badshahcric

CEO Full Form in Hindi | CEO की फुल फॉर्म क्या है ?

प अक्सर सुनते होंगे की हर कंपनी में एक CEO होता है और क्या आपको पता है CEO Full Form क्या होती है और इसका क्या काम होता है कंपनी में तो अगर आपको यह सब जानना है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े ।

किसी कंपनी या फिर ऑर्गनाइजेशन में मालिक के बाद दूसरी सबसे बड़ी पोस्ट CEO की होती है और कंपनी को सही से चलाने और उससे ग्रो करने का काम CEO का होता हैं ।

ceo full form

CEO Full Form क्या है ?

CEO का Full Form Chief Executive Officer होता है और अगर हिंदी में सीईओ की फुल फॉर्म तो मुख्य कार्यकारी अधिकारी कहा जाता है और अगर सामान्य शब्दों में  कहा जाये तो किसी भी Company या Organization का मुख्य अधिकारी, जिसे उस कम्पनी का कर्ता-धर्ता कहा जा सकता है ।

C-Chief

E-Executive

O-Officer

CEO कौन होता है

किसी भी कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी  जिसको CEO कहा जाता है,जिससे कंपनी का कर्ता-धर्ता  भी कहा जाता है और यह पोस्ट दूसरी सबसे बड़ी पोस्ट होती है और कंपनी में मालिक के बाद यदि कोई निर्णय लेता है तो वो होता है एक CEO का निर्णय और किसी कंपनी के फायदे और नुकसान के लिए भी CEO ही जिमेदार होता है ।

CEO किसी भी कंपनी में सबसे बड़ा अधिकारी होता है और एक प्रकार से हम CEO को कंपनी का मालिक भी कह सकते है ,CEO किसी भी कम्पनी को पूरी तरह से मैनेज करता है ।

Betwinner

कंपनी या फिर Organization में काम करने वाले कर्मचारी CEO के अंडर में होता है और सभी को CEO मैनेज करता है और आपको बता दू की CEO सिर्फ प्राइवेट कंपनी में होते है सरकारी कंपनी में MD होते है जो कंपनी या फिर Organization को मैनेज करते है ।

CEO के मुख्य कार्य

ceo full form

एक कंपनी में CEO सबसे प्रमुख व्यक्ति होता है, इसके कार्य इस प्रकार है-

  • कंपनी में जितने भी कर्मचारी कार्य करते हैं उनको कार्य के लिए प्रेरित करना CEO का कार्य है ।
  • कंपनी के महत्वपूर्ण डिसीजन एक CEO के द्वारा लिया जाता है  ।
  • वह अपनी कम्पनी में  कर्मचारी को  रोजगार प्रदान करता और उसे आवश्यकता न होने पर वह कम्पनी से निकालता भी होता है  ।
  • CEO का काम अपनी कंपनी में प्लानिंग और नीतियों में बदलाव करना होता है  ।
  • CEO के द्वारा ही कंपनी की मार्केटिंग Strategy तैयार की जाती है ।
  • यह अपनी टीम को संगठित करके रखता है, उससे जुड़ी हुई समस्याओं को हल करता है  ।
  • कम्पनी के CEO ही कर्मचारी पर नजर रखते है  ।

ये भी पढ़े :-

CEO के नाम

हम आपको कुछ CEO के नाम बता रहे हैं जो की अलग अलग बड़ी बड़ी कंपनी से है:-

  • CEO Of Google – Sundar Pichai
  • CEO Of Apple – Tim Cook
  • CEO Of Facebook – Mark Zuckerberg
  • CEO Of Amazon – Jeff Bezos
  • CEO Of Microsoft – Satya Narayana Nadella
  • CEO Of TCS – Rajesh Gopinathan
  • CEO Of Infosys – Salil Parekh

CEO कैसे बने

ceo ka full form

जैसा की आप जानते है, किसी भी संस्था या कंपनी में CEO उसका कंपनी का सबसे बड़ा अधिकारी होता है,येसे में इस पोस्ट का चुनाब बहुत ही सावधानी से किया जाता है और किसी भी संस्था या कंपनी के CEO का चुनाव उस कंपनी के Board of Director करते हैं ।

Board of Director के द्वारा चुनाव करके कपंनी के CEO का चयन किया जाता है जो कि बहुत ही सावधानी के साथ CEO का चयन करते है ताकि कोई भी गलत व्यक्ति CEO बनकर कंपनी को नुकसान न पुहंचाये ।

अगर आप किसी कंपनी में काम करते है और आप उस  कंपनी का CEO बनना चाहते है तो आपको केवल इस पद पर आपका टैलेंट ही पहुचा सकता है और आपको कंपनी के कार्यों  के बारे में जानकारी होनी चाहिये ।

CEO बनने के लिए योग्यता

CEO बनने के लिए एक विशिष्ट शैक्षिक योग्यता की जरुरत नहीं होती है,यह उसी संगठन के Board of Directors द्वारा नियुक्त किया जाता है,लेकिन देखा गया है कि अधिकांश CEOके पास विज्ञान,कानून टेक्निकल की डिग्री होती है ।

CEO की सैलेरी

ceo ki salary

अगर कोई कंपनी बड़ी है तो उस कंपनी के CEO को करोड़ रुपए दिए जाते है और अगर कंपनी छोटी है तो उस कंपनी के CEO को लाखोँ रुपए दिए जाते है और अपने गूगल के CEO सुंदर पिचाई  का नाम तो सुना होगा तो सुंदर पिचाई की सैलरी सन 2020 में 14,50,86,100 रुपए थी ।

और आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है की CEO की सैलरी कितने होती है और CEO की सैलरी हर साल बहुत ज्यादा बड़ाई जाती है ।

Frequently Asked Questions
Q : CEO का पूरा नाम क्या होता है ?

Ans : CEO  का मतलब “Chief Executive Officer” होता है ।

Q : CEO के कार्य क्या होते है ?

Ans : कंपनी के महत्वपूर्ण डिसीजन एक CEO के द्वारा लिया जाता है  ।

Q : CEO की कितनी सैलेरी होती है ?

Ans : CEO की सैलेरी करोडो रूपए होती है ।

Q : CEO बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिये ?

Ans : CEO बनने के लिए एक विशिष्ट शैक्षिक योग्यता की जरुरत नहीं होती है,यह उसी संगठन के Board of Directors द्वारा नियुक्त किया जाता है ।

Q : CEO कौन होता है ?

Ans : किसी भी कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी  जिसको CEO कहा जाता है,जिससे कंपनी का कर्ता-धर्ता  भी कहा जाता है और यह पोस्ट दूसरी सबसे बड़ी पोस्ट होती है ।

Q : CEO को हिंदी में क्या कहेते है ?

Ans : CEO को हिंदी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी कहा जाता है ।

CEO Full Form in Hindi | CEO की फुल फॉर्म क्या है ? – Video

CONCLUSION

हम उम्मीद करते है की आपको CEO की Full Form के बारे में जानकारी मिल गये होगी और CEO के काम क्या होते है और सैलरी कितनी होती है यह सब आपको पता चल गया होगा फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट केर सकते है में जरुर से जवाब दूंगा और आपको यह पोस्ट पसंद ए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here