हेलो दोस्तों, क्या आपने कभी cat के बारे में सुना है? यह कैट बिल्ली नहीं है? बल्कि कैट एक परीक्षा है। जिसको कॉर्पोरेट जगत से जोड़कर देखा जाता है। क्या आपने cat full form के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो चिंता मत कीजिए आज हम आपको cat full form, cat किसे कहते हैं? कैट परीक्षा कब आयोजित होती है? इत्यादि के बारे में आज की पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं। आइये देर ना करते हुए cat full form के बारे में जानते हैं।
Cat की फुल फॉर्म क्या है ?
अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं। तो आपको कैट की फुल फॉर्म के बारे में जरूर पता होना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Cat को अंग्रेजी भाषा में common admission test बोला जाता है। जिसको हिंदी भाषा में कॉमन एडमिशन टेस्ट ही बोला जाता है। कैट की फुल फॉर्म जानने के बाद आइए चलते हैं ,cat आखिर होता क्या है?
Cat किसे कहते हैं?
कैट एक CBT mode वाली परीक्षा होती है। जिसको हर साल भारतीय प्रबंधन संस्थान( Indian Institute of Management) द्वारा करवाया जाता है। जो कि काफी कठिन परीक्षा मानी जाती है। इसको क्वालीफाई करने के बाद, आप देश के प्रतिष्ठित IIM से MBA करते हैं। जिससे आपका उज्जवल भविष्य हो सकता है।
Cat के लिए पात्रता क्या है?
कैट परीक्षा के लिए हम इतवार को graduation degree मे न्यूनतम 50% अंक होने जरूरी है। तभी आप कैट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। कैट परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को cat educational qualification के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
Cat का exam pattern क्या है?
कैट परीक्षा में टोटल 100 नंबरों की परीक्षा होती है। जिसमें कुछ वस्तुनिष्ठ प्रश्न तथा अन्य लिखित question होते हैं। जिसके अंतर्गत mathematics मे 28 अंक, reasoning मे 44 question तथा data interpretation and logical reasoning से प्रश्न पूछे जाते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न की जानकारी मिलने के बाद, cat preparation के लिए अच्छी strategy बनाने में कामयाब होंगे।
Cat परीक्षा की पढ़ाई कैसे करें?
अगर आप cat की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपको निरंतर पढ़ाई करनी होगी। जिसके लिए आपको daily time table follow करना होगा। इसके अलावा काफी अच्छा स्कोर करने के लिए आपको smart study और focus की भी बहुत जरूरत है। Cat परीक्षा में छात्रों से व्यवहारिक ज्ञान की अपेक्षा रखी जाती है। पढ़ाई से ज्यादा महत्वपूर्ण cat परीक्षा में concept की समझ जरूरी है। इस परीक्षा में multiple choice question के साथ-साथ numerical क्वेश्चन भी आएंगे।
उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा practice करना चाहिए। वह बोलते हैं ना practice made man perfect. जिसमें cat previous year question paper काफी ज्यादा सहायता दे सकते हैं। क्योंकि गहन अभ्यास के द्वारा ही आप cat परीक्षा के अंदर का माहौल प्राप्त कर पाएंगे। जिससे समय के अंदर cat पेपर हल करने की आपकी क्षमता का विकास कर सकते हैं।
Cat करने के बाद job opportunity क्या है?
Cat करने के बाद आपके लिए बहुत सारे अवसर मिल जाते हैं। आप चाहे तो अपने जूनियर को cat preparation के लिए पढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आप MBA के रूप में भी businessman quality ला सकता है।
आप चाहे तो cat करने के बाद आगे के लिए भी पढ़ाई कर सकते हैं। जिसमें आप business studies विषय से PHD या एमफिल भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:-
FAQ
Ans: Cat को अंग्रेजी भाषा में common admission test बोला जाता है। जिसको हिंदी भाषा में कॉमन एडमिशन टेस्ट ही बोला जाता है।
Ans : कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) भारत में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) द्वारा आयोजित की जाने वाली सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो उम्मीदवारों को शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश की अनुमति देती है।
अंतिम शब्द
उम्मीद है की आपको CAT की फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको CAT के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।