badshahcric

PPE का Full Form क्या है | पीपीई (PPE) क्या है ?

बहुत से लोगो को PPE क्या है इसके बारे में नहीं पता है तो हम इस पोस्ट में जानेगे की PPE Full Form क्या है और PPE किसे कहेते है,आपको बता दू की PPE Kit का इस्तेमाल मेंडिकल डिपार्टमेन्ट में किया जाता है और इस किट का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि किसी भी तरह का संक्रमण अपने शरीर पर न आ सके ।

ppe full form

कुछ टाइम से कोरोना वायरस के कारण लोगो को PPE Kit के बारे में पता चला है और आपको पता होगा की कोरोना वायरस कितने खतरनाक बीमारी है और इससे अभी तक भारत में लाखो लोगो की मौत हो चुकी है,PPE Kit का इस्तेमाल डॉक्टर के द्वारा किया जाता है और जब भी डॉक्टर कोरोना मरीज का इलाज करते है तो वो लोग PPE Kit का इस्तेमाल करते है ताकि किसी भी तरह का संक्रमण दुसरे लोगो में न फ़ैल सके ।

PPE Kit उपकरण होता है जो एक व्यक्ति की रक्षा करने में प्रयोग किया जाता हैं और इस समय इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल डॉक्टर्स,नर्स और बाकि सभी कोरोना से बचाव के लिए किया जाता है और इस PPE Kit सूट में ग्लव्स, मास्क, चश्मे, सूट आदि सभी सामान होते हैं ।

पीपीई किट (PPE Kit) का फुल फॉर्म क्या है ?

PPE का फुल फॉर्म Personal Protective Equipment होता है और अगर इससे हिंदी में उचारण करे तो इसको पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट कहा जाता है और हिंदी में इसका अर्थ व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण होता है । PPE Kit का इस्तेमाल लोगो की सुरक्षा के लिए किया जाता है ।

P – Personal

P – Protective

E – Equipment

पीपीई (PPE) का क्या मतलब होता है ?

PPE एक येसा सूट है जिसका इस्तेमाल व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए करता है और इस समय PPE सूट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है आपको पता होगा की कोरोना वायरस पुरे देश में फ़ैल चुका है और लोग अपनी सुरक्षा के लिए इस सूट का इस्तेमाल करते है और डॉक्टर,नर्स और हॉस्पिटल स्टाफ भी PPE किट का इस्तेमाल करते है जब वो किसी कोरोना मरीज का इलाज कर रहे हो तब इस सूट का इस्तेमाल करते है ।

Betwinner

इस सूट में दस्ताने, सुरक्षा चश्मा और जूते, इयरप्लग या मफ, हार्ड हैट, N95 रेस्पिरेटर या कवरॉल, वेस्ट और फुल बॉडीसूट जैसी वस्तुएं शामिल हो होती हैं और इस सूट का इस्तेमाल केवल कोरोना वायरस के बचाव में ही नहीं बल्कि बहुत से जगह पर किया जाता है क्युकी इस सूट का इस्तेमाल करने पर आपका पूरा शरीर ढक जाता है और खतरनाक पदार्थों, रसायनों से भी शरीर को बचाता है ।

पीपीई (PPE) सूट इंसान की कैसे रक्षा करता है ?

ppe full form

PPE सूट में बहुत से लेयर होते है और शरीर में किसी भी तरह का वायरस को जाने नहीं देता है इसलिए डॉक्टर,नर्स और हॉस्पिटल स्टाफ के द्वारा PPE सूट का इस्तेमाल किया जाता है और इस सूट का इस्तेमाल करने से कोरोना वायरस के संक्रमण से आसानी से बच सकते है ।

इस सूट में मास्क, ग्लोव्स, गाउन, एप्रन, फेस प्रोटेक्टर, फेस शील्ड, स्पेशल हेलमेट, रेस्पिरेटर्स, आई प्रोटेक्टर, गोगल्स, हेड कवर, शू कवर, रबर बूट्स यह सब होते है ।यह सूट बेहतरीन वैज्ञानिक तरीकों से निर्मित किया गया, यह रेस्पिरेटरी सिस्टम को सबसे अधिक सुरक्षा प्रदान करता है ।

पीपीई (PPE) संक्षिप्त रूप के अन्य फुल फॉर्म

  • Proper Procedure Environment
  • PowerPC Processor Element
  • Poverty, Population, and Environment
  • Programmable Priority Encoder
  • Pen and Paper Exercises
  • Park Place Entertainment Corporation
  • Potential Psychic Energy
  • Prefix-Preserving Encryption
  • Pay Period Ending
  • PCBoard Programming Executable
  • Partido Popular Extremeño
  • Parapneumonic Effusion
  • Polyphenylene ether
  • Puerto Peñasco International Airport
  • Property, Plant, and Equipment
  • Porcine Proliferative Enteropathy
  • Philosophy, Politics, and Economics
  • Purple People Eater

पीपीई (PPE) सूट में क्या-क्या चीजें उपलब्ध होती हैं ?

ppe kit

पीपीई (PPE) सूट में आने वाले महत्वपूर्ण सामान कुछ इस प्रकार हैं :-

  • मास्क
  • ग्लोव्स
  • गाउन
  • एप्रन
  • फेस प्रोटेक्टर
  • फेस शील्ड
  • स्पेशल हेलमेट
  • रेस्पिरेटर्स
  • आई प्रोटेक्टर
  • गोगल्स
  • हेड कवर
  • शू कवर
  • रबर बूट्स

पीपीई (PPE) सूट के कितने लेवल होते हैं ?

