्रवर्तीकोलकाता नाईट राईडर्स08 करोड़
वेंकटेश अय्यरकोलकाता नाईट राईडर्स08 करोड़
सुनील नरेनकोलकाता नाईट राईडर्स06 करोड़
ऋषभ पंतदिल्ली कैपिटल्स16 करोड़
अक्षर पटेलदिल्ली कैपिटल्स09 करोड़
पृथ्वी शाॅदिल्ली कैपिटल्स7.5 करोड़
एनरिक नाॅर्जेदिल्ली कैपिटल्स6.5 करोड़
केन विलियमसनसनराईजर्स हैदराबाद14  करोड़
उमरान मलिकसनराईजर्स हैदराबाद04 करोड़
अब्दुल समदसनराईजर्स हैदराबाद04 करोड़
संजू सैमसनराजस्थान राॅयल्स14 करोड़
जाॅश बटलरराजस्थान राॅयल्स10 करोड़
यशस्वी जायसवालराजस्थान राॅयल्स04 करोड़
मयंक अग्रवालपंजाब किंग्स14 करोड़
अर्शदीप सिंहपंजाब किंग्स04 करोड़

ये भी पढ़े :-

भाषा के कितने रूप होते हैं ?अमेरिका की राजधानी क्या है ? 
उत्तर प्रदेश की राजधानी क्या है ?Kayar Ka Vilom Shabd

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : आईपीएल 2022 रिटेंशन टाइम ?

Ans : आईपीएल 2022 रिटेंशन 30 नवंबर को रात 09:30 बजे होगा ।

Q : आईपीएल 2022 रिटेंशन कहां देखें ?

Ans : आईपीएल रिटेंशन 2022 समारोह का स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी/1 एचडी हिंदी पर सीधा प्रसारण होगा और आईपीएल रिटेंशन 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर होगी ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here