badshahcric

CGL Full Form in Hindi – CGL का क्या मतलब होता है ?

हेलो दोस्तों, क्या आप cgl के बारे में जानते हैं? क्या आपने सीजीएल की फुल फॉर्म सुनी है? सीजीएल क्या है?  सीजीएल की तैयारी कैसे करें? इन सभी प्रश्नों के उत्तर आज आपको हमारी पोस्ट से मिल जाएंगे। आइए देर न करते हुए पोस्ट की शुरुआत करते हैं।

CGL Full Form in Hindi

 CGL Full Form क्या है?

 सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले हर उम्मीदवार को सीजीएल फुल फॉर्म के बारे में पता होना चाहिए। आज हम आपको CGL full form हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बताएंगे। हिंदी में cgl की फुल फॉर्म स्नातक स्तरीय परीक्षा होता है। जबकि अंग्रेजी भाषा में CGL full form Combined Graduate Level है। सीजीएल की फुल फॉर्म जानने के बाद आइए जानते हैं कि CGL क्या होता है?

 CGL क्या होता है?

 सी जी एल ए ग्रैजुएट लेवल परीक्षा होती है। जिसको आप ग्रेजुएशन के बाद ही अप्लाई कर सकते हैं। यह परीक्षा भारत के सभी सरकारी विभागों में clerk तथा ऑफिसर के चयन हेतु ली जाती है। सरकारी नौकरी होने के साथ-साथ सामाजिक प्रतिष्ठा होने की वजह से, इसकी परीक्षा काफी कठिन होती है। जो कि कई चरणों में होती है।

CGL  परीक्षा के लिए eligibility क्या है?

 CGL की परीक्षा हर साल ssc ( स्टाफ सिलेक्शन कमीशन )करवाता है। जिसके द्वारा cgl परीक्षा के लिए निम्न प्रकार की eligibility तय की है। आइए सीजीएल परीक्षा की एलिजिबिलिटी को देखते हैं।

  •  उम्मीदवार के द्वारा किसी की मान्यता प्राप्त university या कॉलेज से graduation की होनी चाहिए।
  •  इसके अलावा उम्मीदवार को computer knowledge  भी आनी चाहिए।

CGL परीक्षा के अन्तर्गत निकलने वाले विभिन्न पद कौन-कौन से हैं?

 सीजीएल परीक्षा के अंतर्गत group b तथा group c पद निकाले जाते हैं। जिसमें महत्वपूर्ण पद इस प्रकार हैं।

  • Upper Division Clerks
  • Tax Assistant
  • Senior Secretariat Assistant/ Upper Division Clerks
  • Accountant/ Junior Accountant
  • Auditor
  • Statistical Investigator Grade-II
  • Junior Statistical Officer
  • Inspector
  • Sub Inspector
  • Assistant Enforcement Officer
  • Inspector (Central Excise)
  • Assistant Audit Officer
  • Assistant Accounts Officer
  • Assistant Section Officer

 CGL exam की preparation कैसे करें?

सीजीएल की परीक्षा काफी कठिन परीक्षा होती है। इसलिए इसकी परीक्षा की तैयारी काफी अच्छी तरह से की जानी चाहिए। आपको इसके लिए 4 सब्जेक्ट मुख्य रूप से तैयार करने पड़ते हैं। जिसमें quantitative aptitude, reasoning, English, general awareness इन चारों सब्जेक्ट से अच्छे लेवल के क्वेश्चन आते हैं।

इसके लिए आपको कोचिंग लेनी चाहिए। अच्छे से नोट्स बनाने चाहिए। Notes का बार-बार रिवीजन करना चाहिए। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट भी लगाने चाहिए।

 CGL selection process क्या है?

 सीजीएल परीक्षा के लिए आपको तीन चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा। जिसमें TIER 1, TIER 2, TIER 3 शामिल है। जब आपकी पहले टायर की परीक्षा होगी, तो कुछ परीक्षा के लिए आपको एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

 उसके बाद अगर आप टायर टू परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट होते हैं,तो आपको TIER2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। टायर 2 परीक्षा में सफल होने पर, उम्मीदवार को टायर 3 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

सभी टायरों में finally Short list candidates को interview मे कुछ पोस्ट हेतु बुलाया जाएगा। क्योंकि इसमें दो तरह की पोस्ट होती है। एक तो जिसमें डायरेक्ट जॉइनिंग दे दी जाती है। जबकि कुछ ऐसी पोस्ट भी इसमें होती है, जिनमे interview होता है।

ये भी पढ़े:-

EVS का फुल फॉर्मISD Full Form
सी.वी का फुल फॉर्मLCD की फुल फॉर्म

FAQ

Q : CGL का फुल फॉर्म क्या होता है ?

Ans : CGL की फुल फॉर्म Combined Graduate Level होती है. हिंदी मे सयुक्त स्नातक स्तर कहा जाता है।

Q : CGL से क्या बनते है?

Ans : कर्मचारी चयन आयोग एसएससी सीजीएल के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय, विभाग और संगठन में विभिन्न पदों पर भर्ती करता है। ये पद एसआई, टैक्स असिस्टेंट सी, यूडीसी, असिस्टेंट, अकाउंटेंट, ऑडिटर, जेएसओ, इंस्पेक्टर, एएसओ, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर आदि हैं।

अंतिम शब्द

उम्मीद है की आपको CGL की फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको CGL के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here