हेलो दोस्तों,क्या आप ECE की फुल फॉर्म जानते हैं? क्या आपने कभी ECE के बारे में सुना है? ECE क्या है? ECE किसको करनी चाहिए? ECE से संबंधित सभी जानकारियों से आज आप हमारी पोस्ट से परिचित हो जाएंगे। आइए देर न करते हुए, ECE की फुल फॉर्म के बारे में जानते हैं।
ECE की फुल फॉर्म क्या है?
दोस्तों अगर आप छात्र हैं, तो आपको ECE की फुल फॉर्म के बारे में जरूर पता होना चाहिए। ECE को अंग्रेजी भाषा में electronics and communication engineering बोला जाता है। जिसको हिंदी भाषा में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कहते हैं। हमने आपको Hindi तथा English दोनों भाषाओं में ECE की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी दी हैं। आइए जानते हैं, ECE आखिर होता क्या है?
ECE क्या होता है?
ECE एक इंजीनियरिंग डिग्री होती है। इंजीनियरिंग में वैसे तो कई सारे फील्ड होते हैं। जैसे कि civil engineering, chemical engineering. इन्हीं में से एक इंजीनियरिंग electronics and communication engineering होती है। इसके लिए हर साल युवा विभिन्न college and Universities मे admission लेते हैं।जो भी छात्र electronics and communication field मे रुचि रखते हैं, वो ही इससे इंजीनियरिंग करते हैं।ECE के लिए विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेज हर साल graduation और post graduation degrees के लिए आवेदन निकालते हैं।
ECE के टॉप कॉलेज कौन से हैं?
ECE मे यदि आप दाखिला लेने की सोच रहे हैं, तो आपको यह मालूम होना चाहिए कि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बेस्ट university कौन से हैं। चलिए हम आपको उनकी जानकारी देते हैं।
- IITs
- Delhi University
- CCS University
- Thapar University
- Amethi University
- Galgotia University
- Manav Rachna University
- MDU Rohtak University
- Kurukshetra University
- Lucknow University
- Gorakhpur University
- BHU Varanasi
- Ahmedabad University
- SunRise University
- CCS University
- BR Ambedkar University
ECE मे जाने के लिए क्या योग्यता है?
अगर आप भी electronics and communication मे इंजीनियरिंग करना चाहते हैं, तो आपको किसी मान्यता प्राप्त board या Institute से science मे intermediate होना जरूरी है। इसके अलावा विभिन्न कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी admission से पहले entrance examination लेते हैं। उसमें क्वालीफाई होने के बाद ही आपको admission दिया जाता है।
Electronics and communication engineering मे क्या-क्या पढ़ाया जाता है?
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में उम्मीदवारों को electronics तथा communication के बारे में जानकारी दी जाती है। यानी उनको टेक्नोलॉजी के आधार पर इन क्षेत्रों के लिए पढ़ाया जाता है। इसके अलावा
- Microprocessor and Microcontroller
- Microwave Engineering
- Antenna and wave
- Fundamental electronics
- Analogue transmission
- Digital and analogue communication
- Fiber optics
- Solid test device
- Satellite communication इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता है।
ECE करने के बाद job opportunity क्या है?
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच engineering field मे सबसे अच्छी ब्रांच मानी जाती है। इसलिए इसका scope बहुत ज्यादा है। Electronics and communication engineering करने के बाद आपके पास बहुत सारे विकल्प खुल जाते हैं। आइए जानते हैं, ECE करने के बाद आप क्या कर सकते हैं :
- Electronics and communication engineering करने के बाद उम्मीदवार को आसानी से multinational company मे project engineer की नौकरी मिल जाती है। जिसमें काफी अच्छी सैलरी होती है। इसमें उम्मीदवार की सैलरी 1 लाख महीना तक हो सकती है।
- उसके अलावा ECE के जरिए उम्मीदवार SBI bank probationary officer का पद भी ले सकता है। आजकल बैंक अच्छे electronics and communication engineering graduates को अपने डिपार्टमेंट में शामिल करने जा रहा है। जिसमें आपको अच्छी सैलरी के साथ साथ अच्छा सम्मान भी मिलता है।
ये भी पढ़े:-
FAQ
Ans : ECE को अंग्रेजी भाषा में electronics and communication engineering बोला जाता है। जिसको हिंदी भाषा में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कहते हैं।
Ans : इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा में पढ़ाए जाने वाले विषय हैं: एप्लाइड फिजिक्स, रसायन विज्ञान और गणित, एप्लाइड मैकेनिक्स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक घटक और उपकरण, इंजीनियरिंग मैकेनिक्स और सामग्री, व्यावसायिक संचार, तकनीकी ड्राइंग, इंजीनियरिंग के लिए कंप्यूटर अनुप्रयोग।
अंतिम शब्द
उम्मीद है की आपको ECE की फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको ECE के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।