badshahcric

iPhone क्या है और इसका इतिहास – What is iPhone in Hindi

iPhone क्या है: आज iPhone से करोड़ों लोगों का काम, नाम और emotions जुड़े हुए हैं। जब भी market  मे नया iPhone launch होता है तो उसको लेने के लिए दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ती है। कुछ लोग अपने काम के लिए, तो कुछ लोग  अपने शौक के लिए iPhone रखते हैं।

iPhone क्या है

लेकिन आज जो हम iPhone देख रहे हैं उसको develop करने में एक इंसान की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वह है Apple company के फाउंडर Steve Jobs. उनको iPhone बनाने में बहुत challenges का सामना करना पड़ा था। आज की पोस्ट में हम आपको iPhone क्या है और इसका इतिहास के बारे में बताएंगे।

 Steve Jobs ने कैसे रखी Apple iPhone की नींव

  •  Steve Jobs को बचपन से ही ना पैसे से प्यार था ना ही पैसा उनकी पहचान था। क्योंकि इनकी मां unmarried pregnant थी। इसलिए Steve Jobs को एक couples ने गोद ले लिया।
  •  बचपन से ही Steve Jobs intelligent और बड़े शरारती थे। क्योंकि उनके घर में एक गैराज था। इसलिए उसमें ही उनका interest बना रहता था। जब Steve Jobs कॉलेज जाने लगे तो उनका पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगा। साथ ही उनके घर की economic condition अच्छी नहीं थी। इसलिए उन्होंने कॉलेज  छोड़ दिया।
  •  Steve Jobs और Steve vadner बचपन से ही काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों का interest electronics मे था। इसलिए दोनों ने अपने गैराज में ही computer बना दिया। जिसको इन्होंने Apple नाम दिया।
  •  Apple computer उस समय काफी छोटा, कम कीमत और अच्छे features की वजह से लोगों को लुभा रहा था। इस तरह Apple company की नींव पड़ी।
  •  Steve Jobs ने 10 साल लगातार Apple company को खड़ा करने में बहुत मेहनत की। उन्होंने घाटे की कंपनी को profit मे ला दिया। उनका यही मानना था कि लोगों को quality पर फोकस करना चाहिए, quantity पर नहीं।
  •  Apple company के मालिक Steve Jobs ने अपना पहला iPhone जनवरी 2007 मे कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में launch किया। IPhone को लांच कर Apple company ने smartphone की दुनिया में तहलका मचा दिया।
  •  यह पहला iPhone ही था जिसमें touch screen interface की शुरुआत की गई थी। जो अपने आप में अजूबा था। तब Steve Jobs ने कहा था कि यह smartphone अपने आप में 5 साल आगे है। इसके सभी features उस समय के smartphone से काफी advance थे।
  •  शुरुआत में ही Apple ने 13 मिलियन smartphone मार्केट में बेचे थे। जो 2011 में बढ़कर का रिकॉर्ड 100 million हो गए। जो smartphone की दुनिया में रिकॉर्ड था।

 Apple iPhone मे ऐसा क्या है जो इसको सबसे अलग बनाता है

सबको पता है बेहतरीन quality का स्मार्टफोन Apple iPhone है। तभी महंगा होने के बावजूद लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं iPhone की खासियत और फायदे क्या है?

  • IPhone दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Apple द्वारा बनाया जाता है। इस स्मार्टफोन में computer, iPod, digital camera तथा cellular phone सभी की खूबियां इसमें दी गई है।
  • IPhone iOS system पर काम करता है। जो कि दूसरे mobile phone system से पूरी तरह अलग है। क्योंकि अन्य फोन में  Android and Windows system होता है। लेकिन iOS system इन सबके मुकाबले काफी ज्यादा सुरक्षित है।
  • IPhone का अपना app store होता है। जिसमें लगभग 3 million app मौजूद है। जिनमें कुछ paid है जबकि कुछ free मे मौजूद है। आपकी जानकारी के लिए बता दें  कि Apple apps दुनिया में सबसे ज्यादा download किया जाता है।
  • आप iPhone smartphone का उपयोग computer के रूप में भी कर सकते हैं। इसके साथ ही iPhone मे ही internet की fast speed चलती है और सबसे खास बात इस स्मार्टफोन को कोई भी hack नहीं कर सकता है।
  • इसके साथ ही Apple अकेली कंपनी है जो iPhone बनाती है। इसके  hardware and software को भी company खुद ही design करती है।
  • क्योंकि iPhone के hardware and software पर कंपनी का पूरा control होता है। इसलिए iPhone की quality तथा design सबसे यूनिक होते हैं।
  • आईफोन ना तो overheating होते हैं और ना ही hang होते हैं। यह स्मार्टफोन बहुत ही smooth चलता है और hang भी नहीं होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इसमें hardware तथा software को ऐसे इस्तेमाल किया गया है ताकि बेहतर performance smartphone कर सके।
  • इसके अलावा CPU & GPU भी बहुत अच्छी quality के होते हैं। जिससे इसका Optimisation बहुत अच्छा होता है। CPU & GPU अच्छा होने से इसमें game भी smoothly चलते हैं।

