Airtel Sim का Net Balance कैसे चेक करें: आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की एयरटेल सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक कर सकते है अगर आप एयरटेल का सिम का इस्तेमाल करते है और आप अपने नंबर पर मौजूद 4G नेट बैलेंस पता करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा हेल्फुल होगी ।
आपको पता होगा की जिओ सिम के आने से पहेले सभी तरह के सिम ओपेरटर बहुत ज्यादा चार्ज करते थे लेकिन जैसे ही जिओ ने एंट्री की तो सभी कंपनी को अपने प्लान को बहुत कम करना पड़ गया।
आज आपको मैं 2 तरीके बताऊंगा जिससे आप एयरटेल सिम का नेट बैलेंस को चेक कर सकते है और एक तरीका है USSD कोड का इस्तेमाल करके आप अपने एयरटेल सिम का नेट बैलेंस पता कर सकते है और दूसरा तरीका है एयरटेल एप की मदत से भी आप नेट बैलेंस पता कर सकते है ।
Airtel Sim का Net Balance कैसे चेक करें
सबसे पहेला तरीका है USSD कोड का इस्तेमाल करके एयरटेल सिम का नेट बैलेंस पता करने का इसमें आपको कुछ कोड को इंटर करना है जिससे आपको मेट बैलेंस के बारे में जानकारी मिल जायगी और बहुत बार येसा होता है की आपको USSD कोड याद नहीं रहेते है तो इसके लिए दूसरा तरीका एयरटेल एप का इस्तेमाल करना है।
तो आपको मैं यह दोनों तरीके के बारे में बताऊंगा और साथ में कुछ USSD कोड भी दूंगा जिससे आप अपने एयरटेल सिम का नेट बैलेंस पता करने के साथ साथ और भी बहुत कुछ कर सकते है।
USSD कोड के जरिये Airtel SIM का Net Balance कैसे चेक करें
USSD कोड का इस्तेमाल करके एयरटेल सिम में नेट बैलेंस पता करना बहुत ही आसान है और इसके लिए आपको कुछ कोड को अपने मोबाइल की डायल स्क्रीन पर इंटर करना है जिससे आपको एयरटेल सिम का नेट बैलेंस पता चल जायगा।
आपको निचे कुछ USSD कोड और नंबर दिए हुए है जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से नेट बैलेंस पता कर सकते है।
Usage | Code |
2G Data Balance | 12310# और123# |
3G Data Balance | 12311# |
4G Data Balance | 1218# |
Night Data Balance | 123197# |
Airtel Balance Check USSD Code | *123# |
Airtel Number Check USSD Code | *282# |
Airtel 4G Data Balance Check Code | *121*2# & Reply With ‘1’ or dial *121# |
Airtel Customer Care Number | 198 |
Airtel Complain Number | 121 |
Airtel talk time loan code | *141# or call 52141 |
Airtel data loan code | *141# or call 52141 |
Airtel Miss call alert service | *888# |
Check Airtel Unlimited Packs | *121*1# |
Airtel Offers Check Code | *121# |
Airtel voice or roaming packs | *222# |
Airtel Plan Validity Check Code | *123# |
Airtel Data Charges Check Code | *121*7*5# |
Airtel Postpaid Current Bill Plan Check | SMS “BP” To 121 |
Airtel Postpaid Due/Pending Amount Check | SMS “OT” To 121 |
Airtel Postpaid Bill Payment Check | SMS “PMT” To 121 |
Airtel Postpaid Current Plan Usage Check | SMS “UNB” To 121 |
उपर दिए हुए USSD कोड का इस्तेमाल करके आप एयरटेल सिम का नेट बैलेंस के साथ साथ अपने एयरटेल मोबाइल का Main बैलेंस भी पता कर सकते है और बहुत सारी वैल्यू एडेड सेवा को शुरु और बंद कर सकते है।
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की यह जो भी USSD कोड उपर दिए हुए है यह टाइम टाइम पर अपडेट होते है तो जब भी यह कोड्स अपडेट होंगे तो सबसे पहेले इस पोस्ट पर अपडेट कर दिए जायँगे।
Airtel Thanks एप्लीकेशन से Net Balance कैसे चेक करें
अगर आप एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते है तो जरुर से इन्टरनेट का भी इस्तेमाल करते होंगे तो आपको अपने एयरटेल सिम का डाटा बैलेंस देखने की जरुरत पड़ती है की मैंने आज कितना MB डाटा खर्च कर दिया है तो इसके लिए एयरटेल ने एप्लीकेशन निकाला है।
जिसका नाम Airtel Thanks है इस एप्लीकेशन की मदत से आप अपने एयरटेल सिम का बैलेंस पता कर सकते है तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करने है जिससे आप आसानी से अपने एयरटेल सिम का नेट बैलेंस पता कर सकते है।
Step 1: सबसे पहेले आपको Airtel Thanks एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा निचे मैं आपको Airtel Thanks का डाउनलोड लिंक दे दूंगा जिसपर क्लिक करके आप Airtel Thanks एप को डाउनलोड कर सकते है।
Step 2: इनस्टाल होने के बाद आपको Airtel Thanks एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसमे अपना एयरटेल का मोबाइल नंबर को डालना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयगा उसको डालना है उसके बाद आपका अकाउंट बन जायगा।
Step 3: जैसे ही आप एप्लीकेशन के अंदर जायंगे तो Home पर ही आपको आपका प्लान दिख जायगा जिसमे नेट बैलेंस और कब आपका प्लान ख़तम होगा उसके बारे में जानकारी होगी और साथ में आप आपके एयरटेल सिम का Main बैलेंस भी देख सकते है।
उपर दिए हुए कोड काम नहीं कर रहे है तो आप हमें निचे कमेंट कर के बता सकते है तो हम उस कोड को working कोड्स के साथ बदल देंगे।
ये भी पढ़े:-
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
12310# डायल करके चेक कर सकते है।
Airtel भारत की कंपनी है।
अंतिम शब्द
उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा की आप कैसे एयरटेल सिम का नेट बैलेंस देख सकते है और कौन कौन से तरीके है एयरटेल का नेट बैलेंस चेक करने के तो अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और अगर कोई सवाल है तो आप हमें निचे कमेंट करके बता सकते है।