badshahcric

OTP का क्या मतलब है ? | OTP Ka kya Matlab Hai ?

क्या आप जानते है OTP क्या होता है और यह आजके टाइम में बहुत जरुरी बन गया है । आजकल की डिजिटल भरी दुनिया में OTP का महतब बन गया है,अगर आप कोई भी ऑनलाइन लेन-देन करते है तो आपको OTP यानि की One Time Passward भरना होता है तभी आप का लेनदेन पूरा होता है ,OTP क्या होता है और इसके क्या फायदे है आईये विस्तार से जानते है ।

otp ka matlab kya hota hai

OTP क्या है ?

OTP एक सिक्यूरिटी कोड है जो की 4 डिजिट या फिर 6 डिजिट का होता है और हम इसे ऑनलाइन लेन-देनके लिए यूज़ करते है ।

जब भी हम किसी भी ऑनलाइन साईट से कुछ सामान आर्डर करते है तो हमें ऑनलाइन पेमेंट करनी होती है और यह पेमेंट हम ATM,डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड  या फिर Paytm ,Bhim,Phonepey से करते है तो उस वक्त आपके बैंक से जो नंबर  लिंक होगा उसमे OTP आयगा जिससे डालने से आपका पेमेंट कन्फर्म हो जायगा अगर OTP नहीं आयगा तो कोई भी आपके ATM Card का मिसयूज कर सकता है इस लिए OTP बहुत जरुरी है ।

OTP की जरुरत क्यों पड़ी ?

OTP आपको एक और सुरक्षा कवज परदान करती है अगर किसी को आपका Passward पता भी होगा तब भी वो आपके अकाउंट में इंटर नहीं कर पायगा और यह आपको Two Step वेरिफिकेशन परदान करती है ।

और जो OTP होता है वो आपके passward से बिल्कुल अलग होता हो यह 4 अंको का या फिर 6 अंको का होता है ।

ज्यादातर लोग बहुत ही सिंपल Passward रखते है जैसे की पत्नी का नाम ,जनम तारिक,Anniversary डेट आदि जो की हैकर से दुयरा बहुत ही आसानी से पता लगया जा सकता है या फिर आपके नजदीकियों के दुयरा आपका passward पता लगाया जा सकता है और आपको भारी नुक्सान हो सकता है ।

इसलिए पैसे का लेनदेन को सुरक्षा परदान करने के लिए बैंक,ऑनलाइन e-कॉमर्स कम्पनी और मोबाइल कंपनी  OTP का इस्तेमाल करती है, ताकि आपकी personl डिटेल सेव हो सके ।

otp ka matlab kya hota hai

OTP के क्या फायदे है  ?

OTP के दुयारा हमारे अकाउंट में एक अतिरिक सुरक्षा परदान होती है जैसे की गूगल,बैंक,नेट बैंकिंग आदि अकाउंट सिक्योर रहेते है  ।

यदि अपने नेट बैंकिंग में OTP की सुविदा ली हुए है तो अगर किसी को आपका यूजर नाम और passward पता चल भी जाये तो वो आपका कोई नुक्सान नहीं कर पायगा क्युकी अपने OTP को इनेबल किया हुआ है जब भी आप सही जानकारी से नेट बैंकिंग में लॉग इन होंगे तो साथ में आपको OTP डालना होगा जो आपके मोबाइल या फिर आपके E-Mail पर आयगा और आप उससे डाल कर अकाउंट से सिक्योर लॉग इन कर सकते है ।

और अगर आप जितने बार भी ऑनलाइन लेन-देन करते है तो आपको हर बार OTP डालना होगा और इससे कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता ।

OTP का इस्तेमाल कहाँ कहाँ होता है ?

otp ka matlab kya hota hai

OTP का सबसे ज्यदा इस्तेमाल नेट बैंकिंग में ऑनलाइन लेनदेन के लिए किया जाता है ,और अगर आपको किसी को पैसे भेजने है तो आपको OTP का इस्तेमाल करना पड़ेगा और अगर आधार कार्ड को लिंक करते वक्त भी OTP डालना पड़ता है  ।

बहुत से ऐसी वेबसाइट और एप्लीकेशन है जहा पर लॉग इन करते वक्त आपसे OTP मागा जाता है जैसे की E-कॉमर्स वेबसाइट,Paytm,Phonepey,फ्लिप्कार्ट,Google Pey आदि में आपको लेनदेन करते वक्त या फिर लॉग इन करने वक्त आपसे OTP मागा जाता है ।

OTP का इस्तेमाल केवल पैसे का लेनदेन के लिए ही नहीं होता है जब आप ATM में पिन बदलते है या फिर नया पिन बनाते है तो OTP की जरुरत होती है जो की आपके मोबाइल पर आता है ।

ये भी पढ़े :-

OTP के नुक्सान क्या है  ?

