हेलो दोस्तों,आज की पोस्ट में हम B.Com के बारे में बात करने वाले हैं। बीकॉम क्या होता है? बीकॉम की फुल फॉर्म क्या होती है? बीकॉम क्यों करना चाहिए?ऐसे ही B.Com से संबंधित सारी जानकारी आज हम आपको बताएंगे।
जिससे आपको B.Com के बारे में कोई भी query नहीं रहेगी। चलिए देर ना करते हुए, B.Com related post की शुरुआत करते हैं।
B.Com की फुल फॉर्म क्या है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि B.Com को अंग्रेजी भाषा में Bachelor of Commerce बोला जाता है। जिसे हिंदी में वाणिज्य में स्नातक बोलते हैं। यह कोर्स graduation level का है। जिसकी अवधि लगभग 3 साल होती है।
किसे करना चाहिए बीकॉम कोर्स
आप यह सोच रहे होंगे, कि B.Com course क्यों करना चाहिए? अगर आप 12वीं की कक्षा पास कर चुके हैं और graduation मे admission लेना चाहते हैं। तो आपके मन में बहुत दुविधा होगी कि graduation field मे क्या चुना जाय।
हालांकि यह आपकी interest पर निर्भर करता है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपका interest commerce subject मे है। तो आपको बीकॉम करना चाहिए। क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आप private job या government job आसानी से कर सकते हैं।
B.Com मे क्या सीखते हैं?
क्योंकि बी कॉम कॉमर्स सब्जेक्ट से संबंधित है, इसलिए इसमें tax system, account system, GST, calculation इत्यादि सीखते हैं। जिससे आप जिस भी संस्था में जाते हैं, तो वहां पर accountant के रूप में अच्छे से काम कर सके।
B.Com course कितने वर्ष का होता है?
बीकॉम कोर्स सामान्यता 3 वर्ष का होता है। जिसको आप intermediate पास करने के बाद कर सकते हैं। आप चाहे तो private या गवर्नमेंट college से बीकॉम कर सकते हैं।
B.Com करने की क्या eligibility है?
बीकॉम करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं कक्षा में पास होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा 12वीं कक्षा में minimum 50% मार्क्स लाने भी अनिवार्य हैं। तभी आपको admission दिया जा सकता है। हालांकि reserve category के उम्मीदवारों के लिए 5% की छूट सरकार द्वारा दी गई है।
B.Com मे admission कैसे मिलेगा?
उम्मीदवारों को B.Com मे आवेदन करने के लिए दो विकल्प मिलते हैं।
- Direct admission : बहुत सी private universities बीकॉम कोर्स के लिए डायरेक्ट एडमिशन दे देती हैं। लेकिन ऐसी यूनिवर्सिटी में B.Com course fee बहुत ज्यादा होती है। जैसे Lovely Professional University Punjab, Thapar University Punjab इत्यादि।
- Entrance examination: देश और राज्य की Government Universities बीकॉम कोर्स में एडमिशन के लिए entrance test लेती हैं। जिसमें पास होने के बाद ही आपको B.Com course मे एडमिशन मिलता है। जैसे कि Delhi University, Chaudhari Charan Singh University, MDU Rohtak University, Lucknow University इत्यादि।
BCom course fees कितनी होती है?
बीकॉम कोर्स फीस आपके college या University पर निर्भर करती है। अगर आपका कॉलेज सरकारी है, तो आपकी पूरी B.Com ₹10000 में हो जाएगी। लेकिन यदि आपका कॉलेज प्राइवेट है, तो आपकी B.Com 1 लाख रूपये तक हो सकती है।
B.Com करने के बाद career opportunity
बीकॉम करने के बाद उम्मीदवार के पास बहुत सारे करियर विकल्प खुल जाते हैं। आप आगे अपनी studyजारी कर सकते हैं। अन्यथा B.Com करने के बाद आप जॉब भी कर सकते हैं। जिसमें government sector तथा private sector दोनों शामिल है।
ये भी पढ़े:-
FAQ
Ans : बीकॉम 3 वर्ष का होता है और इन 3 वर्ष में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं।
Ans : B.Com को अंग्रेजी भाषा में Bachelor of Commerce बोला जाता है। जिसे हिंदी में वाणिज्य में स्नातक बोलते हैं।
अंतिम शब्द
उम्मीद है की आपको B.Com की फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको B.Com के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।