badshahcric

DCP Full Form- DCP की फुल फॉर्म क्या होती है ?

न्यूज़पेपर या TV channels मे आपने जरूर DCP के बारे में सुना और देखा होगा। आप यह सोचते होंगे  कि DCP आखिर होता क्या है? आपकी जानकारी के लिए बता दे कि DCP पुलिस विभाग मे एक administrative post होती है। जो कि अधिकारी लेवल की rank होती है।

DCP Full Form

आज की पोस्ट में हम DCP Full Form- DCP की फुल फॉर्म क्या होती है? इत्यादि के बारे में जानेंगे।

DCP Full Form- DCP की फुल फॉर्म क्या होती है?

DCP की फुल फॉर्म deputy commissioner of police होता है। जिसको हिंदी में  सहायक पुलिस उपायुक्त कहा जाता है। DCP पद का चयन UPSC( Union Public Service Commission) द्वारा किया जाता है।

 DCP post के लिए eligibility criteria क्या है?

डीसीपी पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता UPSC द्वारा निर्धारित की गई है। जिसमें उम्मीदवार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त University या Institute से graduation किया होना चाहिए।

इसके अलावा minimum physical standard भी उम्मीदवारों से मांगा गया है। जिसमें minimum height and chest की requirement उम्मीदवारों से रखी गई है।

 DCP पद के लिए salary क्या है?

 DCP post के लिए वेतन सातवें वेतन आयोग के अनुसार दिया जाता है। जिसमें हर महीने सैलरी 70,000 -1,00,000 रुपए बैठती है। इसके अलावा DA, HRA, medical benefit तथा अन्य प्रकार की सुविधाएं भी सरकार द्वारा दी जाती हैं। क्योंकि यह पोस्ट केवल urban area के लिए ही होती है, इसलिए इसका HRA ज्यादा होता है।

DCP कैसे बने?

डीसीपी बनने के लिए आपको UPSC द्वारा आयोजित civil service examination देना पड़ता है। इस एग्जाम में 3 stage होती है।Preliminary exam, mains exam and interview. तीनो exam मे सफल होने के बाद ही DCP मे selection हो जाता है।

लेकिन DCP पद के लिए आपका सिलेक्शन हो ही जाय, यह भी तय नहीं है। जब तक आपके द्वारा इतने नंबर नहीं लाए जाते कि आपका selection IPS post के लिए हो। क्योंकि आईपीएस रैंक मिलने के बाद ही आपको DCP का पद मिल सकता है।

 DCP post की तैयारी कैसे करें?

Betwinner

डीसीपी पद की तैयारी करने के लिए आपको coaching के साथ-साथ self study पर ध्यान देना होगा। इसके साथ ही Union Public Service Commission द्वारा अब तक कराए गए previous year question paper को बारीकी नजरों से देखना होगा। उसमें यह देखें  कि किस area और level से प्रश्न पूछे जा रहे हैं। यह आपकी exam के लिए strategy बनाने में बड़ा महत्वपूर्ण होगा।

आप Civil Service exam के लिए कोचिंग अपने शहर से भी ले सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास टाइम कम है तो आप online coaching की तरफ भी जा सकते हैं। जिसमें आपको  market से कम कीमत पर अच्छी कोचिंग मिल जाएगी।

 DCP post के लिए joining कब होती है?

सिविल सर्विस द्वारा select किए गए उम्मीदवारों को सबसे पहले 6 वर्ष का लाल बहादुर शास्त्री मसूरी मे training दिया जाता है। उसके बाद IPS post के लिए select  हुए  उम्मीदवारों को IPS training Hyderabad मे भेज दिया जाता है। वहां पर प्रशिक्षण होने के बाद, वैकेंसी के सापेक्ष  विभिन्न राज्यों में cadre allot कर दिया जाता है। जहां आपको  पहली पोस्ट DCP या DSP ही मिलती है।

