badshahcric

NTPC Full Form | NTPC का फुल फॉर्म क्या है?

NTPC Full Form in Hindi : NTPC की फुल फॉर्म क्या होती है तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की NTPC Full Form क्या होती है ।

बहुत से लोग है जो अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते है और लोग इन्टरनेट पर कंपनी की जानकारी लेते रहेते है । इस तरह ही NTPC भी एक कंपनी है और यह मशहूर कंपनियों में से एक मानी जाती है ।

लोग इस तरह की कंपनी में नौकरी पाने की लिए बहुत ज्यादा मेहनत करते है ताकि उनको नौकरी मिल जाये । लेकिन आपको किसी भी कंपनी में काम करने से पहेले उस कंपनी के बारे में जानना बहुत जरुरी है ।

तो अगर आपको NTPC Full Form क्या होता है तो इस आर्टिकल में आपको सभी तरह की जानकारी मिल जायगी NTPC के उपर तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर से पढ़े ।

NTPC Full Form in Hindi – एनटीपीसी क्या होता है ?

एनटीपीसी (NTPC Full Form) का पूरा नाम National Thermal Power Corporation Limited है । हिन्दी में एनटीपीसी को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता है ।

National Thermal Power Corporation Limited

N – National

T – Thermal

Betwinner

P – Power

C – Corporation

राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम 

एन – राष्ट्रीय
टी – ताप
पी – विद्युत
सी – निगम

NTPC Full Form

एनटीपीसी (NTPC) का क्या मतलब है ? 

एनटीपीसी लिमिटेड (पूर्व नाम – राष्ट्रीय तापविद्युत निगम) भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कम्पनी है । सन् 2016 में विश्‍व की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों में एनटीपीसी का 400 वां स्‍थान है । मई, 2010 को एनटीपीसी यह प्रतिष्ठा प्राप्त करने वाली सम्मानित चार कंपनियों में से, एक महारत्न कंपनी बन गई ।

यह भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी है जो मुम्बई स्टॉक विनिमय (Bombay Stock Exchange) में पंजीकृत है। इसमें वर्तमान में भारत सरकार का हिस्सा 64.74% है । इसकी स्थापना 07 नवम्बर 1975 को हुई थी ।

कंपनी की कुल संस्‍थापित क्षमता 50,750 मेगावॉट (संयुक्‍त उद्यम सहित) है जिसमें पूरे भारत में स्थित 19 कोयला आधारित और 7 गैस आधारित स्‍टेशन शामिल हैं । संयुक्‍त उद्यम के तहत 9 स्‍टेशन कोयला आधारित हैं तथा 11 अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं भी हैं ।

कंपनी ने वर्ष 2032 तक 1,28,000 मेगावाट की स्थापित विद्युत् क्षमता पैदा करने का लक्ष्य रखा है । इस क्षमता में विविध मिश्रित ईंधन होंगे जिसमे 56% कोयला, 16% गैस, 11% परमाणु ऊर्जा, और हाइड्रो सहित 17% नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत होंगे । वर्ष 2032 तक, गैर जीवाश्म ईंधन आधारित उत्पादन क्षमता एनटीपीसी की पोर्टफोलियो का लगभग 30% होगी ।

TypeState-owned enterprise Public
(BSE: 532555, NSE: NTPC)
IndustryElectricity Generating
Establishment7 November 1975
Headquartersदिल्ली, भारत
Key Peopleगुरदीप सिंह
Chairman & MD
Productविद्युत्
Revenue Increase₹50,188.52 करोड़ (US$7.33 बिलियन) (2009-10)
Net IncomeIncrease₹8,837.65 करोड़ (US$1.29 बिलियन)(2009-10
Total EquityIncrease ₹116,041 करोड़ (US$16 बिलियन) (2021)
Ownerभारत सरकार (64.74%)
Staff25944 (2002)
Websitewww.ntpc.co.in

NTPC भर्ती के लिये शैक्षिक योग्यता

Junior clerk काम typist

  • इसके लिये इच्छुक उम्मीदवार को 12th क्लास में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए ।
  • इसके लिये इच्छुक उम्मीदवार को Hindi और English में Computer Typing अच्छे से आनी चाहिए ।

