badshahcric

BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले ?

BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले: आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की अगर आप बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल करते है तो आप कैसे आसानी से सिम का नंबर पता कर सकते है।

बहुत बार येसा होता है की आपके पास एक से ज्यादा सिम कार्ड हो और वो सब अलग अलग कंपनी का हो तब आपके लिए सभी नंबर को याद रखना बहुत मुस्किल हो जाता है तो इस आर्टिकल में कुछ तरीके बताऊंगा जिसकी मदत से आप बीएसएनएल सिम कार्ड का नंबर पता कर सकते है।

BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले

किसी भी कंपनी की सिम का नंबर पता करने के बहुत से तरीके होते है पर आज हम सिर्फ 4 तरीके के बारे में जानने वाले है और यह सब प्रोसेस में बहुत आसान होते है।

BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले ?

बीएसएनएल एक सरकारी कंपनी है और इसका नेटवर्क हर जगह पर मिलता है तो लोग एक दूसके सिम के रूप में बीएसएनएल का इस्तेमाल करते है।

जो भी पहाड़ी जगह होती है वहां पर किसी भी सिम का नेटवर्क नहीं मिलता है केवल बीएसएनएल का नेटवर्क आता है पर इन सभी जगह पर बीएसएनएल सिम का इस्तेमाल ही होता है।

बीएसएनएल सिम का नंबर पता करने के बहुत से तरीके है जिसमे से मैं आपको 4 तरीके के बारे में बताऊंगा जिससे आप बीएसएनएल सिम का नंबर पता कर सकते है।

जो 4 तरीके है उसके बारे में निचे बिस्तर से बताया गया है वो आप देख सकते है:-

  • USSD कोड द्वारा
  • कस्टमर केयर के द्वारा
  • True Balance के द्वारा
  • खुद को कॉल करके

USSD कोड द्वारा

USSD कोड एक विशेष कोड होता हैं जो * से शुरू होता हैं और # के साथ ख़त्म होता हैं । इस कोड को इंटर करके आप बहुत सी जानकारी ले सकते है जैसे की मोबाइल नंबर और ऑफर के बारे में जानकारी ले सकते है

Betwinner

आज के समय में USSD कोड का इस्तेमाल बैंकिंग सेक्टर में भी बहुत होता है और आप इस कोड का इस्तेमाल बिना इन्टरनेट के कर सकते है और USSD कोड का इतेमाल करके किसी को पैसे भेज या फिर किसी से भी ले सकते है इसके लिए आपको *99# को इंटर करना है

अगर हम बात करे की USSD कोड की फुल फॉर्म की तो Unstructured Supplementary Service Data होता हैं ।

USSD कोड से आप किसी भी सिम कंपनी का मोबाइल नंबर आसानी से पता कर सकते है और USSD कोड अलग अलग कामो के लिए इसतमल किया जाता है।

आपको निचे कुछ USSD कोड दिए हुए है आप सभी को एक एक करके चेक कर सकते है जिससे आपको अपने बीएसएनएल सिम का नंबर आसानी से पता चल जायगा।

हो सकते है की कुछ USSD कोड आपके लिए वर्क ना करे क्योंकी आपका इलाका अलग हो सकता है आप सभी USSD कोड को Try जरुर करें।

इन कोड को इस्तेमाल करके के लिए आपको अपने मोबाइल का डायल पैड ओपन करना है और जो USSD कोड निचे बताये हुए है उनको इंटर करना है ।

  • *1#
  • *99#
  • *222#
  • *888#
  • *555#
  • *785#

कस्टमर केयर के द्वारा

दूसरा तरीके है की आपको कस्टमर केयर को काल करना है और यह कॉल बिल्कुल फ्री होती है तो आपको एक पैसे भी नहीं देने होते है इस कॉल को करने के तो आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना है जिससे आप कस्टमर केयर को कॉल करके आसानी से मोबाइल नंबर को पता कर सकते है।

  • Step 1: पहले आपको 1503 या 1800-180-1503 नंबर पर कॉल करना होगा।
  • Step 2: उसके बाद आपको कस्टर केयर को अपने नंबर के बारे पूछना है जिससे कस्टमर केयर आपको आपका मोबाइल नंबर बता देगा ।
  • Step 3: सिम नंबर बताने से पहेले आपसे वेरीफाई करता है की सिम किसके नाम पर रजिस्टर है और उसका एड्रेस क्या है ।
  • Step 4: इसके बाद आपको बीएसएनएल सिम का नंबर SMS के जरिये आपको मिल जायगा ।

True Balance के द्वारा

तीसरे तरीका है बीएसएनएल सिम का मोबाइल नंबर पता करने का वो है True Balance के द्वारा यह एक एप्लीकेशन है और आज के टाइम में हर कोई इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहा है।

इस एप्लीकेशन की मदत से आप किसी भी कंपनी के सिम के नंबर को पता कर सकता है बस आपको प्रोसेस को फॉलो करना है जिस से आप आसानी से बीएसएनएल सिम के नंबर को पता कर सकते है।

  • Step 1: सबसे पहेले आपको प्ले स्टोर पर जा कर True Balance एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना है।
  • Step 2: जैसे ही आप एप्लीकेशन को इनस्टॉल करते है उसके बाद कुछ परमिशन देनी होगी।
  • Step 3: इसके बाद आपको सामने रजिस्टर करने का आप्शन आयगा लेकिन आपको skip के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • Step 4: इसके बाद आपको भाषा को सेलेक्ट करना होगा और Go to Setting के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • Step 5: इसके बाद आपको आपका बीएसएनएल सिम का मोबाइल नंबर दिखाई देगा और साथ में आपका बैलेंस भी देखाई देगा।

तो इस तरह से आप True Balance एप्लीकेशन की मदत से बहुत ही आसानी से बीएसएनएल सिम का नंबर पता कर सकते है।

खुद को कॉल करके

खुद को कॉल करके भी आप बीएसएनएल सिम के नंबर को पता कर सकते है आजकल सभी कंपनी यह सुविधा देती अहि इसके लिए अगर आपके पास बीएसएनएल का सिम है तो आपको *222# पर कॉल करना है जिससे आपको आपके बीएसएनएल सिम का नंबर पता चल जायगा।

ये भी पढ़े:-

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

BSNL Sim का Number कैसे पता करे ?

अपने बीएसएनएल मोबाइल नंबर से *1# डायल करें ।

BSNL का फुल फॉर्म क्या है?

BSNL का फुल फॉर्म भारत संचार निगम लिमिटेड हैं ।

अंतिम शब्द

उम्मीद है क आपको पता चल गया होगा की आप कैसे बीएसएनएल सिम का नंबर पता कर सकते है और अगर आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और अगर कोई सवाल है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here