बहुत से ऑनलाइन जगह पर बिना मोबाइल OTP के काम नहीं होता है और अगर आपका मोबाइल बंद हो जाये या फिर खो जाये तो आप इस काम को नहीं कर पायंगे ।

जिस मोबाइल नंबर को अपने बैंक से और ऑनलाइन लिंक किया हुआ है उससे बहुत सवाल के रखना पड़ेगा नहीं तो आपको काफी नुक्सान हो सकता है ।

कई बार आपको ऑनलाइन वेबसाइट में  passward के लिए आपको मोबाइल OTP की जरुरत होगी और अगर आपका मोबाइल किसी के हाथ में चला जाये तो आपको काफी नुक्सान उठाना पड़ सकता है ।

otp ka matlab kya hota hai

OTP कितने प्रकार के होते है ?

OTP मुख्य 3 प्रकार के होते है :-

SMS OTP – जब आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP मिलता है तो उसे SMS OTP कहा जाता है ।

Email OTP– जब आपको अपने रजिस्टर मेल ID पर OTP मिलता है तो उसे ईमेल OTP कहा जाता है ।

Voice Over OTP – जब आपको अपने रजिस्टर मोबाइल पर कॉल द्वारा OTP मिलता है तो उससे Voice Over OTP कहा जाता है ।

FAQ

Q : OTP क्या है ?

Ans : OTP एक सिक्यूरिटी कोड है जो की 4 डिजिट या फिर 6 डिजिट का होता है और हम इसे ऑनलाइन लेन-देनके लिए यूज़ करते है ।

Q : OTP की जरुरत क्यों पड़ी ?

Ans :OTP आपको एक और सुरक्षा कवज परदान करती है अगर किसी को आपका Passward पता भी होगा तब भी वो आपके अकाउंट में इंटर नहीं कर पायगा और यह आपको Two Step वेरिफिकेशन परदान करती है ।

Q :OTP के क्या फायदे है ?

Ans :OTP के दुयारा हमारे अकाउंट में एक अतिरिक सुरक्षा परदान होती है जैसे की गूगल,बैंक,नेट बैंकिंग आदि अकाउंट सिक्योर रहेते है  ।

Q :OTP का इस्तेमाल कहाँ कहाँ होता है ?

Ans : OTP का सबसे ज्यदा इस्तेमाल नेट बैंकिंग में ऑनलाइन लेनदेन के लिए किया जाता है ,और अगर आपको किसी को पैसे भेजने है तो आपको OTP का इस्तेमाल करना पड़ेगा और अगर आधार कार्ड को लिंक करते वक्त भी OTP डालना पड़ता है  ।

Q :OTP के नुक्सान क्या है ?

Ans :बहुत से ऑनलाइन जगह पर बिना मोबाइल OTP के काम नहीं होता है और अगर आपका मोबाइल बंद हो जाये या फिर खो जाये तो आप इस काम को नहीं कर पायंगे ।

Q : OTP कितने प्रकार के होते है ?

Ans :OTP मुख्य 3 प्रकार के होते है :-
SMS OTP – जब आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP मिलता है तो उसे SMS OTP कहा जाता है ।
Email OTP– जब आपको अपने रजिस्टर मेल ID पर OTP मिलता है तो उसे ईमेल OTP कहा जाता है ।
Voice Over OTP – जब आपको अपने रजिस्टर मोबाइल पर कॉल द्वारा OTP मिलता है तो उससे Voice Over OTP कहा जाता है ।

OTP का क्या मतलब है ? | OTP Ka kya Matlab Hai ? – Video

Conclusion

उम्मीद है की आपको OTP के बारे में काफी कुछ पता चल गया होगा आज के टाइम में सिक्योर रहना बहुत जरुरी है इसलिए आप भी सभी ऑनलाइन में Two Step Verification का इस्तमाल करे यदि आपका कोई सवाल और सुझाव है  तो आप कमेंट कर सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here