badshahcric

Mere Papa Ka Naam Kya hai | मेरे पापा का नाम क्या है ?

गर आप गूगल से पूछेगे की Mere Papa Ka Naam Kya hai तो क्या गूगल बता पायगा की मेरे पापा का नाम क्या है,बहुत बार येसा होता है की आपको अपने पापा का नाम किसी फॉर्म में भरने की जरुरत होती है पर उस वक्त आपको आपके पापा का नाम याद नहीं होता है ।

आपको कभी ना कभी इस तरह की समस्या हुई होगी और आपको आपके पापा का नाम याद नहीं रहा होगा तो इस पोस्ट में कुछ तरीके बताये हुए है जिससे आप अपने पापा के नाम को आसानी से पता कर सकते है ।

इस पोस्ट को आपको अंत तक पढना है जिससे आपको कुछ तरीके मिल जायगे जिससे आप अपने पापा का नाम पता कर सकते है और इसके साथ ही इस पोस्ट में फेमस लोगो के पापा के नाम दिए हुए है आप उन्हें भी जान सकते है ।

मेरे पापा का नाम क्या है ?

तो दोस्तों अगर आप अपने पापा का नाम पता कर रहे है तो आप बिलकुल सभी जगह पर आये है और अगर आपको आपके पापा का नाम नहीं पता है या फिर आप अपने पापा का नाम भूल गये तो घबराने की जरुरत नहीं है ।

मेरा पापा का पूरा नाम पता करने के तरीके

बहुत से लोगो को अपने पापा का नाम याद नहीं रहता है और जब जरुरत होती है तो वो लोग अपने पापा का नाम नहीं बता पाते है और कई बार जब आप फॉर्म भरते है तो पापा का नाम भरने की जरुरत होती है पर आपको अपने पापा का नाम याद नहीं रहता है ।

आपको इस पोस्ट में कुछ तरीके बताये हुए है जिससे आप अपने पापा के नाम को आसानी से पता कर सकते है,कुछ तरीके निचे बताये गये है उन्हें आप देख सकते है ।

1.पापा जी से पूछ ले

पापा जी से पूछ ले

दुनिया में बहुत से लोग है जिनको अपने पापा का नाम नहीं पता होता है और वो लोग अपने पापा का नाम भूल जाते है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है आप अपने पापा का नाम अपने पिता जी से पूछ सकते है और यक़ीनन आपके पापा अपना नाम जरुर बतायंगे क्योंकि हर इन्सान को अपने पापा का नाम याद रखना चाहिये ।

2.माता जी से पूछ ले

माता जी से पूछ ले

अगर आपको अपने पापा का नाम नहीं पता है तो आप अपनी मम्मी से अपने पापा का नाम पूछ सकते है यक़ीनन आपके माता जी को आपके पिता जी का पूरा नाम याद होगा और वो आपको आपके पिता जी का पूरा नाम बता पायेगी इससे आप अपने पापा का नाम जान सकते है ।

3.पिता की वोटर आई.डी. कार्ड से

वोटर आई.डी. कार्ड से
Betwinner

आपको पता होगा की जिस भी व्यक्ति की आयु 18 साल की हो जाती है उसका वोटर कार्ड बनता है और अगर आपको आपके पापा जी का नाम नहीं पता है तो आप अपने पापा का वोटर कार्ड देख सकते है जिससे आपके पापा का पूरा नाम लिखा होगा इसके अलावा अगर आपकी आयु 18 साल से ज्यादा है और अगर अपने वोटर कार्ड बनाया हुआ है तो आप अपने वोटर कार्ड में अपने पापा का नाम देख सकते है और अपने पापा का नाम जान सकते है ।

4. पिता जी के आधार कार्ड से

आधार कार्ड से

इस समय लगभग सभी लोगो के पास अपना आधार कार्ड होता है और आधार कार्ड में जन्म दिन के साथ साथ पापा का नाम भी होता है और अगर आप अपने पापा का नाम भूल गये है तो अपने पापा के आधार कार्ड में अपने पापा का पूरा नाम देख सकते है और इससे अपने पापा का नाम पता कर सकते है ।

