badshahcric

Parag Agrawal Biography in Hindi | पराग अग्रवाल का जीवन परिचय

Parag Agrawal Biography in Hindi: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल के बारे में और आपको पता होगा की Twitter बहुत बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है तो पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया CEO बनाया गया है ।

ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ने 29 नवंबर 2021 को ट्विटर के सीईओ के पद से इस्तीफा दिया था और साथ ही उन्होंने पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ बनाने की घोषणा भी की थी ।

तो आईये जानते है ट्विटर के नए CEO पराग अग्रवाल के जीवन के बारे में इसमें हम उम्र, जन्म, पत्नी परिवार, नेटवर्थ, सैलरी इन सब के बारे में जानने वाले है ।

Parag Agrawal
Parag Agrawal

पराग अग्रवाल का जीवन परिचय – Parag Agrawal Biography in Hindi

नाम पराग अग्रवाल
शीर्षकसीईओ, ट्विटर
Twitter में नियुक्ति साल 2011
जन्म तारीख साल 1976 लगभग
उम्र45 वर्ष (साल 2021 )
जन्म स्थान भारत
वर्तमान स्थान सन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया
शिक्षा कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में बी.टेक
कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी
स्कूलएटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल ,मुंबई
कॉलेज आईआईटी ,मुंबई ,भारत
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय ,अमेरिका
पेशा Twitter के नए सीईओ
आँखों का रंग काला
बालो का रंगकाला
धर्म हिन्दू
नागरिकताभारतीय
वैवाहिक स्थिति  आविवाहित
कुल संपत्ति 1.52 मिलियन डॉलर (11 करोड़ )

पराग अग्रवाल कौन है – Who is Parag Agrawal

पराग अग्रवाल एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं । वह वर्तमान में Twitter के  (CEO ) मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी बन गए हैं । 

पराग अग्रवाल का जन्म एवं आयु – Parag Agrawal Birth and Age

पराग अग्रवाल का जन्म सन जन्म 21 मई 1984 में अजमेर , राजस्थान , भारत में हुआ था । बाद में वे मुंबई शिफ्ट हो गए। उनके पिता भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग में एक वरिष्ठ अधिकारी थे और उनकी माँ एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक हैं। अब उनकी उम्र के 37 साल बीत चुके हैं। 

पराग अग्रवाल की शिक्षा -Parag Agrawal Education

उन्होंने परमाणु ऊर्जा सेंट्रल स्कूल नंबर 4 में पढ़ाई की । वह गायिका श्रेया घोषाल के सहपाठी थे । अग्रवाल ने 2001 में तुर्की में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भौतिकी ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता था । उन्होंने 2000 में संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 77वीं रैंक अर्जित की और अग्रवाल ने बी.टेक प्राप्त किया ।

2005 में आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में डिग्री । इसके बाद अग्रवाल स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी करने के लिए अमेरिका चले गए ।

पराग अग्रवाल की पत्नी एवं परिवार – Parag Agrawal Wife and Family

उन्होंने विनीता अग्रवाल से शादी की है। वह एक उद्यम पूंजी फर्म आंद्रेसेन होरोविट्ज़ में एक सामान्य भागीदार हैं । उनके पिता भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग में एक वरिष्ठ अधिकारी थे और उनकी माँ एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक हैं। अब उनकी उम्र के 37 साल बीत चुके हैं। 

पराग अग्रवाल की पत्नी विनीता अग्रवाल
पराग अग्रवाल की पत्नी विनीता अग्रवाल
पराग अग्रवाल के माता और पिता
पराग अग्रवाल के माता और पिता
पराग अग्रवाल की बेटी
पराग अग्रवाल की बेटी
माता अज्ञात 
पिता रामगोपाल अग्रवाल
पत्नी विनीता अग्रवाल 
बच्चे अनामिका अग्रवाल 

पराग अग्रवाल का करियर – Parag Agrawal Career

Betwinner

एक छात्र के रूप में Microsoft, AT&T और Yahoo जैसी कंपनियों के साथ काम कर चुके पराग अग्रवाल ने साल 2011 में ट्विटर में काम करना शुरू किया। शुरुआत में पराग अग्रवाल ने एड-रिलेटेड प्रोडक्ट्स पर काम करना शुरू किया। बाद में वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने लगे।

8 मार्च 2018 को ट्विटर ने पराग अग्रवाल को CTO के रूप में कार्य करने के लिए चुना। सीटीओ के रूप में उनका प्रारंभिक कार्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के माध्यम से ट्विटर टाइमलाइन में ट्वीट्स की प्रासंगिकता बढ़ाने के लिए समर्पित था । ट्विटर ज्वाइन करने के मात्र 10 साल बाद पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ बन गए है ।

पराग अग्रवाल नेटवर्थ – Parag Agrawal Net Worth

पराग अग्रवाल की नेटवर्थ 1.52 मिलियन डॉलर है यानि की 11 करोड़ रूपये से ज्यादा से अधिक है और अगर सैलरी की बात करे तो 2,50,000 मिलियन डॉलर है।

ये भी पढ़े:-

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : पराग अग्रवाल कौन है ?

Ans : ट्विटर के नए सीईओ

Q : पराग अग्रवाल की उम्र कितनी है ?

Ans : 37 साल

Q : पराग अग्रवाल की सैलरी कितनी है ?

Ans : 2,50,000 मिलियन डॉलर

Q : पराग अग्रवाल की पत्नी का नाम क्या है ?

Ans : विनीता अग्रवाल

Q : पराग अग्रवाल की नेटवर्थ कितनी है ?

Ans : 1.5 मिलियन डॉलर

Q : पराग अग्रवाल ट्विटर के साथ कब जुड़े ?

Ans : सन 2011 में

Q : पराग अग्रवाल Twitter के सीईओ कब बने?

Ans : पराग अग्रवाल Twitter के सीईओ 29 नवंबर 2021 को बने।

Parag Agrawal Biography in Hindi | पराग अग्रवाल का जीवन परिचय – Video

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हु की आपको पता चल गया होगा की पराग अग्रवाल कौन है और उनके माता पिता कौन है और उनकी सैलरी कितनी है । अगर आपको पराग अग्रवाल के बारे में जानकारी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई भी सवाल है तो निचे कमेंट में पूछ सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here