हेलो दोस्तों, क्या बीटीसी के बारे में जानते हैं? बीटीसी क्या होता है? BTC किसे कहा जाता है? बीटीसी की फुल फॉर्म क्या है? बीटीसी किसे करना चाहिए? बीटीसी करने का क्या लाभ है? BTC से संबंधित सभी प्रश्नों की जानकारी आज आपको हमारी पोस्ट से मिलेगी। चलिए देर ना करते हुए बीटीसी की फुल फॉर्म के बारे में जानते हैं।
BTC full form क्या है?
बीटीसी को अंग्रेजी भाषा में Basic Training Certificate बोलते हैं। जिसको हिंदी भाषा में बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कहते हैं। बीटीसी की फुल फॉर्म जानने के बाद आइए जानते हैं कि बीटीसी क्या होता है?
BTC क्या होता है?
Primary teacher बनने के लिए यह एक अनिवार्य सर्टिफिकेट है। BTC certificate पहली से लेकर पांचवी तक की क्लास के बच्चों के लिए पढ़ाने हेतु एक योग्यता का पैमाना है। आपने अक्सर प्राथमिक विद्यालय अपने आसपास देखे होंगे। इन प्राथमिक विद्यालयों में teacher BTC certificate वाले ही होते हैं। जो की पहली से लेकर पांचवी तक की क्लास वाले बच्चों को पढ़ाते हैं। बीटीसी के बारे में जानने के बाद आप जानते हैं कि बीटीसी कैसे कर सकते हैं।
BTC करने के लिए योग्यता क्या है?
बीटीसी करने के लिए उम्मीदवार को नीचे दी गई योग्यता को पूरा करना चाहिए।
- BTC मे admission लेने से पहले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी चाहिए।
- आप किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री कर सकते हैं। लेकिन ग्रेजुएशन डिग्री में आपके न्यूनतम 50% होने आवश्यक है।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए graduation degree मे न्यूनतम 5% की छूट दी गई है।
BTC eligibility पूरी करने के बाद उम्मीदवार को कैसे बीटीसी में एडमिशन मिल सकता है आइए उस बारे में जानते हैं।
BTC मे admission कैसे लें?
हमारे देश में बीटीसी करने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं। या तो आप private Institute से कर सकते हैं या आप government institute से कर सकते हैं। Government institute से btc करने का लाभ यह है कि आपको कम फीस देनी पड़ेगी। हालांकि गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट से बीटीसी करने पर आपको entrance examination भी देना होगा।
जबकि private Institute से बीटीसी करने के लिए उम्मीदवार को सीधा डायरेक्ट एडमिशन मिल जाएगा। लेकिन ऐसे इंस्टिट्यूट में फीस बहुत ज्यादा होती है।
BTC कहां से कर सकते हैं?
आप बीटीसी कई सारे कॉलेजों मे से कर सकते हैं। चलिए हम आपको best BTC college के बारे में बताते हैं।
- University of Delhi
- Ahmedabad University
- Bombay University
- Amethi University
- CCS University
- Ambedkar University
- MDU University
- Kurukshetra University
- Lucknow University
- Gorakhpur University
- SunRise University
- Bhopal University
- Indore University
BTC करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए
बीटीसी करने से पहले उम्मीदवार को नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट को पूरा करना चाहिए। तभी आप btc में एडमिशन ले सकते हैं। अगर आपने अभी तक इन डाक्यूमेंट्स को नहीं बनवाए हैं तो आप इन documents को बनवा लीजिए।
- Aadhar card
- PAN card
- Voter ID
- Birth certificate
- All educational certificate and marksheet
- Caste certificate
- Domicile certificate
- Address proof
- Passport size photograph
- Signature
- Mobile number
- Declaration form
ये भी पढ़े:-
FAQ
Ans : बीटीसी को अंग्रेजी भाषा में Basic Training Certificate बोलते हैं। जिसको हिंदी भाषा में बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कहते हैं।
Ans : बीटीसी कोर्स भी 2 वर्ष का होता है। इस कोर्स को ऐसे छात्र जो सरकारी प्राइमरी स्कूल में अध्यापक बनना चाहते हैं वह करते हैं।
अंतिम शब्द
उम्मीद है की आपको BTC की फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको BTC के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।