badshahcric

NEET Full Form in Hindi – NEET की फुल फॉर्म क्या है ?

हेलो दोस्तों, क्या आप NEET  के बारे में जानते हैं? क्या आपने नीट परीक्षा के बारे में सुना है? नीट क्या है?NEET  की फुल फॉर्म क्या है? NEET से संबंधित सारी जानकारी आज हम आपको अपनी पोस्ट के माध्यम से देंगे। आइए देर न करते हुए, NEET से संबंधित पोस्ट की शुरुआत करते है।

NEET Full Form in Hindi

NEET की फुल फॉर्म क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NEET को अंग्रेजी भाषा में National Eligibility cum Entrance Test- NEET बोला जाता है। जिसको हिंदी भाषा में राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा कहां जाता है। Neet की फुल फॉर्म जानने के बाद, आइए नीट क्या है जानते हैं?

Neet क्या है?

Neet Medical College मे प्रवेश लेने हेतु पात्रता परीक्षा है। इसको पास करने के बाद ही  भारत के विभिन्न कॉलेजों मे उम्मीदवारों को medical courses करने की अनुमति मिलती है। नीट की परीक्षा में प्राप्त किए गए स्कोर  से आपको भारत के अच्छे कॉलेज मिलते हैं। अगर आपको  Government College या best medical college चाहिए तो आपको neet परीक्षा में बहुत अच्छा स्कोर करना पड़ेगा।

NEET से संबंधित कॉलेज कौन से हैं?

भारत के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित कॉलेज ही neet परीक्षा को अपने यहां admission का आधार बनाते हैं। जिसमें सरकारी तथा प्राइवेट दोनों college शामिल हैं।

  • ACSR Government Medical College, Nellore
  • AlIMS Mangalgiri
  • Andhra Medical College, Visakhapatnam
  • Government Medical College, Anantapuram
  • Guntur Medical College, Guntur
  • Kurnool Medical College, Kurnool
  • Rajiv Gandhi Institute Of Medical Sciences, Kadapa
  • Rangaraya Medical College, Kakinada
  • RIMS Srikakula
  • RIMS, Ongole
  • Siddartha Medical College, Vijayawada
  • Sri Venkateswara Medical College, Tirupati
  • SVIMS – Sri Padmavathi Medical College for Women, Tirupati

NEET परीक्षा – इसे शुरू क्यों किया गया?

NTA NEET परीक्षा मुख्य रूप से भारत के शीर्ष medical college में मेडिकल और dental college की सीटों को भरने के लिए आयोजित की जाती है। भारत भर के college में उपलब्ध कुल MBBS और BDS सीटों की व्यापक राज्य-वार सूची, श्रेणी, कॉलेज के प्रकार- सरकारी, निजी, केंद्रीय, आदि के आधार पर देखने को मिलते है।

NEET परीक्षा का objective एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में admission प्रक्रिया को व्यवस्थित करना है। इसलिए, पूरे देश में मौजूद कई medical examination को हटाने के लिए NEET examination शुरू की गई थी, जिसमें AIPMT शामिल थी (ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट को CBSE और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (mci ) ने शुरू किया)। इससे पहले, medical students को भारत में विभिन्न medical entrance examination के लिए अलग-अलग form भरने पड़ते थे।

NEET 2022 Eligibility क्या है?

National Eligibility Cum Entrance Test (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) में भाग लेने के लिए निम्न eligibility  पूरी करनी होगी।

  • उम्मीदवार को physics , chemistry , biology / bio technology और अंग्रेजी जैसे विषयों के साथ कम से कम कुल 50% अंक के साथ 12वीं pass होना चाहिए, हर विषय में भी अलग-अलग 50% अंक होने चाहिए।
  • अनुसूचित जाति(sc) / अनुसूचित जनजाति(st) / अन्य पिछड़ा वर्ग(obc ) से संबंधित candidates को थोड़ा लाभ दिया गया है। उनके लिए  परीक्षा में physics , chemistry और biology /bio technology में प्राप्त आवश्यक minimum marks की सीमा 40% रखी गई है।

ये भी पढ़े:-

B. Ed Full FormNCR Meaning in Hindi
LLB Full FormLLM Full Form

FAQ

Q : NEET की फुल फॉर्म क्या है?

Ans : NEET को अंग्रेजी भाषा में National Eligibility cum Entrance Test- NEET बोला जाता है। जिसको हिंदी भाषा में राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा कहां जाता है।

Q : NEET की फीस कितनी होती है?

Ans : NEET की एप्लीकेशन Fees फीस कि बात किया जाए तो जनरल कैटेगरी के लिए 1500 रुपए, ओबीसी (OBC) के लिए 1400 रुपए और SC/ST/PWD के लिए 800 रुपए लगभग है ।

अंतिम शब्द

उम्मीद है की आपको NEET की फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको NEET के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here