badshahcric

NSS Full Form in Hindi – NSS का फुल फॉर्म क्या है ?

ज्यादातर लोगों को NSS के बारे में मालूम होता है। अगर आप NSS के बारे में नहीं जानते हैं, तो चिंता मत कीजिए। आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। क्योंकि आज हम आपको  NSS के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए जानते हैं, एनएसएस क्या है?

NSS Full Form in Hindi

NSS Full Form in Hindi – NSS का फुल फॉर्म क्या है ?

NSS को अंग्रेजी में national service scheme बोला जाता है। जिसको हिंदी में राष्ट्रीय सेवा योजना कहा जाता है। आसान भाषा में समझा जाए  तो NSS, भारत सरकार के युवा मामले और खेल विभाग के द्वारा शुरू की गई एक scheme है। जिसकी शुरुआत 24 सितंबर 1969 मे केंद्र सरकार द्वारा की गई थी।

हालांकि इसकी स्थापना का उद्देश्य society के साथ मिलकर social work करना होता है। यानी समाज की छोटी से लेकर बड़ी problems, इसके द्वारा समझी और  solve की जाती है।

क्योंकि यह स्कीम student को अपने समाज से जोड़ती है। जिससे  विद्यार्थी education के साथ-साथ अपने समाज से जुड़ सके।समाज की परेशानिओं को समझ सके क्यूंकि हमारे बच्चे ही हमारा future है।

NSS का MOTIVE (उद्देश्य )क्या है?

NSS के बहुत सारे उद्देश्य हैं। जिसके लिए इसकी स्थापना की गई है। आइए  इन सभी objectives को देखते हैं।

  •  एनएसएस, क्योंकि समाज के साथ मिलकर काम करता है, इसलिए  social problem जैसे कि unemployment ( बेरोजगारी ), literacy( साक्षरता),  environment conservation( पर्यावरण संरक्षण ), health related issues  ( स्वास्थ्य संबंधित मुद्दे ), emergencies  situation( विभिन्न आपातकालीन समस्याएं ), natural hazard  ( प्राकृतिक आपदाएं) को ना केवल समझने का प्रयत्न करते हैं, बल्कि solution related approach  भी रखते हैं।
  •  समाज हम सब के आपसी सहयोग से ही बना है। समाज की problems सभी के लिए जरूरी हैं, क्योंकि सबका हित साझा है। लोगों में awareness ( जागरूकता ) फैलाना NSS का मुख्य काम है। सबसे पहले एनएसएस के सदस्य लोगों की समस्याओं से रूबरू होते हैं। फिर लोगों के साथ मिलकर, उस समस्या का सबसे उपयोगी हल निकालते हैं।

NSS मे join कैसे करते हैं?

आप अपने स्कूल या कॉलेज के जरिए NSS JOIN कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने  School या college मे NSS head से बात करनी होगी। उसके बाद आप NSS Admission application form अच्छी तरह भरना होगा। इसमें आपको सारी सही जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपके आवेदन की eligibility को देखा जाएगा। सभी जानकारी सही पाए जाने पर आपको NSS volunteer बना दिया जाएगा।

NSS मे शामिल होने के बाद क्या लाभ मिलते हैं?

NSS मे काम करने की duration 2 साल के लिए होती है। जिसमें आपको लगभग 240 घंटे  की social service देनी होती है। आप की तत्परता और दृढ़ निश्चय को देखते हुए  NSS certificate आप को दिया जाता है।

जो कि आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। क्योंकि इस  certificate का उपयोग आप government job मे advantage पाने के लिए कर सकते हैं। साथ ही private sector मे भी NSS certificate की बहुत वैल्यू होती है।

NSS कब शुरू हुई थी?

Betwinner

एनएसएस की उपयोगिता की समझ 1960 के दशक मे समझी गई थी। जिसको सरकार द्वारा एक  program के तहत चलाया गया था। जिसकी शुरुआत में 37 University ने लगभग 40000 छात्रों को जोड़ा था।

जिसमें आज बढ़कर 4 करोड़ उम्मीदवार शामिल हो चुके हैं। जो इस कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है। Social work कैसे छात्रों द्वारा किया जा सकता है, ये सब NSS के द्वारा संभव हो सका है।

ये भी पढ़े:-

MD Full FormJEE Full Form
IC Full FormLMV Full Form

FAQ

Q : NSS का फुल फॉर्म क्या है ?

Ans : NSS को अंग्रेजी में national service scheme बोला जाता है। जिसको हिंदी में राष्ट्रीय सेवा योजना कहा जाता है।

Q : NSS कब शुरू हुई थी?

Ans : एनएसएस की उपयोगिता की समझ 1960 के दशक मे समझी गई थी।

अंतिम शब्द

उम्मीद है की आपको NSS की फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको NSS के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here