आज के इस पोस्ट में हम देखने वाले है की प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते है,सरकार टाइम टाइम पर नई लिस्ट जारी करती है तो इस आर्टिकल में 2022 की लिस्ट देखेगे ।
आज के टाइम में भी बहुत से लोगो के पास अपना मकान नहीं होता है वो किराये के मकान में रहेते है और ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर लोगो के पास कचे मकान होते है जो की जो की मिट्टी और लकड़ से बनाये जाते है ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 25 जून 2015 को प्रधान मंत्री आवास योजना की शुरुआत की है । जिसके अंतर्गत जरुरतमंद लोगो के मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है । यदि आप भी कच्चे मकान में रहते है तो आपको भी पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जा जाएगी ।
बहुत से जरुरतमंद लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में शामिल किया जा चूका है और अगर अपने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए फॉर्म को भरा है लेकिन आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं है तो आपको कुछ टोल फ्री नंबर मीलेंगे जिसमे फ़ोन करके प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में पता कर सकते है और अपनी शिकायत भी इस योजना से जुड़े लोगो को कर सकते है ।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?
अगर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए फॉर्म भरा हुआ है और आप यह देखना चाहते है की नए लिस्ट में आपका नाम है की नहीं तो आप अलग अलग तरीके से लिस्ट में अपना नाम देख सकते है ।
अपने जब भी प्रधानमंत्री आवास योजना के नई लिस्ट जारी की जाती है तो आपको आपके पंचायत से पता चल जाता है और आप ऑनलाइन वेबसाइट में जाकर भी नई 2021 की लिस्ट को देख सकते है
यदि आपके पास स्मार्ट फोन है तो आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल की मदत से प्रधानमंत्री आवास योजना के नई लिस्ट को अपने मोबाइल में देख सकते है और आपको कुछ स्टेप बताये हुए है जिसको फॉलो करके अपने मोबाइल से ही प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट को देख सकते है ।
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री की इस योजना में पहली बार घर खरीदने वालों को CLSS (क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी) दी जाती है । अर्थात नया घर लेने पर आपको होमलोन में ब्याज सब्सिडी मिलती है। यह राशि अधिकतम 2.67 लाख तक हो सकती है । इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपके पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए इसके अलावा आप अन्य किसी आवास योजना का लाभ नहीं उठा रहे हो ऐसी कई शर्तें है ।
Overview of Pradhan Mantri Awas Yojana
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना |
विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकार की योजना |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
आरम्भकर्ता | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
आरंभ तिथि | वर्ष 2015 |
उद्देश्य | हर भारतीय का खुद का घर |
आधिकारिक वेबसाइट | pmayg.nic.in |
प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में आने की पात्रता
यदि आप चाहते है कि आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में आये तो आवेदन के समय आपके पास यह पात्रता होना जरूरी है।
- आपके पास पक्का मकान नहीं होना चाहिये । यदि है तो PMAY के तहत आवेदन नहीं कर सकते है ।
- आप पहले से किसी सरकारी आवास योजना का लाभ न ले रहे हों ।
- आपके पास आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है ।
- EWS के आवेदकों को सालाना आय 3 लाख से अधिक न हो ।
- LIG के लिए आय 3 लाख से 6 लाख के बीच हो ।
- MIG-1 के लिये आय 6 लाख से 12 लाख रुपये होना चाहिए ।
