badshahcric

रंगों के नाम हिन्दी में – Colours Name In Hindi

रंगों के नाम हिन्दी में: हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की सभी रंगों के नाम हिन्दी में और इंग्लिश में बहुत कम लोग है जिनको रंगों के नाम हिंदी में और इंग्लिश दोनों में पता है और अगर आपको सभी रंगों के नाम याद नहीं है तो इस पोस्ट में आपको सभी रंगों के नाम फोटो के साथ दिए हुए है जिससे आपको आसानी से रंगों के नाम याद हो जायंगे ।

रंगों के नाम हिन्दी में

आपको निचे एक चार्ट दिया होगा जिसमे आपको रंगों की फोटो इंग्लिश में नाम और हिंदी में नाम मिलेगा जिससे आपको आसानी से सभी रंगों के नाम याद हो जायंगे ।

रंग कैसे बनते हैं ?

मूल रंग 3 होते हैं – लाल, नीला, और पीला। इनमें सफेद और काला भी मूल रंग में अपना योगदान देते है। लाल रंग में अगर पीला मिला दिया जाये, तो केसरिया रंग बनता है। यदि नीले में पीला मिल जाये, तब हरा बन जाता है।

रंगों को तीन भागों में विभाजित किया जाता हैं-

  • प्राथमिक रंग (Primary Colors)
  • द्वितीयक रंग (Secondary Colors)
  • विरोधी रंग

प्राथमिक रंग (Primary Colors): प्राथमिक रंग तीन होते हैं – लाल , पीला और नीला ।

द्वितीयक रंग (Secondary Colors): द्वितीयक रंग भी तीन होते हैं – नारंगी, हरा और बैंगनी ।

विरोधी रंग – यह प्राथमिक रंग और द्वितीयक रंग के मिश्रण से बनता हैं ।

रंगों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में – Colours Name in Hindi and English

क्र.सं.Color ImageColor Name in EnglishColours Name in Hindi
1.Black-ColourBlackकाला
2.Whiteसफेद
3.Yellowपीला
4.Pinkगुलाबी
5.Purpleबैंगनी
6.Blueनीला
7Greyधुमैला
8.Redलाल
9.Goldenसुनहरा
10.Greenहरा
11.Orangeनारंगी
12.Brownभूरा
13.Maroonकरौंदिया
14.Navy Blueगहरा नीला
15.Rubyगहरा लाल रंग
16.Clayमिट्टी जैसा रंग
17.Azureआसमानी रंग
18.Silverचांदी जैसा रंग
19.Bronzeपीतल रंग
20.Beigeगहरा पीला
21.Off Whiteधूमिल सफ़ेद
22.Turquoiseफ़िरोज़ा
23.Metallicधातुमय रंग
24.Amberभूरा पीला रंग
25.Grapeअंगूर का रंग
26.Rustजंग रंग
27.Plumबेर रंग
28.Limeचूने का रंग
29.Mintटकसाल रंग
30.Ivoryहाथीदांत रंग
31.Oliveजैतून का रंग
32.Pea-greenमटर हरित
33.Cyanहरिनील
34.Violetहलके नीले रंग
35.Coralमूंगा रंग
36.Magentaगहरा गुलाबी रंग
37.mustardसरसों रंग
38.Tealहरे रंग की छायादार
39.Wheatगेहूँ रंग
40.Indigoजामुनी
41.Forest Greenवन हरा रंग
42.Chartreuseचार्टरेस रंग
43.Light Yellowहल्का पीला रंग
44.Light Blueहल्का नीला
45.Orange Redहल्का लाल
46.Green Yellowहरा पीला
47.Dark Redगहरा लाल रंग
48.Dark Greenगहरा हरा रंग
49.Dark Blueगहरा नीला रंग
50.Raspberryरसभरी

इंद्रधनुष में कौन कौन से कलर होते हैं

  • लाल – Red
  • नारंगी – Orange
  • पीला – Yellow
  • हरा – Green
  • आसमानी (नीला) – Sky Blue
  • जामुनी – indigo Color
  • बैगनी – Violet

ये भी पढ़े :-

FAQ

Q : प्राथमिक रंग कौन सा होता हैं?
Betwinner

Ans : लाल, नीला और हरा प्राथमिक रंग हैं ।

Q : द्वितीयक रंग कौन सा होता हैं?

Ans : द्वितीयक रंग रानी, सियान व पीला है ।

Q : इंद्रधनुष में कितने कलर होते हैं?

Ans : इंद्रधनुष में 7 कलर होते हैं ।

Q : सबसे ठंडा रंग कौन सा है?

Ans : वायलेट, नीला, इंडिगो, हरा ये प्रायः ठंडे रंग जाने जाते हैं। नीले ठंडे रंगों में प्रबल होता है। ये निश्चित रूप से, पानी या बर्फ के ठंड के साथ जुड़ाव हैं।

आपको आज क्या सिखने को मिला

उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा की रंगों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में क्या क्या है और साथ में आपको इमेज के साथ रंगों के बारे में जानकारी मिल गयी होगी और अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here