badshahcric

दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है ?

दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है: आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की दुनिया के सबसे बड़ा देश कौन सा है और साथ में हम बात करंगे की टॉप 10 में कौन कौन से देश आते है इन सब के बारे में इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है ।

आपकी जानकारी के लिए बता दू की पूरी दुनिया में कुल 195 देश हैं और इनमे से कुछ छोटे है तो कुछ बहुत बड़े देश है और कुछ देश क्षेत्रफल से बड़े है तो कुछ जनसंख्या से बड़े है तो हम दोनों के बारे में आपको बताएँगे की कौन सा देश बड़ा है।

duniya ka sabse bada desh kaun sa hai

आपको बता दू की हमारी धरती का 71 प्रतिशत हिस्सा पानी से घिरा हुआ है और 29 प्रतिशत हिस्सा पर जमीन है और इसी 29 प्रतिशत हिस्से में 195 देश है ।

दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है ?

तो बात करे की दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है तो रूस दुनिया में सबसे बड़ा देश है और यह पूरी दुनिया के देशों में 11.5% पर अकेले रूस का कब्जा है और रूस 17,098,242 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है जो इसे विश्व का सबसे बड़ा देश बनाता है ।

अगर जनसंख्या की बात करे तो भारत के मुकाबले बहुत ही कम है क्युकी रूस एक बहुत ही ज्यादा ठंडा देश है और यहाँ का तापमान सर्दियों के समय में -40 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच जाता है और रूस का अधिकतर भाग सफ़ेद बर्फ से ढका रहता है ।

जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा देश कौन सा है ?

जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा देश चीन है क्युकी यहाँ की जनसंख्या 144 करोड़ है और दुसरे नंबर पर हमारा देश भारत आता है और भारत की जनसंख्या 140 करोड़ है ।

जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़े देशों में इन देशों के नाम आते है और इनकी लिस्ट आपको निचे मिल जायगी :-

देशउनकी जनसंख्या
चाइनाजनसंख्या 144 करोड़
भारतजनसंख्या 140 करोड़
अमेरीकाजनसंख्या 33 करोड़
इंडोनेशियाजनसंख्या 27 करोड़
पाकिस्तानजनसंख्या 22 करोड़
ब्राजीलजनसंख्या 21 करोड़
बांग्लादेशजनसंख्या 16 करोड़
नाइजीरियाजनसंख्या 15 करोड़
रूसजनसंख्या 14 करोड़
मेक्सिकौजनसंख्या 13 करोड़

क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा देश कौन सा है?

आपको उपर बता दिया है की क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा देश रूस हैं, जो करीब क्षेत्रफल 1 करोड़ 71 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और रूस दुनिया में सबसे बड़ा देश है और यह पूरी दुनिया के देशों में 11.5% पर अकेले रूस का कब्जा है ।

Betwinner

क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े देशों में इन देशों के नाम आते है और इनकी लिस्ट आपको निचे मिल जायगी :-

क्र.देशक्षेत्रफल (वर्ग किमी)विश्व के भूभाग का प्रतिशत
1.रूस17,098,24211.52 %
2.कनाडा9,984,6706.73 %
3.अमेरिका9,833,5176.5 %
4.चीन9,597,0006.4 %
5.ब्राज़ील8,515,7705.7 %
6.ऑस्ट्रेलिया7,741,2205.2 %
7.भारत3,287,2632.3 %
8.अर्जेंटीना2,780,4002 %
9.कज़ाकस्तान2,724,9001.8 %
10.अल्जेरिया2,381,7411.6%

आर्थिक स्थिति के अनुसार सबसे बड़ा देश कौन सा है ?

आर्थिक दृष्टि से अमेरिका सबसे बड़ा देश हैं क्युकी दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर आदमी बिल गेट्स, मार्क जुकरवर्ग, जेफ बेजोस भी अमेरिका में ही हैं अमेरिका टेक्नोलॉजी में भी काफी आगे है हथियार से लेकर इन्टरनेट, कंप्यूटर हर छेत्र में अमेरिका काफी आगे है ।

जैसा कि आप सब जानते हैं किसी भी देश की आर्थिक स्थिति का पता उसके GDP के मदद से लगाया जाता है। अमेरिका के अलावा दूसरे कई ऐसे देश है, जो आर्थिक दृष्टि से उन्नत है जिनके नाम नीचे लिस्ट में  देख सकते है।

देशGDP
United States$22.940 trillion
China$16.64 trillion
Japan$5.378 trillion
Germany$4.319 trillion
United Kingdom$3.108 trillion
India$3.050 trillion
France$2.938 trillion
Italy$2.106 trillion
Canada$1.883 trillion
South Korea$1.806 trillion

ये भी पढ़े :-

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

विश्व मे सबसे बडा देश कौनसा है ?

क्षेत्रफल की दृष्टि से रूस सबसे बड़ा देश है।

दुनिया का सबसे छोटा देश कौन है?

वैटिकन सिटी यूरोप महाद्वीप में स्थित यह देश दुनिया का सबसे छोटा देश माना जाता है ।

क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत कौन से स्थान पर है?

भारत को भौगोलिक दृष्टि से विश्व का सातवां सबसे बड़ा देश माना जाता है ।

अंतिम शब्द

हमें उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा की दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है और अगर आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here