- MIG 2 में आवेदन करने के लिए आपकी आय 18 लाख से अधिक न हो ।
- आपके पास कोई मोटर वाहन, एग्रीकल्चर इक्विपमेंट, फिशिंग बोट नहीं होनी चाहिए ।
- आवेदक यदि सरकारी नौकरी करता है तो उस्की आय 10 हजार या उससे कम हो ।
- आवेदक करदाता न हो ।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2021
आप अपने मोबाइल फ़ोन से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2021 को देख सकते है इसके लिए कुछ स्टेप फॉलो करने है जिससे आप आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट को देख सकते है ।
- सबसे पहेले आपको स्मार्टफ़ोन की ब्राउज़र के जाना होगा ।
- इसके बाद यहाँ पर आपको PMAY को सर्च करना होगा और उसके बाद Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin वाले वेबसाइट को क्लिक करके ओपन कर ले ।
- अगर आपको PMAY की ऑफिसियल वेबसाइट को सर्च करने में कोई दिक्कत है तो यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट में जा सकते है ।
इसके बाद आपको MIS Report वाला फॉर्म को भरना होगा जिसको आपको ध्यान से भरना है जो स्टेप निचे बताये हुए है :-
- सबसे पहेले आपको अपने स्टेट यानि की राज्य का नाम को सेलेक्ट करना होगा ।
- इसके बाद आपको अपने जिले को सेलेक्ट करना होगा ।
- जिले को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने जिले के विकासखंड को सेलेक्ट करना होगा ।
- इसके बाद आपको ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना होगा ।
- इसके बाद आपको जिस भी साल की लिस्ट देखना चाहते है उस साल को सेलेक्ट करना होगा जैसे की 2019-2020 को सेलेक्ट करना होगा ।
- इसके बाद आपको Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin का आप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करना होगा ।
- इसके बाद आपको सबमिट के आप्शन में क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट आ जायगी ।
इस तरह आप देख सकते है की आपका लिस्ट में नाम आया की नहीं और आप यह भी देख सकते हैं की आपके येरिया में किस का नाम आया है और किसका नाम नहीं आया है इस तरह से आप प्रधानमंत्री आवास योजना में आपके नाम की लिस्ट को देख सकते है ।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की नई लिस्ट 2021
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की नयी लिस्ट को को आप अलग अलग तरीके से देख सकते है आपको उपर बताया हुआ है की आप कैसे अपने मोबाइल फोन के मदत से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की नई लिस्ट देख सकते है ।
अगर आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर लेटेस्ट 2021 की लिस्ट को देखना चाहते है तो कैसे देख सकते है और आपको निचे स्टेप बाये स्टेप बताया गया है की आप कंप्यूटर के मदत से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की नई लिस्ट कैसे देख सकते है ।
1.सबसे पहेले आपको ऑफिसियल प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर जाना आप यहाँ पर क्लिक करके जा सकते है ।
2.इसके बाद आपको Awaassoft पर कर्सर ले जाकर रिपोर्ट पर क्लिक करना है ।
3.जैसे ही आप रिपोर्ट पर क्लिक करेंगे तो एक पेज ओपन होगा Beneficiary details for verification इस पेज पर क्लिक करना होगा ।
4.इसके बाद एक नेक्स्ट पेज खुलेगा जो की MIS Report होगा इसमें आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे की राज्य,उसके बाद जिले और फिर विकासखंड ,ग्राम पंचायत और फिर आपको जिस भी साल की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट देखना चाहते है उसको सेलेक्ट करना होगा ।
5.इसके बाद आपको योजना में Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin को चुनना होगा और फिर Captcha को भरके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा ।
