badshahcric

भारत की जनसंख्या कितनी है | Bharat Ki Jansankhya Kitni Hai

ज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की Bharat Ki Jansankhya Kitni Hai और आपको पता होगा भारत की गिनती दुनिया के सबसे बड़े देशो में की जाती है और हमारा देश छेत्रफल और आबादी के हिसाब से बहुत बड़ा है ।

Bharat Ki Jansankhya Kitni Hai

अगर जनसंख्या की बात करे तो चीन के बाद भारत दुनिया का दुसरे नंबर का देश है और हो सकता है आने वाले टाइम में चीन को भी भारत पीछे छोड़ दे जनसंख्या के मामले में क्युकी 2040 तक हमारे देश की जनसंख्या चीन से अधिक होगी जिस हिसाब से इस समय हमारे देश की जनसंख्या बड रही है ।

भारत की जनसंख्या कितनी है ?

आपको पता होगा हरेक 10 साल बाद हमारे देश में जनसंख्या की गिनती होती है और 2011 में जो गिनती हुई है उसके हिसाब से 121 करोड़ की थी पर आज के टाइम में हमारे देश में जनसंख्या की गिनती नहीं हुए है लेकिन एक अनुमान के अनुसार चीन के जनसंख्या 144 करोड़ और हमारे देश की जनसंख्या 139 करोड़ है ।

भारत में 29 राज्य और 8 केन्द्र शासित प्रदेश है। सबसे पहली जनगणना ब्रिटिश इंडिया की 1872 में हुई थी। 1947 में भारत की आज़ादी के बाद से हर 10 साल बाद जनगणना होती है। आखिरी बार 2011 में भारत की जनगणना की गयी थी जिसके अनुसार भारत की कुल जनसँख्या 121 करोड़ थी जो दुनिया की आबादी का 17% हैं। हालाँकि 2001 से 2011 के दौरान जनसँख्या वृद्धि दर में कमी आई है। इस दौरान हुआ जनगणना के अनुसार जनसँख्या वृद्धि दर 2.15% सालाना से घटकर 1.76% रह गयी है ।

भारत की जनसंख्या से जुड़े तथ्य

  • भारत की कुल जनसंख्या दुनिया की कुल आबादी के 17.7% के बराबर है ।
  • भारत में लगभग 65 मिलियन से अधिक लोग झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं । यह संख्या थाईलैंड की कुल जनसंख्या से कुछ ही कम है जो लगभग 67.01 मिलियन है ।
  • मुस्लिम समुदाय के परिवारों की जनसंख्या 172.2 मिलियन है जो भारत की कुल जनसंख्या का केवल 14% है और पाकिस्तान में मुसलमानों की संख्या उसके कुल जनसंख्या का 97% यानि 176.2 मिलियन है ।
  • चीन के बाद विश्व में भारत दूसरा सबसे अधिक जनसँख्या वाला देश है ।
  • इंडिया में जनसँख्या का घनत्व 464 प्रति Km2 है ।
  • भारत का उत्तर प्रदेश राज्य आबादी में पहला स्थान रखता है, 2013 में यूपी की कुल जनसंख्या ब्राज़ील देश की कुल जनसंख्या से अधिक थी। ब्राज़ील की 200.4 मिलियन थी, वही उत्तर प्रदेश की 204.2 मिलियन थी ।
  • साल 1901 से 2011 के बीच भारत की जनसंख्या में लगभग 516% की वृद्धि हुई और यह 238 मिलियन से बढ़कर 1.221 बिलियन हो गई ।
  • भारत में औसत जनसंख्या घनत्व 382 व्यक्ति प्रति वर्गकिमी है जबकि बिहार में औसत जनसंख्या घनत्व 1,102 व्यक्ति प्रति वर्गकिमी है ।
  • मुंबई के लोकल ट्रेनों में प्रतिदिन लगभग 7.58 मिलियन लोग सफर करते हैं । यह संख्या न्यूजीलैंड और बुल्गारिया जैसे कई देशों की जनसंख्या से भी अधिक है ।
  • साल 2013 में इलाहबाद में 2 महीनों तक चले कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 120 मिलियन थी जो मेक्सिको की कुल जनसंख्या के बराबर है ।
  • देश का कुल एरिया 2,973,190 Km2 है जो दुनिया का सातवा सबसे बड़ा है ।

भारत के मुख्य धर्मो की जनसंख्या

भारत में अलग अलग धर्मो के लोग रहेते है जिनमे मुख्यतः इस्लाम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन शामिल है। जो निम्न है । 

धर्मजनसंख्याप्रतिशत
सभी धर्म1,028,610,328100.00%
हिन्दू827,578,86880.5%
मुसलमान138,188,24013.4%
ईसाई24,080,0162.3%
सिख19,215,7301.9%
बौद्ध7,955,2070.8%
जैन4,225,0530.4%
बहाई1,953,1120.18%
अन्य4,686,5880.32%
धर्म का खुलासा नहीं किया727,5880.1%

नोट :- भारत के धार्मिक समुदायों के आंकड़े निम्नलिखित हैं (2001 जनगणना) ।

ये भी पढ़े :-

भारत के राज्यों की जनसंख्या कितनी है ?