 अन्य smartphones से कैसे बेहतर है Apple iPhone

  • Apple iPhone iOS system पर चलता है। जिससे कंपनी हर साल इसमें new features add करती रहती है। अब कंपनी चाहे Apple new iPhone launch करें या Apple iPhone पुराना हो। सभी में update के साथ new features add हो जाते हैं। इसके साथ ही मजबूत iOS system होने से iPhones की कार्यक्षमता काफी बेहतर हो जाती है।
  • इसके अलावा Apple iPhone की battery life काफी अच्छी होती है। आप बिना चार्ज किए 2 से 3 दिन तक आराम से अपने smartphone को चला सकते हैं।
  • इसके साथ ही अगर आप office work करते हैं तो आप अपने ऑफिस में Apple company द्वारा बनाए गए devices जैसे कि iPod, laptop, MacBook आदि को Apple iPhones से आसानी से जोड़ सकते हैं। और इसके साथ ही office work  घर पर भी कर सकते हैं।
  • सबसे खास बात Apple iPhone की camera quality है। इसी वजह से यह बहुत महंगा है। इसकी camera quality DSLR camera के बराबर है। क्योंकि Apple company अपनी quality पर ज्यादा ध्यान देती है।
  • IPhone का use बहुत ही simple है। लेकिन Android phone की तरह हम इसको customise नहीं कर सकते हैं।
  • अगर आपके Apple iPhone मे कोई कमी आ जाती है तो आप online website से solution प्राप्त कर सकते हैं। अगर वहां से भी आप का समाधान नहीं होता है  तो आप customer care executive से बात करके अपनी problems दूर कर सकते हैं।
  • इसके अलावा अगर आपका iPhone मे कोई दिक्कत आ जाती है और आपका आईफोन repair नहीं होता है। तो Apple company आपको नया iPhone दे देती है। ऐसी सुविधा अन्य smartphone company मे देखने को नहीं मिलती है।

 अब तक Apple company कितने iPhone model launch कर चुकी है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक Apple company iPhones के 21 मॉडल्स लांच कर चुकी है। जिसमें हर मॉडल के price की शुरुआत 40,000 – 50,000 रूपए से शुरू है। आइए अब तक Apple कंपनी द्वारा जारी किए गए iPhone models के बारे में जानते हैं।

  •  IPhone 2G
  •  IPhone 3G
  •  IPhone 3G s
  •  IPhone 4
  •  IPhone 4S
  •  IPhone 5
  •  IPhone 5C
  •  IPhone 5S
  •  IPhone 6
  • IPhone 6 plus
  •  IPhone s e
  •  IPhone 7
  •  IPhone 7 plus
  •  IPhone 8
  • IPhone 8 plus
  •  IPhone x
  • IPhone XR
  •  IPhone XS
  •  IPhone XS Max

ये भी पढ़े:-

FAQ

Q : iPhone क्या होता है?

Ans : आईफ़ोन (iPhone) ऐप्पल इंक॰ (Apple Inc) द्वारा बनाया गया एक मोबाइल फ़ोन है । यह स्मार्टफ़ोन की श्रेणी में आता है। इसमें इंटरनेट तथा मल्टीमीडिया को चलाया जा सकता है । आईफ़ोन का नवीनतम संस्करण आईफ़ोन 12 है ।

Q : एप्पल का सबसे सस्ता फोन कौन सा है?

Ans : फिलहाल ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध Apple iPhone 5 इसका सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसकी ऑनलाइन कीमत 12,615 रूपये है ।

Q : iPhone और Android के बीच क्या अंतर है?

Ans : एंड्राइड फोन गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम Android पर चलते है जबकि आईफोन एप्पल कंपनी के IOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं ।

आखिरी शब्द

उम्मीद है कि आप को पता चल गया होगा कि आईफोन क्या होता है और इसमें कौन-कौन सी विशेषताएं होती हैं तो आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो जरूर से अपने दोस्तों से शेयर करें और कुछ भी पूछना चाहते हैं तब नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here