badshahcric

PhD का फुल फॉर्म क्या है ? — PhD Full Form in Hindi

आपने यह कहते हुए जरूर सुना होगा कि उस व्यक्ति ने PhD किया हुआ है। आप भी सोचते होंगे कि यह PhD आखिर है क्या? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PhD शिक्षा से संबंधित है। इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको आज की पोस्ट में देने वाले हैं। इसलिए आज की पोस्ट बहुत मजेदार होने वाली है।

PhD Full Form in Hindi

आइए देर ना करते हुए, Phd के बारे में जानते हैं।

PhD का फुल फॉर्म क्या है? — PhD full form in Hindi

 Phd को अंग्रेजी में doctor of philosophy बोलते हैं। जबकि हिंदी में पीएचडी को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी कहते हैं। Phd  एक डिग्री है। जो की किसी भी फील्ड में सबसे ऊंची डिग्री मानी जाती है। Phd में विशेष विषय से research किया जाता है। यानी किसी भी सब्जेक्ट PhD होने पर आपको उस सब्जेक्ट का महारथी माना जाता है।

PhD करना क्यों जरूरी है?

 पीएचडी को करना इसलिए बहुत जरूरी है, क्योंकि PhD से विभिन्न विश्वविद्यालयों मे professor नियुक्त किए जाते हैं। जिनके लिए विषय की विशेषज्ञता बहुत जरूरी है। क्योंकि किसी सब्जेक्ट की deep knowledge होना, प्रोफेसर के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए पीएचडी की अनिवार्यता  professor के लिए अनिवार्य होती है। इसी वजह से भारत सरकार तथा विभिन्न राज्य सरकार पीएचडी की डिग्री विभिन्न विश्वविद्यालयों के माध्यम से दिलवाती हैं।

PhD के लिए qualification क्या होनी चाहिए

PhD के लिए आपको नीचे दी गई, योग्यताओं को पूरा करना होगा।

  •  किसी मान्यता प्राप्त University या Institute से master degree किया होना जरूरी है। आप जिस भी सब्जेक्ट से  PhD करना चाहते हैं, आपको उस सब्जेक्ट से ही  master degree किया होना चाहिए।
  •   विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा PhD degree के लिए entrance examination लिया जाता है। उसके बाद ही  PhD मे admission दिया जाता है।
  •  इसके अलावा उम्मीदवार के पास basic computer knowledge भी होनी जरूरी है।

PhD के लिए application fees क्या होगी

 आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विभिन्न विश्वविद्यालय तथा कॉलेज द्वारा PhD की application fees अलग अलग हो सकती है। लेकिन average application fees की बात की जाए तो, 2 लाख से 4 लाख रुपए न्यूनतम हो सकती है।

 हालांकि विभिन्न government या private universities मे फीस को लेकर भिनता देखी जा सकती है। लेकिन इसमें category wise जैसे कि OBC, SC, ST,EWS इत्यादि को लेकर छूट मिलती है।

PhD के लिए course duration क्या है

 पीएचडी के लिए course duration लगभग सभी विश्वविद्यालयों में 5 साल का होता है। हालांकि कुछ विश्वविद्यालयों में इससे ज्यादा भी देखने को मिल सकता है।लेकिन 5 साल से ज्यादा आपको तभी देखने को मिल सकता है जब आप यह तो किसी वर्ष फेल हो जाते हैं। तो आपको  कुछ अतिरिक्त समय दिया जा सकता है। लेकिन 10 साल से ज्यादा आपको समय बिल्कुल नहीं दिया जाएगा। आपको 10 साल के अंदर ही पीएचडी को पूरा करना होगा।

PhD की salary क्या होती है?

Betwinner

पीएचडी क्योंकि group A का पद है। इसलिए इसकी सैलरी gazetted officer लेवल मे आती है। क्योंकि पीएचडी किया हुआ व्यक्ति  assistant professor बन सकता है। इसलिए असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में उसका वेतन Rs. 56,100/- to 1,77,500/- हो सकता है। इसके अलावा सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के बच्चे भी उसको दिए जाते हैं।

ये भी पढ़े:-

HR Full FormCRPF Full Form
RO Full FormMSC Full Form

FAQ

Q : पीएचडी का कोर्स कितने साल का होता है?

Ans : पीएचडी में किसी एक खास विषय पर पढ़ाई की जाती है। पीएचडी की पढ़ाई पूरी होने में लगभग 4 से 5 साल लगता है।

Q : पीएचडी की सैलरी कितनी है?

Ans : पीएचडी करके आप औसतन 5-10 लाख सालाना सैलरी से शुरुआत कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

उम्मीद है की आपको PhD की फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको PhD के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here