badshahcric

1 Million कितना होता हैं – 1 Million Kitna Hota Hai

हुत से लोग है जिनको 1 Million Kitna Hota Hai  इसके बारे में नहीं पता होता है और वो लोग इन्टरनेट पर इस सवाल का जवाब खोजते रहेते है की 1 Million कितना होता हैं तो आज इस पोस्ट की सहाएता से यह पता करंगे की 1 Million कितना होता हैं और कुछ लोगो को इंग्लिश का ज्ञान नहीं होता हैं तो वो ट्रांसलेट करके देखते है की 1 Million कितना होता हैं तो आपको बता दू की 1 Million को हिंदी भाषा में 10,00,000(दस लाख) बोलते हैं ।

1 Million Kitna Hota Hai

अगर सोशल मीडिया की बात करे तो वहा पर आपको एक हज़ार को 1K बोला जाता है और एक लाख को 100 K बोला जाता है वेसे ही 10 लाख को 1 Million बोला जाता है ।

1 Million Kitna Hota Hai

एक मिलियन (1,000,000) या एक हजार हजार, 999,999 के बाद और 1,000,001 से पहले की प्राकृत संख्या है। यह नाम इतालवी से व्युत्पन्न हुआ है, जहां 1,000 के लिए माइले (mille) और 1,000,000 के लिए मिलियोन (milione), “एक बड़ा हजार” का इस्तेमाल होता है ।

1 Million 10 लाख होता है । 1 मिलियन यानि की 10 लाख में 6 ज़ीरो होती है, अंको में 1 million को 1000000 लिखते है, और 10 लाख को भी 1000000, यानि 1 मिलियन 10 लाख के बराबर होता है ।

आपको बता दें हजार को K(1000), मिलियन को M(10,00,000), बिलियन को B(1,000,000,000), ट्रिलियन को T(1,000,000,000,000) लिखा जाता है ।

Billion कितना होता है – Billion Means in Hindi

मिलियन के बाद अब बात आती है बिलियन की अगर आप दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट देखते है । तो इनकी सम्पति Billion डॉलर में है और इन्हे देख आपके मन में भी कभी न कभी ये ख्याल आया होगा की आखिर 1 बिलियन में कितने मिलियन होते है या फिर कितने करोड़ रुपए होते है ।

  • 1 Billion = 1000 Million
  • 1000 Million = 100 करोड़
  • 100 करोड़ = 1 अरब

अगर आपको Million और बिलियन की उलझन दूर हो गयी हो तो हम कुछ अमीरों की सम्पति को उदाहरण के साथ इंडियन रुपये में बदलकर देखते है।

  • Bernard Arnault & family – $194.8 B = 194800 million
  • Jeff Bezos – $193.4 B 193400 million
  • Elon Musk – $153.2 B = 153200 million
  • Bill Gates- $126.8 B = 126800 million
  • Mark Zuckerberg – $120.1 B = 120100 million
  • Warren Buffett – $108.1 B = 108100 million

Trillion कितना होता है – Trillion Means in Hindi

मिलियन और बिलियन के बाद बात आती है ट्रिलियन की ये बहुत ही बड़ा आकड़ा है । भले ही मिलियन और बिलियन के बारे में आपको पहले से ही जानकारी हो लेकिन ट्रिलियन के बारे में आपको शायद ही जानकारी होगी । क्योंकि इसका उपयोग बहुत ही बड़ी गणना के लिए किया जाता है । जो की हमारी सोच से काफी ज्यादा होती है ।

  • 1 Trillion = 1000 Billion = 1,00,000 Crore
Betwinner

1 ट्रिलियन को लिखने के लिए आपको एक के बाद 12 जीरो लगाने पढ़ते है । इसलिए आप इसे 1012 भी लिख सकते है और 1 ट्रिलियन को हम एक खरब भी कह सकते है । 

हिंदी (इंडियन) काउंटिंग(गणितीय)

पहले हम हिंदी में गिनती(गणितीय) जान लेते हैं । इकाई, दहाई से महा शंख तक जान लेते हैं ।

शब्दों मेंअंकों में
इकाई1
दहाई10
सैकड़ा100
हजार1000
दस हजार10000
लाख100000
दस लाख1000000
करोड़10000000
दस करोड़100000000
अरब1000000000
दस अरब10000000000
खरब100000000000
दस खरब1000000000000
नील10000000000000
दस नील100000000000000
पदम1000000000000000
दस पदम10000000000000000
शंख100000000000000000
दस शंख1000000000000000000
महाशंख10000000000000000000
Hindi Math Counting

