badshahcric

Airtel सिम का Number कैसे निकाले ?

Airtel सिम का Number कैसे निकाले: बहुत बार येसा होता है की आपको आपके मोबाइल नंबर याद नहीं रहेता है और लोगो के पास एक से अधिक नंबर होते है तो सबको याद रखना बहुत मुस्किल होता है तो आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की आप Airtel सिम का Number कैसे निकाल सकते है।

सिम का Number कैसे निकाले

इस आर्टिकल में कुछ तरीके के बारे में बताऊंगा जिससे आप आसानी के साथ एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते है ।

Airtel सिम का Number कैसे निकाले

आपको कुछ तरीके बताऊंगा जिसकी मदत से आप किसी भी कंपनी के सिम का मोबाइल नंबर पता कर सकते है कुछ तरीके सभी ले लिए काम करते है और कुछ किसी एक सिम के लिए काम करते है।

तो आपको 5 तरीके के बारे में बताऊंगा जिसकी मदत से आप आसानी के साथ एयरटेल सिम का नंबर को पता कर सकते है।

  • USSD कोड द्वारा
  • कस्टमर केयर के द्वारा
  • True Balance के द्वारा
  • Airtel Thanks एप्लीकेशन से
  • दूसरे के मोबाइल में कॉल करके

USSD कोड द्वारा

आप USSD कोड के द्वारा बहुत ही आसानी से अपने एयरटेल का मोबाइल नंबर पता कर सकते है इसके लिए आपको डायल स्क्रीन पर कुछ कोड को डालना है और कॉल करना है जिससे आपको आपके एयरटेल का नंबर पता चल जायगा।

  • *1#
  • *282#
  • *121*9#
  • *121*1#
  • *140*175#
  • *141*123#
  • *140*1600#
  • *400*2*1*10#

हो सकता है की आपके लिए सभी कोड काम ना करें तो आप एक एक करके सभी USSD कोड को चेक करें।

कस्टमर केयर के द्वारा

आप कस्टमर केयर को कॉल करके आप अपने एयरटेल मोबाइल नंबर के बारे में पता कर सकते है तो आपको कुछ स्टेप बताये हुए है जिसको फॉलो करके आप अपना एयरटेल का नंबर पता कर सकते है।

  • Step 1: पहले आपको 121 या 198 नंबर पर कॉल करना होगा।
  • Step 2:उसके बाद आपको कस्टर केयर को अपने नंबर के बारे पूछना है जिससे कस्टमर केयर आपको आपका मोबाइल नंबर बता देगा ।
  • Step 3:सिम नंबर बताने से पहेले आपसे वेरीफाई करता है की सिम किसके नाम पर रजिस्टर है और उसका एड्रेस क्या है ।
  • Step 4: इसके बाद आपको बीएसएनएल सिम का नंबर SMS के जरिये आपको मिल जायगा ।

True Balance के द्वारा

एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर पता करने का वो है True Balance के द्वारा यह एक एप्लीकेशन है और आज के टाइम में हर कोई इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहा है।

इस एप्लीकेशन की मदत से आप किसी भी कंपनी के सिम के नंबर को पता कर सकता है बस आपको प्रोसेस को फॉलो करना है जिस से आप आसानी से एयरटेल सिम के नंबर को पता कर सकते है।

  • Step 1: सबसे पहेले आपको प्ले स्टोर पर जा कर True Balance एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना है।
  • Step 2: जैसे ही आप एप्लीकेशन को इनस्टॉल करते है उसके बाद कुछ परमिशन देनी होगी।
  • Step 3: इसके बाद आपको सामने रजिस्टर करने का आप्शन आयगा लेकिन आपको skip के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • Step 4: इसके बाद आपको भाषा को सेलेक्ट करना होगा और Go to Setting के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • Step 5: इसके बाद आपको आपका एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर दिखाई देगा और साथ में आपका बैलेंस भी देखाई देगा।

Airtel Thanks एप्लीकेशन से

इसके लिए सबसे पहेले आपको Airtel Thanks एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा उसके बाद आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जिससे आपको एयरटेल सिम का नंबर पता चल जायगा ।

  • Step 1:Airtel Thanks एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना होगा ।
  • Step 2: जैसे ही आप एप को ओपन करेंगे तो आपको वहां पर रजिस्टर नंबर मिलेगा तो वो नंबर आप वह से देख सकते है इसमें आपको मोबाइल नंबर के साथ आपके मोबाइल का बैलेंस के बारे में भी जानकारी मिल जायगी।

दूसरे के मोबाइल में कॉल करके

यह सबसे बढ़िया तरीका है एयरटेल सिम का नंबर पता करने का बस इसके लिए आपको किसी को भी कॉल करना है वो आपका दोस्त भी हो सकता है और फॅमिली मेम्बर भी हो सकता है बस उसके बाद आपको उससे आपके नंबर के बारे में पूछना है।

इसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर जरुरी बैलेंस होगा चाहिये तभी आप किसी को कॉल कर सकते है पर आप एयरटेल नंबर पर Talktime Balance Loan ले सकते है जिसकी मदत के आप किसी को भी कॉल कर सकते है।

ये भी पढ़े:-

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

एयरटेल नंबर चेक करने का कोड क्या है ?

एयरटेल नंबर चेक करने के लिए आप *282# कोड का उपयोग करें।

अपने मोबाइल का नंबर कैसे पता करे ?

Customer Care से कॉल पर बात करके मोबाइल नंबर पता कर सकते है।

अंतिम शब्द

उम्मीद है क आपको पता चल गया होगा की आप कैसे एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते है और अगर आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और अगर कोई सवाल है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here