badshahcric

अमेरिका की राजधानी क्या है | America Ki Rajdhani Kya Hai

अमेरिका की राजधानी क्या है: क्या आप लोग जानना चाहते है की America Ki Rajdhani Kya Hai और बहुत से लोगो को इसका जवाब नहीं पता होता है और आपको पता होना चाहिए अमेरिका पूरे दुनिया में सबसे शक्तिशाली देश है । तो इस पोस्ट में हम इससे के बारे में जानेंगे की America Ki Rajdhani Kya Hai तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ।

अमेरिका की राजधानी क्या है – America Ki Rajdhani Kya Hai

अमेरिका की अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी है । वाशिंगटन डीसी अमेरिका के पूर्वी तट पर स्थित है । यह शहर Potomac नदी के किनारे बसा हुआ है । इसका कुल क्षेत्रफल मात्र 70 वर्ग मील (181 वर्ग किमी) है ।

America Ki Rajdhani Kya Hai
Washington D.C. संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी

16 जुलाई 1790 पर अमेरिकी कांग्रेस ने उसका सृजन अनुमोदित किया था । यह कोई अमेरिकीराज्य का हिस्सा नहीं है । यह शहर मेरीलैंड राज्य से बनाया गया था । पहले यूरोपीयन लोग वहाँ 17वीं शताब्दी में आ गए । वाशिंगटन पोटोमैक नदी पर स्थित है ।

वाशिंगटन डीसी की स्थापना कब हुए थी

वाशिंगटन डीसी शहर की स्थापना के लिए कांग्रेस ने अमेरिकन क्रांति के बाद 9 जुलाई 1790 को Residence Act पास किया जिसमे पोटोमैक (Potomac) नदी के किनारे United States की राजधानी बनाने की मंजूरी दी गयी ।

16 जुलाई 1790 को इस बिल पर अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन ने हस्ताक्षर किए एवं राजधानी के लिए सटीक स्थान का भी चुनाव किया । George Washington ने पोटोमैक और एनाकोस्टिया नदियों से सटे सटीक स्थान को चुना । इसमें वर्जिनिया और मैरीलैंड राज्यों द्वारा दी गयी जमीन का हिस्सा भी शामिल था ।

सन 1790 में ही वाशिंगटन शहर को डिज़ाइन करने के लिए फ्रांस के वास्तुकार एवं सिविल इंजीनियर Pierre Charles L’Enfant को चुना हुआ ।

इसके बाद 9 सितंबर 1791 को इस शहर को राष्ट्रपति George Washington के सम्मान में ” Washington ” नाम दिया गया । जबकि Christopher Columbus के सम्मान में संघीय क्षेत्र (federal territory) को “District of Colambia” नाम दिया गया ।

संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे बड़े शहर

शहर का नामराज्यजनसंख्या
न्यूयॉर्क नगरन्यूयॉर्क8,622,698
लॉस एंजेलिसकैलिफ़ोर्निया3,999,759
शिकागोइलिनॉय2,716,450
ह्युस्टनटेक्सस2,312,717
फ़ीनिक्सएरीजोना1,626,078
फ़िलाडेल्फ़ियापेन्सिलवेनिया1,580,863
सैन एन्टोनियोटेक्सस1,511,946
सैन डिएगोकैलिफ़ोर्निया1,419,516
डैलसटेक्सस1,341,075
सैन होज़ेकैलिफ़ोर्निया1,035,317
जैक्सनविलफ्लोरिडा892,062
सैन फ़्रांसिस्कोकैलिफ़ोर्निया884,363
कोलम्बसओहायो879,170
फोर्ट वर्थटेक्सस874,168
इंडियानापोलिसइण्डियाना863,002
शार्लटउत्तरी कैरोलाइना859,035
सीऐटलवॉशिंगटन राज्य724,745
डॅनवरकॉलोराडो704,621
वॉशिंगटन, डी॰ सी॰कोलम्बिया का जिला693,972

अमेरिका की राजधानी से जुड़े रोचक तथ्य

  • अमेरिका के लोग दुनिया के किसी भी लोगो की तुलना में ज्यादा आइसक्रीम खा जाते है ।
  • अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास स्थान का नाम The White House है। जो की इसी शहर Washington D.C मे स्थित है ।
  • अमेरिका की करीब 32 प्रतिसद जमीन पर अमेरिका की सरकार का अधिकार है ।
  • White House मे कुल 132 कमरे मौजूद है, इसके साथ ही इसमे 35 apartments, जिसमे 412 दरवाजे और 147 खिड़किया है । इसके साथ ही यह इमारत 6 विभिन मंजिलों से बना हुआ है । इस इमारत मे 1 बंकर के साथ ही 28 अग्नि शमन क्षेत्र है जिसमे कुल 8 सीढ़िया और 3 लिफ्ट भी लगी है ।
  • प्रदुषण के लिए भारत को बदनाम किया जाता है पर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदुषण अमेरिका के लोग फैलाते है ।
  • विश्व का सबसे बडा पुस्तकालय भी इसी शहर मे स्थित है । जिसे Library of Congress के नाम से जाना जाता है । यह संसद के सदस्यों के साथ ही आम नागरिकों के लिए भी खुला है ।
  • पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा शराब खरीदने और पिने के मामले में अमेरिका पहेले नंबर पर आता है ।
  • आज काफी मात्रा में भारतीय लोग अमेरिका के सिटीजन है पर सन 1924 से पहेले यहाँ पर किसी भी भारतीय को नागरिकता नहीं दी जाती थी ।
  • अमेरिका के लोग हर साल करीब 35 हजार टन से भी ज्यादा पाशता खा जाते है ।
  • पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी के मामले में चाइना और भारत के बाद अमेरिका का नंबर आता है । अमेरिका की कुल आबादी करीब 33 करोड है ।
  • पूरी दुनिया में वायु सेना के मामले में अमेरिका नंबर 1 पर है ।
  • अमेरिका में 16 साल से कम उम्र वाले बच्चे भी धुम्रपान कर सकते है पर खरीद नहीं सकते है ।
  • क्या आपको पता है की अमेरिका में अंग्रेजी बोली जाती है पर यहाँ की कोई भी राष्ट्रिय भाषा नहीं है ।
  • अमेरिका के मोंटाना शहर में पशुओ की संख्या वहाँ पर रहेने वाले मनुष्यों से 3 गुना ज्यादा है ।

आपको इन सभी रोचक तथ्य में से कौन सा सबसे अच्छा लगा कमेंट सेक्शन में जरुर से बताए ।

Betwinner

ये भी पढ़े :-

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : अमेरिका की राजधानी का नाम क्या है ?

Ans : अमेरिका की अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी है ।

Q : इंग्लैंड की राजधानी का क्या नाम है ?

Ans : लंदन

Q : चीन की राजधानी का नाम क्या है ?

Ans : बीजिंग

अमेरिका की राजधानी क्या है – America Ki Rajdhani Kya Hai – [Video]

निष्कर्ष

उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा की America Ki Rajdhani Kya Hai और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here