सबमिट करना के बाद आप देख सकते है की जिस भी साल का आपने लिस्ट भारी होगी वो वहा पर आजय्गी और आप देख सकते है की इसमें आपका नाम है की नहीं और अगर नहीं है तो आप टोल फ्री नंबर पर कंप्लेंट कर सकते है की आपका नाम लेटेस्ट लिस्ट में क्यों नहीं आया ।
जब आपके सामने लिस्ट आ जायगी तो आप उससे डाउनलोड भी कर सकते है और लिस्ट को आप PDF और Excel फोरमेट में डाउनलोड कर सकते है ।
ये भी पढ़े :-
PMAY योजना का विवरण
प्रधान मंत्री आवास योजना या पीएमएवाई योजना शहरी गरीबों को किफायती आवास समाधान प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी। इसे भारत सरकार द्वारा 1 जून, 2015 को ‘सभी के लिए आवास’ मिशन के तहत PMAY लाभों का विस्तार करने के लिए पेश किया गया था। इस योजना के तहत, पहली बार घर के मालिकों को आवास ऋण पर रियायती ब्याज दरों का लाभ मिलेगा ।
2015-2022 की अवधि के दौरान लागू की जाने वाली इस योजना में नीचे उल्लिखित चार घटक शामिल होंगे। PMAY पात्रता को पूरा करने वाले व्यक्ति इनका लाभ उठा सकते हैं ।
- क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (सीएलएसएस) ।
- अफोर्डेबल हाउसिंग पार्टनरशिप ।
- झुग्गीवासियों का पुनर्वास, यथास्थान आधार ।
- सब्सिडी वाला व्यक्तिगत घर निर्माण या वृद्धि ।
इस योजना को PMAY (शहरी) और PMAY (ग्रामीण) में विभाजित किया गया है। वे व्यक्ति जो PMAY लाभों के लिए पात्र हैं –
लाभार्थियों | आर्थिक वर्गीकरण |
---|---|
PMAY (U) योजना के तहत सभी लाभार्थी | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय वर्ग (एलआईजी) और मध्यम आय समूह (एमआईजी) । |
PMAY (U) के CLSS के तहत लाभार्थी | निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग |
PMAY (G) योजना के तहत लाभार्थी | ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) |
यहां कुछ अन्य आर्थिक पात्रता मानदंड दिए गए हैं जिन्हें एक व्यक्ति को घर निर्माण, सुधार या वृद्धि के लिए सब्सिडी लागू करने और सुरक्षित करने के लिए पूरा करना होगा ।
विवरण | मिग – 1 | मिग – 2 | लीग | ईडब्ल्यूएस |
---|---|---|---|---|
वार्षिक आय (घरेलू) | रु.6 लाख से रु.12 लाख | रु.12 लाख से रु.18 लाख | रु.3 लाख से रु.6 लाख | रु.3 लाख तक |
होम लोन की ब्याज दर पर सब्सिडी | 4% प्रति वर्ष | 3% प्रति वर्ष | 6.5% प्रति वर्ष | 6.5% प्रति वर्ष |
सब्सिडी योग्यता के लिए गृह ऋण की पात्र राशि (अधिकतम) | रु.9 लाख | रु.12 लाख | रु.6 लाख | रु.6 लाख |
होम लोन की अधिकतम अवधि (वर्षों में) | 20 | 20 | 20 | 20 |
रियायती ब्याज की राशि (अधिकतम) | 2.35 लाख रु | 2.30 लाख रु | 2.67 लाख | 2.67 लाख |
आवास इकाई का कालीन क्षेत्र (अधिकतम) (वर्ग मीटर में) | 160 | 200 | 60 | 30 |
योजना प्रयोज्यता के लिए गृह ऋण स्वीकृति तिथि (पर या बाद में) | 01.01.2017 | 01.01.2017 | 17.06.2015 | 17.06.2015 |
एक बार जब आप इन योग्यताओं को पूरा कर लेते हैं, तो देखें कि पीएमएवाई के लिए आवेदन कैसे करें और योजना के तहत लाभों का आनंद लें । अपने पहले घर की खरीदारी के लिए फाइनेंस करने और PMAY की मदद से अपने EMI बोझ को कम करने के लिए बजाज फिनसर्व से होम लोन प्राप्त करें ।
PMAY नई लिस्ट 2021 – राज्य के अनुसार
पूरे हुए घरों की राज्य-अनुसार PMAY लिस्ट इस प्रकार है:
राज्य | PMAY के तहत स्वीकृत घर | PMAY के तहत पूरे हो चुके/मंजूर किए गए घर |
---|---|---|
आंध्र प्रदेश | 20,05,932 | 16% |
उत्तर प्रदेश | 15,73,029 | 27% |
महाराष्ट्र | 11,72,935 | 23% |
मध्य प्रदेश | 7,84,215 | 40% |
तमिलनाडु | 7,67,664 | 38% |
कर्नाटक | 6,51,203 | 25% |
गुजरात | 6,43,192 | 58% |
वेस्ट बंगाल | 4,09,679 | 46% |
बिहार | 3,12,544 | 21% |
हरियाणा | 2,67,333 | 8% |
छत्तीसगढ | 2,54,769 | 31% |
तेलंगाना | 2,16,346 | 45% |
राजस्थान | 2,00,000 | 38% |
झारखंड | 1,98,226 | 38% |
ओडिशा | 1,53,771 | 44% |
