badshahcric

CISF का फुल फॉर्म क्या है – Full Form of CISF in Hindi

CISF का पूरा नाम Central industrial security forces होता है। जिसको हिंदी में  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भी बोलते हैं। यह  India का famous  केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है। जोकि  भारत सरकार के home ministry के अंतर्गत आता है।

वर्तमान में CISF मे 132 बटालियन के साथ 170000 कर्मचारी है। सीआईएसएफ का headquarter नई दिल्ली में है। वैसे CISF की स्थापना 10 मार्च 1969 को हुई थी।

Full Form of CISF in Hindi

 CISF का लक्ष्य क्या है?

CISF का लक्ष्य औद्योगिक इकाइयों, परमाणु ऊर्जा संयंत्र, नोट प्रेस और बिजली संयंत्रों जैसे important institution की सुरक्षा करना होता है।

 सीआईएसएफ प्रमुख रूप से तीन भागों में बटा होता है।

  •  कार्यकारी शाखा
    •  अग्निशमन शाखा
      • मंत्री स्तरीय शाखा

 सीआईएसएफ कितने सेक्टर में बटा होता है?

CISF मुख्य रूप से 6 सेक्टर में बटा होता है। जिसमें प्रत्येक सेक्टर का नेतृत्व sector Inspector general करता है। आइए इन सभी CISF sector को देखते हैं।

  • ईस्टर्न रीजन – पटना हेड क्वार्टर
  • नॉर्दन रीजन- नई दिल्ली हेड क्वार्टर
  • वेस्टर्न रीजन – मुंबई हेड क्वार्टर
  • दक्षिणी रीजन – चेन्नई हेड क्वार्टर
  • उत्तर पूर्वी रीजन – कोलकाता हेड क्वार्टर
    • एयरपोर्ट रीजन – नई दिल्ली हेड क्वार्टर ।

CISF important rank information( सीआईएसफ में टॉप रैंक कौन-कौन सी होती है?)

हम आपको नीचे CISF top rank officer के बारे में बता रहे हैं। इससे आपको उनकी rank wise post का पता चल सके।

  •  महानिदेशक ( director general )
  •  अतिरिक्त महानिदेशक ( additional director general)
  •  इंस्पेक्टर जनरल( Inspector general )
  •  उपमहानिरीक्षक ( Deputy Inspector general)
  •  सेनानायक ( commandent )
  •  उप सेनानायक ( deputy commandent)
  •  सहायक सेनानायक( assistant commandent )

 CISF Post के लिए योग्यता क्या है?

सीआईएसफ मे जाने के लिए उम्मीदवार के पास post wise अलग-अलग योग्यता होनी चाहिए। लेकिन  minimum educational qualification 12th पास मांगी जाती है। इसके अलावा assistant commandent post जोकि Union Public Service Commission द्वारा CDS exam के जरिए लिया जाता है। उसमें उम्मीदवार की न्यूनतम योग्यता graduation degree मांगी जाती है।

CISF age limit and Age relaxation criteria ( सीआईएसफ में न्यूनतम और अधिकतम आयु कितनी मांगी जाती है?)

सीआईएसफ मे minimum and maximum age limit वैकेंसी के अनुसार नोटिफिकेशन में जारी किया जाता है। अगर बात की जाए constable post के लिए  न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है।

Betwinner

इसके अलावा category wise age relaxation भारत सरकार के नियमानुसार भी दिया जाता है।

 CISF physical standard क्या मांगा जाता है?

क्योंकि यह vacancy force से संबंधित है इसलिए इस वैकेंसी में minimum physical standard मांगा जाता है। जिसको पूरा करना प्रत्येक candidate  के लिए अनिवार्य होता है। Physical standard  मे उम्मीदवार से height, chest, long jump, high jump और running समय सीमा के अंतर्गत मांगी जाती है।

 हालांकि पुरुषों तथा महिलाओं के लिए physical standard अलग अलग होता है। जिसको पास करना  दोनों उम्मीदवारों के लिए बहुत important होता है।

 CISF salary क्या होती है?

सीआईएसफ में constable से लेकर officer रैंक तक अलग-अलग सैलरी दी जाती है। जिसमें यह वेतन  केंद्र सरकार के 7th pay commission के अनुरूप दिया जाता है। वेतन के अलावा forces को medical benefits, ration benefits, insurance benefit house rent allowance  तथा अन्य सुविधाएं दी जाती है।

ये भी पढ़े:-

IT Full FormICC Full Form
PGDCA Full FormPAC Full Form

FAQ

Q : CISF का फुल फॉर्म क्या है ?

Ans : CISF का पूर्ण रूप सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (Central Industrial Security Force) या केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल है ।

Q : सीआईएसएफ का वेतन कितना होता है?

Ans : CISF कांस्टेबल की इन-हैंड सैलरी 21,700- 69,100 रुपये के बीच होती है।

अंतिम शब्द

उम्मीद है की आपको  CISF की फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको CISF के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here