हेलो दोस्तों, क्या आप CCC के बारे में जानते हैं? नहीं जानते, तो कोई बात नहीं है। आज की पोस्ट में हम CCC के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं। जिसके बाद आपकी सारी information CCC को लेकर समाप्त हो जाएगी। आइए देर ना करते हुए Post की शुरुआत करते हैं।
सीसीसी CCC की फुल फॉर्म क्या है?
अंग्रेजी भाषा में CCC की फुल फॉर्म course on computer कांसेप्ट concept है। जिसको हिंदी भाषा में कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट बोला जाता है। यानी यह कोर्स computer के concept पर आधारित है। इस कोर्स के द्वारा लोगों के अंदर computer और information technology की समझ विकसित होती है। लोगो कंप्यूटर से संबंधित बुनियादी ज्ञान हो पाता है।
CCC करने का उद्देश्य क्या है?
सीसीसी कोर्स करने का मुख्य उद्देश्य लोगों में digital literacy को बढ़ावा देना है। लोग कंप्यूटर के बारे में जाने, उसको समझें तथा अपनी Day to Day life से जोड़ें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CCC कोर्स हर साल विभिन्न यूनिवर्सिटी और संस्थाएं करवाती हैं। लेकिन NIELIT द्वारा करवाए जाने वाला CCC कोर्स की मान्यता काफी ज्यादा होती है। क्योंकि यह government recognised Institute द्वारा करवाया जाता है।
CCC के लिए अनिवार्य योग्यता क्या है?
सीसीसी कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दी गई qualification को पूरा करना होता है।
- उम्मीदवार के द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त board या University द्वारा 12वीं या इसके समकक्ष क्लास पास होनी आवश्यक है।
- इसके अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए।
CCC मे admission कैसे ले सकते हैं?
CCC मे एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को सरकार द्वारा online platform की सहूलियत दी गई है। जिसके जरिए कोई भी उम्मीदवार NIELIT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर online admission आसानी से ले सकता है। इसके लिए उम्मीदवारों को नीचे दी गई process को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले उम्मीदवार को NIELIT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां होम पेज पर आपको student corner मे apply online form for CCC पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको अपनी सभी जानकारियां जैसे कि name, father’s name, mother’s name,address,gender, qualification इत्यादि को सही सही भरना होगा।
- सभी जानकारियां सही-सही भरने के बाद उम्मीदवार को CCC से संबंधित कॉलेज अपने जिले के अनुसार चुनना होगा। जहां पर उनका यह कोर्स करवाया जाएगा। साथ ही इसी center पर आपकी परीक्षा भी होगी।
- Centre select करने के बाद उम्मीदवार को CCC के लिए आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से ही भरना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि online payment मे net banking, debit card, credit card, upi, Google pay इत्यादि का उपयोग किया जा सकता है।
- ये सभी जानकारी भरने के बाद उम्मीदवार को submit button पर click करके अपने फॉर्म को जमा करना होगा। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इसकी receipt प्रिंट आउट करवा ले। ताकि future purpose के लिए उपयोगी साबित हो।
- इस प्रकार आप अपना CCC मे admissionआसानी से कर सकते हैं।
CCC की परीक्षा कब होगी?
सीसीसी की परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है। जिसमें उम्मीदवार अगर यह परीक्षा pass नहीं कर पाता है, तो उम्मीदवार के पास option रहता है कि वह अगली बार परीक्षा दे सके। जिसमें उम्मीदवार से कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है।
ये भी पढ़े:-
FAQ
Ans : अंग्रेजी भाषा में CCC की फुल फॉर्म course on computer कांसेप्ट concept है। जिसको हिंदी भाषा में कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट बोला जाता है।
Ans : सीसीसी में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम कितने अंकों की आवश्यकता है? उत्तर 15 50% अंक न्यूनतम आवश्यक अंक हैं।
अंतिम शब्द
उम्मीद है की आपको CCC की फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको CCC के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।