badshahcric

PSU Full Form in Hindi – PSU का फुल फॉर्म क्या है?

क्या आप जानना चाहेंगे कि PSU full form क्या है? क्या आपने कभी पीएसयू के बारे में सुना है?  क्या आप भी PSU  मे जाना चाहते हैं? आप विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए PSU से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।

PSU Full Form in Hindi

हेलो दोस्तों, आज की पोस्ट बहुत मजेदार होने वाली है। क्योंकि आज हम  PSU के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आइए सबसे पहले आपको PSU full form की तरफ लेकर चलते हैं।

PSU Full Form in Hindi – PSU का फुल फॉर्म क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PSU को अंग्रेजी भाषा में public sector undertaking बोला जाता है। जिसको हिंदी में सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम कहते हैं। PSU full form जानने के बाद, आइए अब हम आपको PSU kya hai, इसके बारे में जानकारी देते हैं।

 PSU क्या है?

जैसा कि आपको बताया गया है कि PSU यानी public sector undertaking. आप इनको  ऐसी संस्था मान सकते हैं, जोकि  government के अंतर्गत आती हैं। क्योंकि इन संस्थाओं में 51% से ज्यादा हिस्सेदारी government की होती है। Government मे राज्य या केंद्र सरकार आ सकते हैं।

 PSU की स्थापना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

पीएसयू क्योंकि राज्य के स्वामित्व में है, इसलिए इनका  मुख्य उद्देश्य ऐसे कामों को अंजाम देना होता है, जिनमें राष्ट्र का निर्माण हो। साथ ही देश की economy और ज्यादा मजबूत हो। इसलिए इन संस्थाओं को profit हो या ना हो, लेकिन इनका असली मकसद लोगों की सेवा करना होता है।

 PSU मे सरकार की हिस्सेदारी कितनी होती है?

पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग मे सरकार की कम से कम हिस्सेदारी 51% से ज्यादा होती है। बाकी के 49% share private संस्थाओं के लिए खोल दिए जाते हैं । 51% से ज्यादा हिस्सेदारी होने पर सरकार  के पास final decision होता है।  जैसे मान लो कोई संस्था सड़क बनाती है। उसमें  सड़क कितनी बनानी है?कैसे बनानी है? इन सब का final decision सरकार के हाथ में होता है।

 Government PSU मे क्यों 51% हिस्सेदारी रखती है?

सरकार कुछ ऐसे क्षेत्रों में काम करती है, जो कि सामाजिक कल्याण के लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि सरकार का काम social welfare यानी लोगों के लिए बेहतरीन  काम करना है। जिसमें सरकार का कोई  profit का मकसद नहीं होता है। ऐसे में प्राइवेट संस्थाएं profit के बिना ऐसे क्षेत्रों में काम नहीं कर सकती हैं। इसलिए ऐसे क्षेत्रों में government मुख्य भूमिका निभाती है।

 देश के मुख्य PSU कौन-कौन से हैं?

हमारे भारत देश में बहुत सारे पीएसयू मौजूद हैं। जोकि nation building के कामों में लगे हुए हैं। इन्हीं की बदौलत आज भारत आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में अग्रणी है। आइए ऐसे ही important PSU  के बारे में जानते हैं।

  •  Bharat electronics Limited (BEL )
  •  Power Grid Corporation  of India (POWERGRID)
  •  Bharat Petroleum Corporation Limited(BPCL)
  •  Oil India Limited(OIC)
  •  Gas Authority of India Limited(GAIL)
  •  Hindustan Aeronautics Limited(HAL)
  •  Coal India Limited(CIL)
  •  Hindustan Petroleum Corporation Limited(HPCL)
  •  Bharat Sanchar Nigam Limited(BSNL)
  •  Mahanagar Telephone Nigam Limited(MTNL)
  •  Indian Oil Corporation Limited( IOCL)
  •  Bharat Heavy Electricals Limited( BHEL)
  •  Steel Authority of India Limited ( SAIL)
  •  Food Corporation of India ( FCI)
  •  Oil and Natural Gas Corporation( ONGC)
  •  State Bank of India( SBI)
Betwinner

ये भी पढ़े:-

MD Full FormPH Full Form
ECG Full FormLMV Full Form

FAQ

Q : PSU का फुल फॉर्म क्या है?

Ans : PSU को अंग्रेजी भाषा में public sector undertaking बोला जाता है।

Q :  PSU मे सरकार की हिस्सेदारी कितनी होती है?

Ans : पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग मे सरकार की कम से कम हिस्सेदारी 51% से ज्यादा होती है। बाकी के 49% share private संस्थाओं के लिए खोल दिए जाते हैं ।

अंतिम शब्द

उम्मीद है की आपको PSU की फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको PSU के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here