पीपीई (PPE) को 4 लेवल के लिए तैयार किया गया है । इसे लेवल ए, लेवल बी, लेवल सी, और लेवल डी में बांटा गया है । इस समय कोरोना वायरस के चलते संक्रमण से सुरक्षा के लिए लेवल ए PPE सूट का इस्तेमाल किया जाता है ।

इसके अंतर्गत रेस्पिरेट्री सिस्टम से लेकर जूतों को प्रोटेक्टिव बनाने के लिए कवर तक को सम्मिलित किया जाता हैं । कोरोना वायरस के शरीर के संपर्क में आने से रोकता हैं इसलिए डॉक्टर,नर्स और बाकि हॉस्पिटल स्टाफ के द्वारा PPE किट का इस्तेमाल किया जाता है ताकि किसी भी तरह का संक्रमण को शरीर में जाने से रोक सके ।

पीपीई (PPE) सूट कहा से खरीद सकते है ?

PPE आपको आमतोर पर किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जायगी या फिर जिस भी हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के मरीज का इलाज होता है वहा के मेडिकल स्टोर में आपको PPE Kit मिल जायगी ।

आम तोर पर आपको PPE सूट ₹199 रुपए से ₹999 रुपए के बिच में मिल जायगी और अगर आप किसी लोकल स्टोर में लेते है तो हो सकते है की आपको कुछ ज्यादा पैसे देने पड़ सकते है और अगर आप ऑनलाइन खरीदते है तो आपको उपर लिखे रुपए में PPE सूट मिल जायगा और आपको Amazon का लिंक मीलेगा अगर आप खरीदना चाहते है तो खरीद सकते है ।

पीपीई (PPE) चर्चा में क्यों है ?

ppe kit full form

इससे पहेले से PPE किट का इस्तेमाल होता था और कोरोना से पहेले डॉक्टर ऑपरेशन करते टाइम PPE किट का इस्तेमाल करते थे पर जब से भारत और पूरी दुनिया में कोरोना वायरस आया है तब लोगो ने पहेली बार PPE किट का नाम सुना और जब से कोरोना वायरस तेजी के साथ फ़ैल गया तो PPE किट की जरुरत थी क्युकी डॉक्टर और नर्स रोजाना नये PPE किट का इस्तेमाल करते है क्युकी एक बार इस्तेमाल करने के बाद दुबरा इस्तेमाल करने के संक्रमण फैलने का खतरा रहता है ।

दुनिया में बहुत से येसे मामले भी सामने आये है जब डॉक्टर PPE किट का इस्तेमाल करने के बाद भीं कोरोना से संक्रमण हो गये थे और बाद में PPE किट को बहुत एडवांस बनाया गया है और एक बार PPE किट का इस्तेमाल करने के बाद इस को नष्ट करना जरुरी होता है ।

इसे भी पढ़े

Frequently Asked Questions

Q : पीपीई किट (PPE Kit) का फुल फॉर्म क्या है ?

Ans : PPE का फुल फॉर्म Personal Protective Equipment होता है और अगर इससे हिंदी में उचारण करे तो इसको पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट कहा जाता है ।

Q : पीपीई किट (PPE Kit) को हिंदी में क्या कहेते है ?

Ans : हिंदी में पीपीई किट (PPE Kit)  को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण कहा जाता है ।

Q : पीपीई (PPE) का क्या मतलब होता है ?

Ans : PPE एक येसा सूट है जिसका इस्तेमाल व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए करता है और इस समय PPE सूट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है आपको पता होगा की कोरोना वायरस पुरे देश में फ़ैल चुका है और लोग अपनी सुरक्षा के लिए इस सूट का इस्तेमाल करते है और डॉक्टर,नर्स और हॉस्पिटल स्टाफ भी PPE किट का इस्तेमाल करते है जब वो किसी कोरोना मरीज का इलाज कर रहे हो तब इस सूट का इस्तेमाल करते है ।

Q : पीपीई (PPE) सूट इंसान की कैसे रक्षा करता है ?

Ans : PPE सूट में बहुत से लेयर होते है और शरीर में किसी भी तरह का वायरस को जाने नहीं देता है इसलिए डॉक्टर,नर्स और हॉस्पिटल स्टाफ के द्वारा PPE सूट का इस्तेमाल किया जाता है और इस सूट का इस्तेमाल करने से कोरोना वायरस के संक्रमण से आसानी से बच सकते है ।

Q : पीपीई (PPE) सूट के कितने लेवल होते हैं ?

Ans : पीपीई (PPE) को 4 लेवल के लिए तैयार किया गया है । इसे लेवल ए, लेवल बी, लेवल सी, और लेवल डी में बांटा गया है । इस समय कोरोना वायरस के चलते संक्रमण से सुरक्षा के लिए लेवल ए PPE सूट का इस्तेमाल किया जाता है ।

Q : पीपीई (PPE) सूट कहा से खरीद सकते है ?

Ans : PPE आपको आमतोर पर किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जायगी या फिर जिस भी हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के मरीज का इलाज होता है वहा के मेडिकल स्टोर में आपको PPE Kit मिल जायगी ।

PPE का Full Form क्या है | पीपीई (PPE) क्या है ?

Conclusion

तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको PPE Full Form के बारे में पता चल गया होगा और आपको PPE किट क्या है इसके बारे में भी पता चल गया होगा,फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो निचे कमेंट कर सकते है मैं जुरूर से जवाब देने की कोसिस करूँगा और अगर आपको PPE किट का आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here