5.पिता जी के पैन कार्ड से

पैन कार्ड से

जो भी व्यक्ति टैक्स भरता है उसका पैन कार्ड होना जरुरी होता है और इस समय भारत में कोई भी व्यक्ति पैन कार्ड बना सकता है इसके लिए किसी खास आयु की जरुरत नहीं होती है और अगर आपको आपके पिता जी का नाम याद नहीं है तो आप अपने पिता जी का पैन कार्ड देख सकते है उसमे आपको आपके पिता जी का पूरा नाम मिल जायगा और इससे आप आसानी से अपने पिता जी का नाम पता कर सकते है ।

6.पिता जी के मेट्रिक सर्टिफिकेट से

मेट्रिक सर्टिफिकेट से

आपको पता होगा की जब भी कोई 10वी क्लास पास करता है तो उससे मेट्रिक सर्टिफिकेट दिया जाता है और मेट्रिक सर्टिफिकेट का बहुत से जगह पर आयु को देखने के लिए किया जाता है और अगर आप अपने पापा का पूरा नाम देखना चाहते है तो आप अपने पापा का मेट्रिक सर्टिफिकेट देख सकते है इसमें आपके पापा का पूरा नाम दिया होता है,इससे आप अपने पापा का पूरा नाम पता कर सकते है ।

7.पिता जी के जन्म प्रमाण पत्र से 

जन्म प्रमाण पत्र

जब भी किसी बच्चे का जन्म होता है उसका जन्म प्रमाण पत्र बनाया जाता है और हो सकता है आपके पिता जी का भी जन्म प्रमाण पत्र बना होगा तो आप अपने पिता जी के जन्म प्रमाण पत्र में उनका पूरा नाम देख सकते है क्योंकि हर व्यक्ति का सबसे पहेले नाम जन्म प्रमाण पत्र में होता है और इससे अपने पिता जी का पूरा नाम जान सकते है ।

8. पिता जी के पासपोर्ट से

पासपोर्ट से

आपको पता होगा की अगर किसी व्यक्ति को देश से बाहार जाना है तो उसके पास पासपोर्ट होना बहुत जरुरी होता है और हो सकता है आपके पिता जी के पास भी पासपोर्ट हो तो आप अपने पिता जी के पासपोर्ट में अपने पिता जी का पूरा नाम देख सकते है और इससे आप आसानी से अपने पापा का पूरा नाम पता कर सकते है ।

कुछ जाने फेमस लोगों का पापा का नाम

Narendra Modi के पापा का नामDamodardas Mulchand Modi
Amitabh Bachchan के पापा का नामHarivansh Rai Bachchan
Mahendra Singh Dhoni के पापा का नामPan Singh
Salman Khan के पापा का नामSalim Khan
Sachin Tendulkar के पापा का नामRamesh Tendulkar
Rajinikanth के पापा का नामRamoji Rao Gaekwad
Akshay Kumar के पापा का नामHari Om Bhatia

ये भी पढ़े :-

Frequently Asked Questions

Q : मेरे पापा का नाम क्या है?

Ans : आप अपने पापा का नाम याद नहीं आ रहा है तो इन तरीकों से अपने पापा का नाम पता कर सकते हैं। आप अपनी माता जी से पूछ सकते हैं कि पापा का पूरा नाम क्या है। हाई स्कूल के प्रमाण पत्र में पिता यानी पापा का पूरा नाम लिखा रहता है। आप अपने पिताजी से अपने पापा के पूरे नाम की स्पेलिंग पूछ सकते हैं ।

Q : कुछ जाने फेमस लोगों का पापा का नाम क्या है?

Ans : Narendra Modi के पापा का नाम Damodardas Mulchand Modi
Amitabh Bachchan के पापा का नाम Harivansh Rai Bachchan
Mahendra Singh Dhoni के पापा का नाम Pan Singh
Salman Khan के पापा का नाम Salim Khan
Sachin Tendulkar के पापा का नाम Ramesh Tendulkar
Rajinikanth के पापा का नाम Ramoji Rao Gaekwad

CONCLUSION

तो दोस्तों आपको इस आर्टिकल्स को पढ़ के पता चल गया होगा की Mere Papa Ka Naam Kya hai और आप अपने पापा का नाम कैसे पता कर सकते है और अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है आप हमें कमेंट कर सकते है और मैं जुरूर से जवाब देने की कोसिस करूँगा और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जुरूर करे ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here