इंग्लिश काउंटिंग Number Maths

अब इंग्लिश की गणित नंबर Unit से Quintillion तक समझ लेते हैं ।

Count in English wordCount in Digit
Unit1
Ten10
Hundred100
Thousand1000
Ten Thousand10000
Hundred Thousand100000
One Million1000000
Ten Million10000000
One Hundred Million100000000
One Billion1000000000
Ten Billion10000000000
Hundred Billion100000000000
One Trillion1000000000000
Ten Trillion10000000000000
Hundred Trillion100000000000000
One Quadrillion1000000000000000
Ten Quadrillion10000000000000000
Hundred  Quadrillion100000000000000000
Quintillion1000000000000000000
English Math Counting

ये भी पढ़े :-

इकाई, दहाई, सैकड़ा की पहचान अंको, शब्दों और इंग्लिश में Chart List

एक मिलियन 10 लाख को कहते है,तो दस लाख में 6 zeros होती है,तो इस तरह से एक मिलियन में 6 जीरो होती है । आप निचे दिए गए टेबल से जीरो के बारे में जान सकते है की मिलियन, बिलियन और ट्रिलियन में कितनी जीरो होती है ।

हिंदी में पहचानइंग्लिश में पहचानडिजिट में पहचानजीरो
इकाईUnit1 
दहाईTen101
सैकड़ाHundred1002
हजारThousand10003
दस हजारTen Thousand100004
लाखHundred Thousand1000005
दस लाखOne Million10000006
करोड़Ten Million100000007
दस करोड़One Hundred Million1000000008
अरबOne Billion10000000009
दस अरबTen Billion1000000000010
खरबHundred Billion10000000000011
दस खरबOne Trillion100000000000012
नीलTen Trillion1000000000000013
दस नीलHundred Trillion10000000000000014
पदमOne Quadrillion100000000000000015
दस पदमTen Quadrillion1000000000000000016
शंखHundred  Quadrillion10000000000000000017
दस शंखQuintillion100000000000000000018
एक मिलियन में कितनी जीरो होती है

1K से लेकर 10 Trillion तक Indian Rupees में

आपको निचे लिस्ट दिखाई देगी जिसमे हमने एक हज़ार से लेकर Trillion तक के बारे में बतायेगे की इससे इंग्लिश में क्या कहेते है ।

K,Million,Billion,TrillionIndian rupees (रुपए)
1K1,000 रुपए
10K10,000 रुपए
100K1 लाख रुपए
1 Million10 लाख रुपए
10 Million100 लाख रुपए / 1 करोड़ रुपए
100 Million10 करोड़ रुपए
1 Billion100 करोड़ रुपए / 1 अरब / 1000 मिलियन रुपए
10 Billion1000 करोड़ रुपए
100 Billion10,000 करोड़ रुपए
1 Trillion1000 बिलियन रुपए / 10 खरब रुपए
10 Trillion1 मिलियन बिलियन रुपए

Frequently Asked Questions

Q : 1 ट्रिलियन बराबर कितना होता है ?

Ans : 1 ट्रिलियन 10 खरब के बराबर होता है ।

Q : 1 बिलियन किसे कहते हैं ?

Ans : 1 बिलियन को हिंदी में 1 अरब कहते है ।

Q : एक मिलियन में कितने शून्य होते है ?

Ans : 1 मिलियन बराबर 1,000,000 मतलब इसमें 6 शून्य होते हैं ।

Q : 1 मिलियन में कितने लाख ?

Ans : एक मिलियन में दस लाख होते है । 1 मिलियन मे 10 लाख होते है ।

Q : एक मिलियन भारतीय मुद्रा में कितना होता है ?

Ans : एक मिलियन 10 लाख होता है और 1000 मिलियन बराबर एक बिलियन व इसी तरह 1000 बिलियन बराबर एक ट्रिलियन । तो 10 लाख के दाएँ 6 शून्य लगाने से एक ट्रिलियन हुआ। 1000000000000=10 खरब ।

Q : 1 अरब में कितने करोड़ ?

Ans : 1 अरब में 100 करोड़ ।

Q : बिलियन का मतलब क्या होता है ?

Ans : बिलियन इंग्लिश [संज्ञा पुल्लिंग] संख्या 1000000000 का सूचक शब्द ; एक अरब की संख्या ।

Q : 2000000 करोड़ में कितना जीरो ?

Ans : बीस लाख करोड़ में 13 जीरो होते हैं । इस राशि को अंकों में ’20 000 000 000 000′ लिखेंगे ।

Conclusion

उम्मीद करता हु की आपको 1 Million Kitna Hota Hai इसके बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और अगर आपके मन में इस आर्टिकल के रिलेटेड कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है में जरुर से उसका जवाब देने की कोसिस करूँगा ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here