badshahcric

LDC, UDC Full Form in Hindi – एलडीसी, यूडीसी का फुल फॉर्म क्या है ?

आपने सरकारी विभागों में LDC, UDC  के बारे में तो जरूर सुना होगा। बहुत से उम्मीदवार तो इनकी तैयारी भी करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  LDC, UDC clerk post होती है। इनकी पूरी जानकारी आज हम आपको post मे देने वाले हैं।

LDC, UDC Full Form in Hindi

 जब भी आपके सामने  LDC, UDC आता है तो आप भी सोचते होंगे कि यह क्या होता है। कभी ना कभी आपने भी गूगल सर्च जरूर किया होगा। लेकिन सही जानकारी आज आपको हमारी पोस्ट से मिलेगी। चलिए देर न करते हुए पोस्ट की शुरुआत करते हैं।

LDC, UDC Full Form in Hindi – एलडीसी, यूडीसी का फुल फॉर्म

 LDC को अंग्रेजी में lower division clerk तथा UDC को अंग्रेजी में upper division clerk कहते हैं। जबकि हिंदी में  LDC को लोअर डिवीजन क्लर्क तथा UDC को अप्पर डिविजन क्लर्क बोलते हैं। यह भारत सरकार तथा राज्य सरकार के सरकारी विभागों में clerk होते हैं। यही विभाग का सारा काम करते हैं। लोअर डिविजन क्लर्क  का प्रमोशन अप्पर डिविजन क्लर्क में होता है। जब भी आप की नियुक्ति होती है, तो आपको सबसे पहले लोअर डिवीजन क्लर्क ही बनाया जाता है। उसके बाद कुछ सालों में प्रमोशन करने के बाद upper division clerk  की पोस्ट मिलती है।

LDC,UDC के लिए educational qualification क्या है

 लोअर डिविजन क्लर्क और अपर डिवीजन क्लर्क मे चयन के लिए उम्मीदवारों के पास नीचे दी गई योग्यता होनी जरूरी है।

  •  लोअर डिविजन क्लर्क के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त board या Institute से 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए। साथ ही  computer basic knowledge की भी अनिवार्यता होती है। क्योंकि आजकल सारा काम  कंप्यूटर पर होने लगा है।
  •  अपर डिवीजन कलर के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम किसी मान्यता प्राप्त University या Institute से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान होना भी बहुत जरूरी है। मुख्य रूप से उम्मीदवार को Microsoft Word, Microsoft Excel, Microsoft PowerPoint इत्यादि आना चाहिए।
  •  इसके अलावा LDC, UDC के लिए valid computer certificate भी होना जरूरी है।

LDC, UDC मे age limit क्या मांगी जाती है?

 लोअर डिवीजन क्लर्क तथा अपर डिवीजन क्लर्क के लिए minimum age limit 18 से 25 वर्ष मांगी जाती है। इसके अलावा  reserve category के उम्मीदवारों के लिए Age relaxation भी दिया जाता है। इसलिए  vacancy notification मे इस बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है।

LDC, UDC मे selection process क्या है?

 Lower division clerk और upper division clerk मे चयन के लिए उम्मीदवारों को भर्ती बोर्ड द्वारा दी गई परीक्षा को पास करना होता है। जो की वैकेंसी के नोटिफिकेशन में साफ-साफ दिया होता है। हालांकि सबसे पहले  उम्मीदवारों का written test होता है। लिखित परीक्षा में qualify उम्मीदवारों को ही next step typingके लिए बुलाया जाता है। जो भी उम्मीदवार typing test clear कर लेते हैं, उनको  medical test और document verification के लिए बुलाया जाता है।

 सभी चरणों को qualify करने के बाद ही उम्मीदवारों को LDC, UDC के लिए चयनित किया जाता है। हालांकि नियुक्ति से पहले उम्मीदवारों को ट्रेनिंग की प्रक्रिया से भी गुजरना होता है।

 LDC, UDC की सैलरी क्या होती है?

एलडीसी तथा यूडीसी कर्मचारियों की सैलरी 7th pay commission के अनुसार निर्धारित की जाती है। इस हिसाब से विभिन्न राज्य सरकारों और केंद्र सरकार द्वारा pay level के हिसाब से salary दी जाती है। इसलिए LDC को हर महीने ₹30000 तथा UDC को हर महीने ₹40000 सैलरी मिलती है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते, मेडिकल सुविधा इत्यादि भी सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को  दी जाती है।

Betwinner

ये भी पढ़े:-

MS Full FormM.Com Full Form
NCERT Full FormPOLICE Full Form

FAQ

Q : UDC की Full Form क्या होती है ?

Ans : UDC की Full Form होती है Upper Division Clerk UDC को हिन्दी में “अपर श्रेणी लिपिक” भी कहा जाता है।

Q : LDC की फुल-फॉर्म क्या होती है ?

Ans : LDC की फुल-फॉर्म होती है Lower Division Clerk जिसे हिन्दी में “अवर श्रेणी लिपिक” भी कहा जाता है।

अंतिम शब्द

उम्मीद है की आपको  LDC, UDC की फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको  LDC, UDC के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here