DCP के अन्य फुल फॉर्म

  • Disney Consumer Products
  • Device Control Protocol
  • Division of Clinical Psychology (ब्रिटिश साइकोलॉजिकल सोसायटी)
  • Dynamic Cone Penetrometer (मिट्टी परीक्षण यंत्र )
  • Dielectronic Core Polarization
  • Diversion Control Program
  • Data Collection Platform
  • Depot Condemnation Percent
  • Development Cost Plan
  • Downtown Cleveland Partnership
  • Department of City Planning
  • Differential Characteristic Probability
  • Die-Cast Promotions
  • Dicalcium Phosphate
  • Digital Cinema Package (Digital Cinema Initiatives, LLC)
  • Department of Consumer Protection
  • Development Control Plans
  • Dicumyl Peroxide
  • Disney Central Plaza (मंच)
  • Development Contributions Plan (Australia)
  • Drum Corps Planet
  • Dick Clark Productions (Santa Monica, CA)
  • Deferred Compensation Plan
  • Division of Cancer Prevention (NCI)
  • Dental Care Plan
  • Digital Cordless Phone
  • Dispositif de Concentration de Poissons (फ्रेंच: मछली एकत्रीकरण उपकरण)
  • Delete Calls from Phonebook
  • Distributed Control Processing
  • Default Configuration Procedure
  • Daemon Code Protect
  • Diagnostic Control Program
  • Dual Core Processor
  • Data Collection Program
  • Dce Control Program
  • Data Code Page
  • Dual Core Platform
  • Digital Content Protection
  • Direct Connect Processor
  • Digital Copier and Printer
  • Disease Control Program
  • Degree Confluence Project
  • Digital Communications Protocol
  • Department of Chemical Physics
  • Department of Clinical Pharmacology
  • Defined Contribution Plan
  • Dual-Core Processor
  • Degree Completion Program
  • Device Connection Platform (Ericsson)
  • Distributed Computing Platform
  • Distinguished Club Program (Toastmasters)
  • Direct and Counter-Cyclical Payment
  • Department for Child Protection
  • Division of Community Planning
  • Defence Capability Plan (Australia)
  • Digital Content Producer
  • Defence Cooperation Program (Australia)
  • Direct-Current Plasma
  • Domain Control Panel
  • Dipeptidyl Carboxypeptidase
  • College of Design, Construction and Planning (DCP)
  • Decentralised Procedure (EU)
  • Development Concept Paper
  • Digital Channel Plan
  • Diabetes Control Program
  • Daycare Provider
  • Doctor of Chiropractic Program
  • Development Concept Plan
  • Disabilities and Computing Program
  • Drought Contingency Planning
  • Division Captain
  • Department of Chemicals & Petrochemicals (India)
  • Dynamic Compression Plate (orthopedics)
  • Design Change Proposal
  • Deployable Command Post
  • Dry Chemical Powder ( अग्निशामक)
  • Democracy Coalition Project
  • Directly Connected Participant (यूरोपीय बैंकिंग)
  • Designated Contact Person
  • Dolphin Communication Project
  • Directory of Chemical Producers
  • Data Compression Protocol
  • Data Collection Package (NOAA)
  • Drosophila Cell Death (protease)
  • Drop Ceiling Panel
  • Data Collection Plan
  • Democracy Cell Project (Washington, DC)
  • Dichloropropanol
  • Democratic Center Party (Sierra Leone)
  • Disabled Children’s Program
  • Day Conference Package
  • Display & Control Panel
  • Division of Commissioned Personnel (US पब्लिक हेल्थ सर्विस)
  • Digital California Project
  • Defense Comptroller Program (US DoD)
  • Derby City Partnership (UK)
  • Digital Cinema Progressive (DVD रिकॉर्डर)
  • Detour Causing Pattern
  • Developing Capable People
  • Downtown College Preparatory (San Jose, CA)
  • Datagram Control Protocol
  • Decision Coordinating Paper
  • Diabetes Care Profile
  • Dynamic Cone Penetration (सड़क निर्माण)
  • Draft Conversion Plus

ये भी पढ़े:-

UPI Full FormCNG का फुल फॉर्म
NGO Full FormLed का फुल फॉर्म

FAQ

Q : डी सी पी का फुल फॉर्म क्या है?

Ans : डीसीपी का फुल फॉर्म “Deputy Commissioner of Police” (पुलिस उपायुक्त) होता है।

Q : डीएसपी का वेतन कितना होता है?

Ans : डीएसपी (DSP) पद पर एक IPS अधिकारी को 56 हजार रुपये सैलरी मिलती है।

अंतिम शब्द

उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा की डीएसपी (DSP) की फुल फॉर्म क्या होती है और अगर आपको डीएसपी (DSP) पद के बारे में सभी तरह की जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट में पूछ सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here