badshahcric

बादल का पर्यायवाची शब्द – Badal Ka Paryayvachi Shabd Kya Hai

Badal Ka Paryayvachi Shabd Kya Hai : बहुत से लोग गूगल में पर्यायवाची शब्द को सर्च करते रहेते है की यह पर्यायवाची शब्द क्या होता है और बादल का पर्यायवाची शब्द क्या होता है तो इस पोस्ट में आपको बादल का पर्यायवाची शब्द के बारे में पता चेलेगा ।

ऐसे शब्द जिनके अर्थ समान हों, पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं । पर्यायवाची शब्द उन्हें कहते हैं, जब भिन्न-भिन्न शब्दों का अर्थ समान हो, अर्थात एक ही शब्द के स्थान पर समान अर्थ वाले अलग अलग शब्द प्रयोग किये जा सके ।

Badal Ka Paryayvachi Shabd Kya Hai

बादल का पर्यायवाची शब्द – Badal Ka Paryayvachi Shabd Kya Hai

बादल का पर्यायवाची शब्द बादल के अभ्र, मेघ, धर, जलद, जलधर, वारिधर तथा बलाधर आदि मुख्य पर्यायवाची शब्द हैं । इसके अलावा भी बादल के बहुत से पर्यायवाची शब्द है जिसके बारे में निचे बताया गया है ।

शब्दपर्यायवाची
बादलमेघ, घन, जलधर, जलद, वारिद, नीरद, पयोद, पयोधर, अम्बुद, धराधर, वारिवाह, वारिधर
BadalMegh, Ghan, Jaldhar, Jalad, Varid, Nirad, Payod, Payodhar, Ambud, Dharadhar, Varivah, Varidhar

बादल का पर्यायवाची शब्द निम्नलिखित हैं – Following are the Synonyms of Cloud

  • जलचर  -Jalachar
  • घन  -Ghan
  • वारिवाह  -Vaarivaah
  • मेघ -Megh
  • बादल -Baadal
  • नीरद – Neerad
  • पयोदि – Payodi
  • परजन्य – Parajany
  • सारंग -Saarang
  • जीमूत -Jeemoot
  • बलाधर -Balaadhar
  • पयोधर – Payodhar
  • जगजीवन -Jagajeevan
  • अभ्र – Abhr
  • मेघ – Megh
  • धर – Dhar
  • जलद – Jalad
  • जलधर – Jaladhar
  • वारिधर – Vaaridhar
  • अम्बुद -Ambud
  • धराधर -Dharaadhar
  • वारिधर -Vaaridhar
  • वारिद -Vaarid
  • जीमूत -Jeemoot
  • पयोद -Payod

Cloud Synonyms In English

  • Haze
  • Mist
  • Storm scud
  • Dark spot
  • Flocculent
  • Legion
  • Turbid
  • Cirrostratus
  • Cloud-cover
  • Nubilous
  • Hunderhead

ये भी पढ़े :-

NadiGhar
PedKayar Ka Vilom Shabd

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : बादल का पर्यायवाची शब्द क्या है?

Ans : मेघ, घन , जलधर, जलद, वारिद,नीरद, पयोद, अंबुद, धराधार, पयोधर, वारीधर, वारिवाह

Q : बादल को इंग्लिश में क्या बोलते हैं?

Ans : Cloudy

बादल का पर्यायवाची शब्द – Badal Ka Paryayvachi Shabd Kya Hai – Video

अंतिम शब्द

उम्मीद करती हूं कि आपको  बादल का पर्यायवाची शब्द बादल के अभ्र, मेघ, धर, जलद, जलधर, वारिधर तथा बलाधर समझ में आया होगा । यदि आपको  बादल के पर्यायवाची शब्द में कोई गलती मिली हो तो तो उसे कमेन्ट के माध्यम से हमें अवगत अवश्य कराएं, या फिर एक नया उत्तर लिखे ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here