आजकल सबके पास अपना bank account होता है। बैंकिंग करते हुए जरूर आपको CIF number की आवश्यकता जरूर पड़ी होगी। क्योंकि यह नंबर Aadhar card number की तरह unique होता है। जिसकी जरूरत Bank मे बहुत ज्यादा होती है।
आइए आज की post मे हम CIF Full Form in Hindi – CIF का फुल फॉर्म क्या है? के बारे में जानने वाले हैं।
CIF Full Form in Hindi
CIF का full form customer information file होता है। इसको हिंदी में ग्राहक सूचना फाइल कहते हैं। इसमें Bank customer की एक electronic या digital file होती है। जोकि बैंक के ग्राहकों की व्यक्तिगत तथा खाता संबंधी जानकारी रखती है।
CIF number कितने digits कहां होता है?
सीआईएफ नंबर वैसे तो 11 नंबरों का होता है। लेकिन आजकल अलग-अलग banks ने अलग अलग कर दिया है। आइए जानते हैं famous banks के CIF नंबरों के बारे में।
- HDFC Bank द्वारा 8 digit का CIF नंबर होता है।
- SBI Bank द्वारा 11 digit का CIF number दिया जाता है।
- Axis Bank द्वारा 4 digit का CIF नंबर अपने ग्राहकों को दिया जाता है।
- जबकि Central Bank of India द्वारा 10 digit का CIF नंबर दिया गया है।
CIF number का प्रयोग क्यों किया जाता है?
CIF number अपने में बहुत खास होता है। सारी बैंकिंग प्रक्रिया इस एक number से जुड़ी होती है। Bank customer की सभी जानकारियां जैसे कि नाम, पता, मोबाइल नंबर, पहचान इत्यादि इसके अंतर्गत होती हैं।
यह मान सकते हैं आप की आपकी KYC इसमें जुड़ी हुई होती है। आपके loan और Demat संबंधी जानकारी भी इस एक नंबर के पास होती है। है ना बहुत खास यह नंबर।
CIF Number को कौन उपयोग करता है?
Bank आपके CIF नंबर का प्रयोग करता है। जब भी आप Bank मे पैसा डालते या निकालते हैं, तो Bank employee आपके सीआईएफ नंबर का प्रयोग करता है। क्योंकि इसमें account holder की सभी जानकारियां मौजूद होती हैं। जैसा कि आपका आधार कार्ड नंबर होता है बिल्कुल वैसा ही CIF नंबर होता है। जोकि unique ID होती है।
हम अपना CIF number कैसे देख सकते हैं?
CIF नंबर देखने के लिए आप नीचे दिए गए विभिन्न तरीके अपना सकते हैं।
- CIF number के लिए आप passbook के पहले पेज को देख सकते हैं। वहां पर आपका सीआईएफ नंबर होता है।
- इसके अलावा आप internet banking के द्वारा भी अपना CIF number search कर सकते हैं।
- साथ ही आजकल cheque book मे भी CIF नंबर दिया जाता है।
- इसके साथ ही आप CIF number के लिए अपनी बैंक शाखा से भी संपर्क कर सकते हैं। वहां पूछने पर आपको जानकारी मिल जाएगी।
- Bank के toll free number पर भी call करके आप अपना सीआईएफ नंबर जान सकते हैं।
CIF short form का अन्य जगह भी प्रयोग किया जाता है।
CIF का फुल फॉर्म ऊपर दी गई जानकारी के अलावा भी, अन्य जगहों पर भी किया जाता है। आइए CIF के अन्य short form को जानते हैं।
- Council of international fellowship
- Common intermediate format
- Cost, insurance and freight
- Canadian Institute of forestry
- Coming into force
- Central issue facility
- Common image format
ये भी पढ़े:-
FAQ
Ans : CIF का अर्थ होता है Customer Information File हिंदी भाषा में इसे “ग्राहक सूचना फ़ाइल” कहते है।
Ans : सीआईएफ नंबर वैसे तो 11 नंबरों का होता है। लेकिन आजकल अलग-अलग banks ने अलग अलग कर दिया है। आइए जानते हैं famous banks के CIF नंबरों के बारे में।
अंतिम शब्द
उम्मीद है की आपको CIF की फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको CIF के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।