केरल | 1,29,297 | 55% |
असम | 1,17,410 | 15% |
पंजाब | 90,505 | 25% |
त्रिपुरा | 82,034 | 50% |
जम्मू | 54,600 | 12% |
मणिपुर | 42,825 | 9% |
उत्तराखंड | 39,652 | 33% |
नागालैंड | 32,001 | 13% |
मिजोरम | 30,340 | 10% |
दिल्ली | 16,716 | – |
पुडुचेरी | 13,403 | 21% |
हिमाचल प्रदेश | 9,958 | 36% |
अरुणांचल प्रदेश | 7,230 | 25% |
मेघालय | 4,672 | 21% |
दादरा एंड नगर हवेली | 4,320 | 51% |
लदाख | 1,777 | 21% |
दमन एंड दीव | 1,233 | 61% |
गोवा | 793 | 93% |
अंडमान और निकोबार | 612 | 3% |
सिक्किम | 537 | 45% |
चंडीगढ़ | 327 | – |
लक्षद्वीप | 0 | 0% |
PMAY के तहत आने वाले राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की लिस्ट
- अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह
- आंध्र प्रदेश
- अरुणांचल प्रदेश
- असम
- बिहार
- चंडीगढ़
- छत्तीसगढ
- दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव
- दिल्ली
- गोवा
- गुजरात
- हरियाणा
- हिमाचल प्रदेश
- जम्मू और कश्मीर
- झारखंड
- कर्नाटक
- केरल
- लदाख
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- मणिपुर
- मेघालय
- मिजोरम
- नागालैंड
- दिल्ली NCT
- ओडिशा
- पुडुचेरी
- पंजाब
- राजस्थान
- सिक्किम
- तमिलनाडु
- तेलंगाना
- त्रिपुरा
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- वेस्ट बंगाल
Frequently Asked Questions
Ans : प्रधानमंत्री आवास योजना में होम लोन की राशि ब्याज सब्सिडी के साथ 3 से 6 लाख रुपये तक थी । अब यह राशि बढ़ाकर 18 लाख रुपये कर दी गई है ।
Ans : प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उसे मिलता है जिसके पास पहले से कोई पक्के का माकन न हो, उसे PMAY से कोई सब्सिडी न मिल रही हो, उसकी उम्र 21 साल से अधिक होना चाहिए. घर की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख होनी चाहिए ।
Ans : आवास योजना शहरी सूची – PMAY Shehari list 2021-22 में अपना नाम कैसे चेक करें? सर्वप्रथम आपको https://pmaymis.gov.in/ पर जाना है और “सेलेक्ट बेनिफिशियरी” विकल्प पर क्लिक करना है । अब ड्रॉप-डाउन मेनू से, नाम खोजने का विकल्प चुनना है । अब अपने नाम के पहले तीन अक्षर दर्ज करने है और “शो” विकल्प पर क्लिक करना है ।
Ans : अनुसूचित जाति/जनजाति के लोग ।
मुक्त बंधुआ मजदूर ।
BPL कैटेगरी में आने वाले अल्पसंख्यक या अन्य परिवार ।
विधवा, सेना के शहीद जवानों के परिजन, रिटायर्ड जवान ।
PMGAY के तहत लोन आवेदन करने वाले व्यक्ति का परिवार होना जरूरी है ।
Ans : 6.5 फीसदी की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी सिर्फ छह लाख रुपये तक के लोन पर उपलब्ध है । 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई वाले लोग नौ लाख रुपये तक के लोन पर चार फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे । इसी तरह 18 लाख रुपये तक की सालाना कमाई वाले लोग 12 लाख रुपये तक के लोन पर तीन फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे ।
Ans : दस्तावेज का प्रकार
आवेदन फॉर्म ।
पहचान का प्रमाण पैन कार्ड (अनिवार्य ) और नीचे दिये गये दस्तावेजों में से कोई एक ।
पते का प्रमाण ।
आय का प्रमाण ।
अन्य दस्तावेज चालू ऋणों से सम्बंधित दस्तावेजों के साथ-साथ 6 महीने का रिपेमेंट बैंक स्टेटमेंट ।
संपत्ति के कागजात ।
निष्कर्ष
उम्मीद है की आपको प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022 के बारे में पता चल गया होगा की कैसे आप लेटेस्ट लिस्ट को देख सकते है और किन किन तरीके से लेटेस्ट लिस्ट को देख सकते है और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ।
अगर आपके मन में प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बंदित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं जरुर से इसका जवाब देने की कोशिस करूँगा ।