MLC का पूरा नाम member of legislative council होता है। जिसको हिंदी में विधान परिषद का सदस्य कहते हैं।
जिस प्रकार केंद्र स्तर पर parliament मे दो सदन होते हैं राज्यसभा और लोकसभा। उसी प्रकार state level पर भी कुछ राज्यों में दो सदन होते हैं विधानसभा और विधान परिषद।
MLC विधान परिषद के सदस्य होते हैं। जिन का चुनाव indirect election के द्वारा होता है। यानी जनता इन्हें vote देकर नहीं चुनती है।
MLC या विधान परिषद सदस्य किसके द्वारा चुना जाता है?
एमएलसी का चुनाव state election commission द्वारा करवाया जाता है। MLC चुनाव मे state assembly members, governor, graduate और teachers शामिल होते हैं।
हालांकि MLC member को 6 साल के लिए चुना जाता है। लेकिन MLC member प्रत्येक 2 साल में एक तिहाई सदस्य सेवानिवृत्त हो जाते हैं। यानी जिन members का कार्यकाल 6 वर्ष पूरा हो जाता है उनको ही सेवानिवृत्त किया जाता है।
MLC member की योग्यताएं
भारतीय संविधान द्वारा MLC member की कुछ आवश्यक योग्यताएं निर्धारित की गई है। जिसके बारे में जानकारी आपको नीचे दी गई है।
- भारत का नागरिक होना चाहिए।
- उम्मीदवार की age कम से कम 30 साल होनी चाहिए।
- Candidate शारीरिक तथा मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए।
- इसके अलावा उम्मीदवार दिवालिया नहीं होना चाहिए।
- साथ ही उम्मीदवार का राज्य की voter list मे नाम होना चाहिए।
- उम्मीदवार यदि state assembly या parliament का सदस्य है तो उसको तुरंत अपने सदस्य के रूप में resign कर देना चाहिए।
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि state assembly की कुल सदस्य संख्या का, एक तिहाई से ज्यादा Legislative Council के सदस्य नहीं हो सकते हैं। जैसे कि मान लो किसी राज्य विधानसभा में total member 60 है, तो 60 का एक तिहाई यानी 20, इससे ज्यादा MLC member नहीं हो सकते हैं।
MLC बनने पर क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
MLC बनने पर आपको 7th pay commission द्वारा निर्धारित monthly salary दी जाती है। इसके अलावा आपको विधायक के रुप में अन्य facilities जैसे की गाड़ी, सुरक्षा, फंड यदि प्रयोग करने का अवसर भी मिलता है।
भारत के किन किन राज्य में MLC है?
वर्तमान की बात की जाए तो, अभी तक भारत में 6 राज्य ऐसे हैं, जिनमे विधान परिषद ( member of legislative council ) मौजूद है। इनमें Uttar Pradesh (u. P.), Bihar, Andhra Pradesh, Karnataka, Telangana तथा Maharashtra शामिल है।
MLC, विधानसभा के लिए सुझाव का काम करता है। हालांकि यह Bill को स्वीकार या अस्वीकार कर सकता है। लेकिन किसी भी bill को पास करने का right एमएलसी के पास नहीं होता है। Bill पास करने का पूरा अधिकार MLA के पास होता है।
MLC के अन्य short form
MLC का इसके अलावा भी संक्षिप्त रूप है। आइए एमएससी के अन्य short form को देखते हैं।
- Myosin light change – medical
- Music learning community – music
- Music leadership and communication – music
- Multiple login checking – networking
- Multiple logical channel – networking
- Multiple level cell – telecom
- Multi level cell – academic science
- Multilevel content – miscellaneous
- Multi line cordless – miscellaneous
- Multi level control – miscellaneous
- Multileaf collimator – computing
- Multilevel concept – miscellaneous
- Multilayer cell – miscellaneous
- Medio legal case – miscellaneous
ये भी पढ़े:-
FAQ
Ans : एमएलसी का पूरा नाम Member of Legislative Council है। जिसे हिंदी में विधान परिषद सदस्य के रूप में जाना जाता है। यह सभी सदस्य विधान सभा में बैठने वाले सदस्य होते है।
Ans : विधानसभा का सदस्य बनने के लिए, व्यक्ति को भारत का नागरिक होना आवश्यक है , वह 25 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो।
अंतिम शब्द
उम्मीद है की आपको MLC की फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको MLC के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।