badshahcric
badshahcric
badshahcric

एक गैलन में कितने लीटर होते हैं ?

एक गैलन में कितने लीटर होते हैं: आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है गैलन के बारे में और अगर आप भारत में रहेते है तो आपको शायद ही गैलन के बारे में पता हो जैसे की किसी तरल पदार्थ को मापने के लिए लीटर का इस्तेमाल किया जाता है वेसे गैलन का भी इस्तेमाल किया जाता है ।

एक गैलन में कितने लीटर होते हैं

तो आपको इस पोस्ट में एक गैलन में कितने लीटर होते हैं इसके बारे में पता चलेगा और साथ में यह भी आपको पता चलेगा की गैलन का इस्तेमाल किस जगह पर किया जाता है ।

एक गैलन में कितने लीटर होते हैं

किसी भी तरल पदार्थ को मापने के लिए गैलन का इस्तेमाल किया जाता है और भारत में बहुत ही कम या फिर ना के बराबर जगह पर मापने के लिए गैलन का इस्तेमाल किया जाता है ।

गैलन का उपयोग ब्रिटिश और अमेरिकी में किया जाता है और ब्रिटिश गैलन 4.54 लीटर का होता है और अमेरिकी गैलन लगभग 3.785 लीटर के बराबर होता है।

इंपीरियल गैलन के रूप में परिभाषित 4.54609 लीटर

यूएस गैलन के रूप में परिभाषित किया गया है 3.785411784 लीटर

इंपीरियल गैलन

इंपीरियल गैलन यूके के गैलन को मापने की इकाई हैं । जिसमे करीब 4.54609 लीटर जल आसानी से समा सकता है । इंपीरियल गैलन का इस्तेमाल इस देश में किया जाता है जैसे की यूनाइटेड किंगडम , आयरलैंड , कनाडा , ऑस्ट्रेलिया और कुछ कैरेबियाई देशों में उपयोग किया जाता है या किया जाता है ।

यूएस गैलन

एक यूएस गैलन को 3.7854 लीटर या 231 क्यूबिक इंच के रूप में परिभाषित किया जाता है ।  62°F या 17°C तापमान पर एक अमेरिकी तरल गैलन पानी 3.78 किलोग्राम या 8.34 पाउंड के बराबर माना जाता है।  जिसका उपयोग अमेरिका और कुछ लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों में किया जाता है ।

यूएस गैलन इंपीरियल गैलन की तुलना में 16.6% हल्का होता है। इंपीरियल गैलन की तरह एक यूएस गैलन को चार क्वार्ट्स में बांटा गया है । इतना ही नहीं हर क्वार्ट को दो पिन्ट्स में बांटा गया है । एक पिंट में औसत 16 यूएस फ्लुइड हैं । 

ये भी पढ़े :-

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

एक गैलन कितने लीटर होता है ?

एक गैलन 3.785 लीटर का होता है।

एक गैलन पानी में कितने लीटर पानी होता है?

1 ब्रिटिश गैलन पानी 4.545 लीटर (277.5 घन इंच) के बराबर होता है।

अंतिम शब्द

अब आप समाज गये होंगे की एक गैलन में कितने लीटर होते हैं और 1 ब्रिटिश गैलन = 1.20 अमेरिकी गैलन के बराबर होता है और 1 ब्रिटिश गैलन जल 4.545 लीटर (277.5 घन इंच) के बराबर होता है । और अगर यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट कर सकते है।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here