badshahcric

JEE Full Form in Hindi – JEE का फुल फॉर्म क्या है?

JEE के बारे में तो अक्सर आपने सुना ही होगा। क्योंकि इसके बारे में NEWS मे आता रहता है। आज की पोस्ट में आप JEE के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेंगे। आपको यह तो पता ही होगा कि JEE एक परीक्षा होती है।

JEE Full Form in Hindi

इसकी भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बहुत मान्यता है। JEE exam all India level पर होता है। आइए JEE के बारे में विस्तार से जानकारी पोस्ट के माध्यम से जानते हैं।

JEE Full Form in Hindi – JEE का फुल फॉर्म क्या है?

JEE का पूरा नाम joint entrance examination है। जिसको हिंदी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा कहते हैं। इस परीक्षा के जरिए BTech, B Pharma, B architecture इत्यादि कोर्स में top college मे admission लिया जाता है।

IIT,NIT,BITS पिलानी जैसे तमाम प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट JEE score के आधार पर admission देते हैं। 12वीं करने के बाद आजकल छात्रों में  JEE की तैयारी करने का बहुत craze है।

 आपकी जानकारी के लिए बता दें कि JEE की परीक्षा National testing agency( NTA ) करवाती है।

JEE Eligibility क्या है?

JEE के लिए योग्यता National testing agency द्वारा इस प्रकार रखी गई है।

  •  उम्मीदवार के द्वारा किसी मान्यता प्राप्त board या Institute से 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण की हुई हो। इसके साथ ही  UR category के उम्मीदवार को 12 वी की कक्षा में 75% तथा अन्य आरक्षित उम्मीदवार को 60% लाने पर ही आवेदन करने का मौका दिया जाएगा।

JEE  के लिए आयु सीमा

 संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE ) मे आवेदन के लिए कोई भी आयु सीमा का प्रावधान नहीं किया गया है। यानी आप अगर  eligibility condition पूरा करते हैं, तो आप आवेदन कर सकते हैं।

JEE के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

 संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। हालांकि आवेदन शुल्क  online transaction के जरिए ही किया जाएगा।

JEE मे आवेदन कैसे करें?

Betwinner

JEE मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्न लिखित steps को follow करना होगा।जिसके बाद आप आसानी से आवेदन कर सकते है। आइये आवेदन की प्रक्रिया को जानते है।

  • सबसे पहले JEE की official website पर जाना होगा। वंहा पर JEE Online Application form Apply Here पर click करना होगा।
  • Application form खुलने के बाद उसमे मांगी गयी सभी जानकारी भरे। ध्यान रहे सारी जानकारी सही सही होनी चाहिए।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करे। ध्यान रहे आवेदन शुल्क online ही भरा जायेगा। आवेदन शुल्क जमा होने के बाद अपने documents upload करने होंगे।
  • इसके साथ ही signatures और recent passport size photographs भी अपलोड करने होंगे।
  • यह सब हो जाने के बाद आप सबमिट बटन पर click करके JEE Application Form आसानी से भर पायेंगे।

JEE के लिए परीक्षा कब आयोजित होती है?

संयुक्त प्रवेश परीक्षा हर साल आयोजित होती है। आवेदन करने के बाद, उमीदवारों को 2 months का समय मिलता है। उसके बाद कभी भी आपका exam करवाया जा सकता है।इसलिए उमीदवारों को तैयारी करते रहना चाहिए।

ये भी पढ़े:-

CIF Full FormCCE Full Form
IC Full FormRAM Full Form

FAQ

Q : JEE का फुल फॉर्म क्या है?

Ans : JEE का पूरा नाम joint entrance examination है। जिसको हिंदी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा कहते हैं।

Q : JEE  के लिए आयु सीमा क्या है ?

Ans :  संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE ) मे आवेदन के लिए कोई भी आयु सीमा का प्रावधान नहीं किया गया है। यानी आप अगर  eligibility condition पूरा करते हैं, तो आप आवेदन कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

उम्मीद है की आपको JEE की फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको JEE के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here