Account clerk काम typist

  • इसके लिये इच्छुक उम्मीदवार को 12th क्लास में 50% अंक प्राप्त होना आवशयक है ।
  • इसके लिये इच्छुक उम्मीदवार को Hindi और English में Computer टाइपिंग का आना बहुत ही जरूरी है ।

NTPC का इतिहास

NTPC भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कम्पनी है, जिसकी स्थापना 7 नवंबर 1975 को हुई थी । इस समय एनटीपीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह है जिनकी आयु 53 वर्ष है । बता दें कि गुरदीप सिंह एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं जिनके पास बिजली उत्पादन के क्षेत्र में तीन दशकों का लंबा अनुभव है ।

NTPC भारत सरकार की Public क्षेत्र की कंपनी है जिसे Bombay Stock Exchange पर Registered यानी पंजीकृत करवाया गया है । इसमें भारत सरकार का 64.74% हिस्सा है, इस तरह हम कह सकते हैं कि NTPC का मालिक भारत सरकार और इस पर उनका कब्ज़ा है ।

NTPC के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • यह कंपनी साल 2010 में भारत की चार सम्मानित कंपनियों में से एक बन गई थी जिन्हें भारत के महारत्न की उपाधि दी गई है ।
  • साल 2016 में एनटीपीसी कंपनी विश्व की 2000 बड़ी-बड़ी कंपनियों में 400 नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई थी जो कि अत्यधिक गर्व की बात है ।
  • एनटीपीसी कंपनी हर माह तकरीबन 25 बिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन करती है ।

NTPC Plant

15 कोयला आधारित विद्युत संयंत्रों के साथ एनटीपीसी देश में सबसे बड़ी तापीय विद्युत उत्पा‍दन कंपनी है । कंपनी में कोयला आधारित संस्थापित क्षमता 25,875 मेगावॉट है ।

क्र.स्थानराज्यकमीशन क्षमता (मेगावॉट)
1शक्तिनगरउत्तर प्रदेश2000
2कोरबाछत्तीसगढ़2600
3रामागुंडमआंध्र प्रदेश2600
4फरक्कापश्चिम बंगाल2100
5विंध्यनगरमध्य प्रदेश4760
6रिहंद नगर,बीजपुरउत्तर प्रदेश2000
7कहलगांवबिहार2340
8एनटीसीपीपीउत्तर प्रदेश1820
9तालचर कनिहाउड़ीसा3000
10ऊंचाहारउत्तर प्रदेश1050
11तालचर थर्मलउड़ीसा460
12सिम्हाद्रीआंध्र प्रदेश1500
13टांडाउत्तर प्रदेश440
14बदरपुरदिल्ली705
15सीपत -IIछत्तीसगढ़1000

ये भी पढ़े :-

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : NTPC का फुल फॉर्म क्या है ?

Ans : एनटीपीसी (NTPC Full Form) का पूरा नाम National Thermal Power Corporation Limited है ।

Q : NTPC का मालिक कौन है ?

Ans : भारत सरकार नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की मालिक है, और NTPC की जनक बिजली मंत्रालय और भारत सरकार है ।

Q : एनटीपीसी का मतलब क्या होता है ?

Ans : एनटीपीसी का फुल फॉर्म National Thermal Power Corporation Limited है । जिसका हिंदी में पूरा नाम नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड होता है जिस का हिंदी अर्थ है राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड ।

Q : एनटीपीसी के निदेशक कौन है ?

Ans : NTPC Limited – श्री गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

Q : रेलवे एनटीपीसी का फुल फॉर्म क्या है ?

Ans : आरआरबी का फुल फॉर्म “Railway Recruitment Board” होता है और आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) मे एनटीपीसी का फुल फॉर्म होता है नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन ।

NTPC Full Form | NTPC का फुल फॉर्म क्या है -[Video]

निष्कर्ष

उम्मीद करता हु की आपको NTPC Full Form क्या होता है और NTPC क्या है इसके बारे में जानकारी मिल गयी होगी और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here