भारत में कुल 29 राज्य है और उन सब में उत्तर प्रदेश राज्य की जनसंख्या सर्वाधिक है और सिक्किम सबसे न्यूनतम जनसंख्या वाला राज्य है । यह आँकड़े 2011 की जनगणना के अनुसार है और उसके अनुसार उत्तर प्रदेश की आबादी 19,98,12,341 है । नीचे सारणी से पूरे 29 राज्यों की जनगणना समझायी जा रही है उसे ध्यान से देखें । यह सारणी सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य से शुरू होकर सबसे कम आबादी वाले राज्य की ओर खत्म होगी ।

क्रमराज्य/केन्द्र-शासित प्रदेशजनसंख्या
1.उत्तर प्रदेश19 करोड़ 98 लाख
2.महाराष्ट्र11 करोड़ 23 लाख
3.बिहार10 करोड़ 41 लाख
4.पश्चिम बंगाल9 करोड़ 13 लाख
5.मध्य प्रदेश7 करोड़ 26 लाख
6.तमिलनाडु7 करोड़ 21 लाख
7.राजस्थान6 करोड़ 85 लाख
8.कर्नाटक6 करोड़ 11 लाख
9.गुजरात6 करोड़ 4 लाख
10.आँध्रप्रदेश4 करोड़ 95 लाख
11.ओडिशा4 करोड़ 19 लाख
12.तेलंगाना3 करोड़ 50 लाख
13.केरल3 करोड़ 34 लाख
14.झारखण्ड3 करोड़ 30 लाख
15.असम3 करोड़ 12 लाख
16.पंजाब2 करोड़ 77 लाख
17.छत्तीसगढ़2 करोड़ 55 लाख
18.हरियाणा2 करोड़ 53 लाख
19.दिल्ली1 करोड़ 68 लाख
20.जम्मू&कश्मीर1 करोड़ 22 लाख
21.उत्तराखंड1 करोड़ 1 लाख
22.हिमाचल प्रदेश68 लाख 65 हजार
23.त्रिपुरा36 लाख 74 हजार
24.मेघालय29 लाख 67 हजार
25.मणिपुर25 लाख 70 हजार
26.नागालैंड19 लाख 78 हजार
27.गोवा14 लाख 59 हजार
28.अरुणाचल प्रदेश13 लाख 84 हजार
29.पुडुचेरी12 लाख 48 हजार
30.मिजोरम10 लाख 97 हजार
31.चंडीगढ़10 लाख 55 हजार
32.सिक्किम6 लाख 10 हजार
33.दादर नगर हवेली और दमन दिव5 लाख 86 हजार
34.अंडमान और निकोबार द्वीप समूह3 लाख 80 हजार
35.लदाख2 लाख 74 हजार
36.लक्ष्यद्वीप65 हजार
Betwinner

नोट :- ये सारे जनगणना 2011 में दिये गए आँकड़े के अनुसार है ।

भारत की जनसंख्या का अनुमान | India Population Forecast 

अनुमान का सीधा मतलब होता है भविष्यवाणी करना। भारत की जनसंख्या की भविष्यवाणी उसकी वृद्धि दर के अनुसार किया जाता है । पिछले कुछ समय से देखा जाये तो भारतवासियों के बीच जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता बढ़ी है । हम दो हमारे दो के नारे को सख्ती से पालन करने लगे है । क्योंकि उनको पता लग चुका है कि ज्यादा आबादी होने से बेरोजगारी ज्यादा बढ़ती है ।

जब बेरोजगारी बढ़ती है, तब खाने पीने के लाले पड़ जाते है । छोटा परिवार सुखी परिवार के पहल को आसानी से समझा गया है । अब सवाल यह है कि आने वाले 10 सालों में भारत की जनसंख्या क्या होगी? तो निम्नलिखित सारणी से हम भविष्य में भारत की कितनी जनसंख्या होगी, उसके बारे में जानेंगे। सारणी का स्त्रोत वर्ल्डमीटर है ।

सालजनसँख्या
2020138 करोड़
2025144 करोड़ 51 लाख
2030150 करोड़ 03 लाख
2035155 करोड़ 37 लाख
2040159 करोड़ 26 लाख
2045162 करोड़ 06 लाख
2050163 करोड़ 91 लाख

नोट :- स्रोत www.worldometers.info

Frequently Asked Questions

Q : 1947 में भारत की जनसंख्या कितनी थी ?

Ans : 1947 में भारत की जनसंख्या 33 करोड़ थी ।

Q : जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा देश कौनसा है ?

Ans : जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा देश चीन है ?

Q : भारत में मुस्लिम आबादी कितनी है ?

Ans : मुस्लिम समुदाय के परिवारों की जनसंख्या 172.2 मिलियन है जो भारत की कुल जनसंख्या का केवल 14% है ।

Q : भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन है ?

Ans : सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य सिक्किम है ।

Q : 2021 में भारत की जनसंख्या कितनी है ?

Ans : भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश है, जिसकी वर्तमान में यानि 2021 में कुल जनसंख्या 139 करोड़ है ।

Q : जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा देश कौन सा है ?

Ans : जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा देश देश वैटिकन सिटी है, जहां की जनसंख्या मात्र 800 है ।

Q : 2021 में चीन की जनसंख्या कितनी है ?

Ans : 021 में चीन की संख्या 1,444,216,107 है ।

Q : पृथ्वी की जनसंख्या कितनी है 2021 ?

Ans : वर्तमान समय यानी 2021 की बात करे तो दुनिया की आबादी 777 करोड़ (7.7 अरब) के पार पहुँच चुकी है। जो हर पल बढ़ते जा रही है। इस बढ़ती आबादी में सबसे ज्यादा योगदान चीन का है। इसके बाद भारत का नंबर आता है ।

Q : भारत में कितने प्रतिशत लोग गांव में रहते हैं ?

Ans : एक आकड़े के मुताबिक भारत की करीब 70 प्रतिशत आबादी गांव में निवास करती है । ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है कि भारत के विकास के लिए गाँवों का विकास होना कितना जरुरी है ।

Conclusion

उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा की भारत की जनसंख्या कितनी है और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें निचे कमेंट में बता सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here