badshahcric

IT Full Form in Hindi – आईटी का मतलब क्या होता है ?

आपने कहीं ना कहीं IT के बारे में जरूर सुना होगा। आप इसका अर्थ भी जानना चाहते होंगे। आपने  हो सकता है, Google search भी किया होगा। लेकिन यकीन मानिए, आज हम आपको IT के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

 अभी तक आपने आईटी का बस एक पहलू जाना होगा। लेकिन अब आप आईटी के सभी पहलू हमारी पोस्ट से जान जाएंगे। चलिए देर न करते हुए post की शुरुआत करते हैं।

IT Full Form in Hindi

IT Full Form in Hindi – आईटी का मतलब क्या होता है ?

आईटी का पूरा नाम अंग्रेजी में information technology होता है। जिसको हिंदी में सूचना प्रौद्योगिकी कहते हैं। हालांकि IT शॉर्ट फॉर्म बहुत सारो के लिए होते हैं। लेकिन हम आपको popular के बारे में जानकारी दे रहे हैं। सूचना प्रौद्योगिकी एक कांति है। जिसने इंफॉर्मेशन को टेक्नोलॉजी के रूप में पेश किया है। इसने पूरी दुनिया का  scenario ही बदल डाला है।

 Information technology क्या है?

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का मतलब, सूचनाओं को डिजिटल माध्यम से भेजना है। पहले जहां सूचनाएं डाक तथा तार से भेजी जाती थी। अब  internet के जरिए सूचनाएं तेजी से भेजी जाती हैं। लेकिन information technology का क्षेत्र बड़ा व्यापक है। इसमें आजकल युवा अपना भविष्य बना रहे हैं। विभिन्न universities  और कॉलेज IT के लिए degree और diploma चला रहे हैं।

आप भी जानते हैं, एक दशक पहले सूचनाएं अखबारों के माध्यम से मिलती थी। जैसे मान लो शहर में दंगा हो गया है। तो लोगों तक उसकी जानकारी  अगले दिन मिलती थी। लेकिन सूचना क्रांति ने सारे आयाम ही बदल दिए हैं। आप live news टीवी, मोबाइल इत्यादि पर देख सकते हैं।

 IT degree or diploma मे admission कैसे लें

अगर आप information technology क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। तो आपके पास सुनहरा मौका है। बहुत सारी यूनिवर्सिटी  Information Technology course लॉन्च कर चुकी हैं। जिसमें आप आसानी से  admissionले सकते हैं। हालांकि आपको universities द्वारा मांगी गई न्यूनतम योग्यता पूरी की होनी चाहिए।

 Information technology(IT ) के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होनी चाहिए

उम्मीदवार के द्वारा अगर information technology course मे एडमिशन लेना है, तो आप को न्यूनतम योग्यता के रूप में  12 वी पास होना चाहिए। यह योग्यता प्राप्त करने के बाद आप BTech, BSc in computer science, BA,MA, MSc in computer science, Mtech इत्यादि कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप graduate है, तो आप विभिन्न प्रकार के IT diploma कर सकते हैं।

 IT diploma या degree करने के बाद job opportunityjob opportunity क्या है

Betwinner

आईटी डिप्लोमा और डिग्री करने के बाद आपके पास एक अच्छी जॉब लगने के चांस बढ़ जाते हैं। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विभिन्न सरकारी तथा प्राइवेट संस्थानों में नौकरी निकलती हैं। जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आपको written exam और interview देना होगा। इसमें सफल उम्मीदवार को IT professionals के रूप में चयनित कर लिया जाता है।

 It professionals के रूप में आपकी Job profile इस प्रकार होगी।

  •  Software engineer
  •  Hardware engineer
  •  Software technician
  •  Hardware technician
  •  Database administrator
  •  Computer programmer
  •  Hacker
  •  Network administrator
  •  Computer scientist
  •  Hardware scientist
  •  Electronics and Communication engineer
  •  Wireless engineer
  •  Digital administrator

IT संक्षिप्त रूप के अन्य फुल फॉर्म

  • Intensive Therapy
  • Interoperability Testing
  • Inhalation Therapy
  • Italyanca
  • Italy
  • Italian
  • Gartner Group, Inc.
  • Immunotherapy
  • Indian Thoughts
  • I Think
  • Individual Therapy
  • Information Transport
  • Information Technology
  • Is There
  • Iced Tea
  • International Terrorism

ये भी पढ़े:-

MS Full FormM.Com Full Form
LDC, UDC Full FormPAC Full Form

FAQ

Q : IT का कोर्स कितने साल का होता है?

Ans : IT Course तीन प्रकार के होते है। डिग्री कोर्स करने की अवधि (Duration) 3years से लेकर 4years तक होती है। इसको करने के लिए india में कई सारे colleges और university है ।

Q : आईटी की फुल फॉर्म क्या है ?

Ans : आईटी का पूरा नाम इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी है।

अंतिम शब्द

उम्मीद है की आपको  IT की फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको  IT के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here