badshahcric

मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू की जीवनी | Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi

Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi: इस साल यानी 2021 की 70 वां  मिस यूनिवर्स प्रेजेंट इजरायल में आयोजित किया गया था और इस बार फिर से भारत से ही यह खिताब जीता है। इस साल यह खिताब मिला हरनज़ संधू को जो कि भारत के चंडीगढ़ के रहनेवाले है। 

Harnaaz Kaur Sandhu
Harnaaz Kaur Sandhu

वर्ष 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने बहुत अच्छा प्रदर्शन कर यह खिताब अपने नाम किया था और आपको बता दें कि उसके बाद वर्ष 2000 में भारत से अभिनेत्री लारा दत्ता ने भी इस खिताब को जीता है और भारत का नाम रोशन किया है। ऐसी ही एक प्रभावशाली और टैलेंटेड महिला ने 21 सालों बाद मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है ।  

हरनाज़ कौर संधू का जीवन परिचय -Harnaaz Sandhu Biography in Hindi

नाम (Name)हरनाज़ संधू
पूरा नाम (Full Name )हरनाज़ कौर संधू
प्रसिद्दि (famous For )मिस यूनिवर्स बनने वाली तीसरी भारतीय
टाइटल (Titles )फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019
मिस दिवा 2021 विजेता मिस दिवा यूनिवर्स
मिस यूनिवर्स 2021
जन्म तारीख (Date of birth)3 मार्च 2000
उम्र( Age)21 साल (साल 2021 )
जन्म स्थान (Place of born )चंडीगढ़, भारत
गृहनगर (Hometown)चंडीगढ़, भारत
शिक्षा (Education )सूचना प्रौद्योगिकी स्नातक
स्कूल (School )शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़
विश्व विद्यालय (University )गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़
राशि (Zodiac Sign)वृषभ राशि
लंबाई (Height)5 फीट 9 इंच
वजन (Weight )50 किग्रा
आँखों का रंग (Eye Color)भूरा
बालो का रंग( Hair Color)भूरा
धर्म (Religion)सिख धर्म
नागरिकता(Nationality)भारतीय
पेशा (Occupation)मॉडल
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)  आविवाहित

हरनाज़ संधू कौन है -Who is Harnaaz Sandhu

हरनाज़ कौर संधू (जन्म 3 मार्च 2000) एक भारतीय मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर हैं, जिन्हें मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया गया था । संधू को पहले मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया गया था , और वह मिस यूनिवर्स जीतने वाली भारत की तीसरी खिलाड़ी हैं।

संधू को 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब के रूप में भी ताज पहनाया गया था , और फेमिना मिस इंडिया 2019 में सेमीफाइनलिस्ट के रूप में रखा गया था ।

हरनाज़ संधू का प्रारंभिक जीवन – Early Life of Harnaaz Sandhu

हरनाज़ संधू का जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले के कोहली गांव में , बटाला शहर के करीब , माता-पिता प्रीतमपाल सिंह संधू और रवींद्र कौर संधू के घर हुआ था।उ सके पिता एक रियाल्टार हैं और उसकी माँ एक स्त्री रोग विशेषज्ञ है, जबकि उसका एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम हरनूर है। संधू का पालन-पोषण एक सिख परिवार में हुआ, जबकि उनके पिता जाट मूल के हैं।

हरनाज़ संधू की शिक्षा -Harnaaz Sandhu Education

हरनाज की प्रारंभिक शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से हुई और उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स चंडीगढ़ से पूर्ण की वर्तमान में भी हरनाज मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA) की डिग्री पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन तक के तहत कर रही है ।

हरनाज़ संधू के माता-पिता – Harnaaz Sandhu’s parents

हरनाज कौर की मां रविंदर संधू पेशे से डॉक्टर हैं। वह सोहाना अस्पताल में एसएमओ सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। पीएस संधू रियल एस्टेट के कारोबार में हैं ।

हरनाज़ संधू की उपाधियां – Titles of Harnaaz Sandhu

  • Miss Chandigarh (2017)
  • Times Fresh Face Miss Chandigarh (2017)
  • Miss Emerging Star India (2018)
  • Femina Miss India (2019)
  • Miss Diva Universe (2021)
  • Miss Universe (2021)

हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स पेजेंट – Harnaaz Sandhu Miss Universe Pageant 2021

भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2021 का खिताब जीता है। उन्हें मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया था। आपको बता दें कि भारत से दीया मिर्जा और उर्वशी रौतेला भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनीं जिसमें उर्वशी रौतेला ने भी इस प्रतियोगिता को जज किया ।

हरनाज़ संधू की कुल सम्पति -Harnaaz Sandhu net worth

Betwinner

बहुत से लोग येसे है जो हरनाज़ संधू की कुल सम्पति के बारे में जानना चाहते है तो उन सभी लोगो को मैं बता दू की इस समय इन्टरनेट पर हरनाज़ संधू की कुल सम्पति के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और जब भी कोई जानकारी मिलती है तो उसको इस पोस्ट पर अपडेट कर दिया जायगा ।

ये भी पढ़े:-

हरनाज़ संधू के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : हरनाज़ संधू कौन है ?

Ans : मिस यूनिवर्स 2021

Q : हरनाज़ संधू इतनी चर्चा में क्यों है ?

Ans : हरनाज़ संधू साल 2021 में मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत की तरफ से हिस्सा ले रही है ।

Q : हरनाज़ संधू की उम्र कितनी है ?

Ans : हरनाज़ संधू की उम्र 21 साल है।

Q : हरनाज़ संधू का जन्म कब हुआ ?

Ans : 3 मार्च 2000

Q : हरनाज़ संधू कहां से हैं ?

Ans : हरनाज़ संधू चंडीगढ़, पंजाब से है।

Q : हरनाज़ संधू हाइट कितनी है ?

Ans : 5 फीट 9 इंच

Q : हरनाज़ संधू का धर्म कौन सा है ?

Ans : सिख धर्म

Q : हरनाज़ संधू ने किन फिल्मों में काम किया है?

Ans : हरनाज संधू ने दो फिल्मो ‘यारा दिया पु बरन‘ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ जैसी फिल्मों में काम किया है ।

मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू की जीवनी | Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi – Video

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here