badshahcric

GNM का फुल फॉर्म क्या है – GNM Full Form in Hindi

हेलो दोस्तों, आज की पोस्ट बहुत मजेदार होने वाली है। क्योंकि आज हम आपको GNM के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप GNM के बारे में नहीं जानते हैं, तो कोई बात नहीं है। आज की पोस्ट के बाद GNM से संबंधित सारी जानकारी से आप परिचित हो जाएंगे। चलिए देर न करते हुए पोस्ट की शुरुआत करते हैं।

GNM Full Form in Hindi

GNM Full Form क्या है?

GNM यह फुल फॉर्म अंग्रेजी में general nursing midwifery होती है। इसको हिंदी में जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी कहते हैं। GNM diploma course होता है। जो कि हर साल देश तथा राज्य की विभिन्न यूनिवर्सिटी द्वारा करवाया जाता है।

GNM COURSE क्या है?

जीएनएम कोर्स nursing field का कोर्स होता है। जो कि डिप्लोमा कोर्स होता है। इस कोर्स का duration 3 साल का होता है। इस कोर्स की भारी डिमांड रहती है। क्योंकि यह कोर्स जितने भी hospitals, Trauma centre, Medical Institute इत्यादि  में बहुत अनिवार्य होता है। देशभर के लाखों युवा nursing field मे जाने के लिए इच्छुक रहते हैं। आजकल तो government Hospital मैं भी GNM कोर्स की योग्यता मांगी जाती है।

GNM कोर्स कैसे करें?

जीएनएम कोर्स करने के लिए उम्मीदवार government या private University मे एडमिशन ले सकते हैं। जिसके लिए हर साल  University फॉर्म निकालती है। उम्मीदवार को अपने नजदीकी University से admission से संबंधित जानकारी रखनी चाहिए। आजकल तो आप University की official website पर जाकर भी GNM course के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 GNM course की eligibility criteria क्या है?

 GNM course के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए।

  •  उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त board या Institute से 12वीं की कक्षा पास की होनी चाहिए। साथ ही 12वीं क्लास में उम्मीदवार के पास physics, chemistry, biology जैसे विषय होने चाहिए।
  •  इसके अलावा 12वीं की कक्षा में उम्मीदवार के पास English subject भी होना चाहिए।
  •  कुछ college मे admission लेने के लिए न्यूनतम 60% अंक 12वीं क्लास में होने जरूरी है।

 GNM course की क्या उपयोगिता है?

जीएनएम कोर्स करने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए career option मे जा सकता है।

  •  आजकल Hospital, Trauma centre, Community Health Centre इत्यादि जगहों पर nurse की भारी डिमांड है। 1 हॉस्पिटल में ही 50 से ज्यादा nurses की आवश्यकता होती है। जैसे-जैसे नए-नए Hospital खुलते जा रहे हैं, नर्सेज की मांग भी बढ़ती जा रही है।
  •  इसके अलावा केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा government hospital मे nurse post बहुत सारी निकाली जाती हैं। जिनमें जाकर भी उम्मीदवार अच्छी खासी सैलरी पा सकते हैं।
  •  इसके साथ ही India से बाहर दूसरे देशों में भी nurse के रूप में लोगों की बहुत जरूरत रहती है। अगर आप यह कोर्स कर लेते हैं, तो आप Foreign Service मे भी जा सकते हैं।

GNM COURSE फीस कितनी है?

जीएनएम कोर्स करने के लिए Government College और private college की फीस अलग अलग है। आप यह कोर्स 60,000 से लेकर ₹100000 तक कर सकते हैं। हालांकि अलग-अलग कॉलेज में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है। लेकिन हमने आपको  average fees के बारे में बताया है।

ये भी पढ़े:-

CS Full FormCSS Full Form
PGDCA Full FormFull Form of CISF

FAQ

Q : GNM का फुल फॉर्म क्या है ?
Betwinner

Ans : GNM यह फुल फॉर्म अंग्रेजी में general nursing midwifery होती है। इसको हिंदी में जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी कहते हैं।

Q : जीएनएम से क्या बनते हैं?

Ans : GNM कोर्स करने के बाद आप मास्टर्स डिग्री के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। GNM कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब करने के लिए सक्षम हो जाते हैं।

अंतिम शब्द

उम्मीद है की आपको GNM की फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको GNM के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here