badshahcric

Polytechnic Course Kaise Kare | पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है और कैसे करे ?

दोस्तों पॉलिटेक्निक कोर्स एक डिप्लोमा होता है जिसे आप 10वी और 12वी के बाद कर सकते है आपने कभी न कभी तो पॉलिटेक्निक के बारे सुना होगा की ये पॉलिटेक्निक क्या होता (What is Polytechnic Course information In Hindi) है तो आपको बता दू की ये एक कोर्स होता है इससे कुछ लोग डिप्लोमा भी कहेते है आप टेक्निकल लाइन में डिप्लोमा कर सकते है,आप दसवीं और बारहवीं के बाद आप डिप्लोमा कर सकते है ।

कई स्टूडेंट पॉलिटेक्निक  का कोर्स तो कर लेते है मगर उन्हें पॉलिटेक्निक  क्या होता है उसका मतलब पता नही होता है तो हम इस पोस्ट में पॉलिटेक्निक के बारे में सब जानकारी आपके साथ साजा करने वाले है तो आपको यह पोस्ट देख के पता चल जायगा की आपको पॉलिटेक्निक करनी चाहिये या नहीं तो शुरु करते है ।

What is Polytechnic Course

पॉलिटेक्निक क्या है(What Is Polytechnic in Hindi)

पॉलिटेक्निक एक पोपुलर कोर्स है जससे आप दसवीं और बारहवीं के बाद कर सकते है,इस कोर्स की मदत से आप किसी भी फील्ड में चाहे Mechanical Engineer,Civil Engineer ,Computer Engineer  या फिर किसी भी कोर्स में डिप्लोमा करना चाहते है तो आप पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है ।

ये कोर्स पुरे 3 साल का होता है अगर आप किसी भी कोर्स में डिप्लोमा करते है तो आप बी.टेक में दुसरे साल में डायरेक्ट एंट्री ले सकते है,इसमें बहुत सारे कोर्से और ब्रांचे होते है, जिन्हें आप अपनी  रूचि के अनुसार चुन सकते है।

इस कोर्स में दाखला लेने के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट देना होता है जिससे हम CET (Common Entrance Exam) यानि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट कहा जाता है जिसे पास करने के बाद ही आप डिप्लोमा में एडमिशन ले सकते है,आपको इसमें बढ़िया रैंक लाना होगा तभी आपको अच्छे कॉलेज में एडमिशन मीलेगा नहीं तो आप प्राइवेट कॉलेज  में एडमिशन ले सकते है ।

यहाँ पर फीस 40000 से 60000 रुपये के बीच होती है,अगर बात करे गवर्नमेंट कॉलेज की तो यहाँ पर आपको 1000 से 20000 रुपये के बीच होती है,लेकिन अगर आप SC,BC,OBC से है तो आपकी फीस 1000 से 2000 रुपये के बीच  होगी ।

पॉलिटेक्निक करने के लिए  योग्यता क्या है ? (What is Eligibility Criteria for Polytechnic)

  • कैंडिडेट 10वी या 12वी पास होना चाहिये ।
  • कैंडिडेट दसवीं या बारहवीं में कम से कम 35 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए और कैंडिडेट के पास गणित (Mathematics), इंग्लिश (English) एवं विज्ञानं (Science) विषय होने जरुरी है ।

ये भी देखे-

पॉलिटेक्निक कोर्स के फायदे  (Advantage of Polytechnic Course)

  • पॉलिटेक्निक  कोर्स आप 10वी या 12वी  के बाद कर सकते है ।
  • पॉलिटेक्निक  में आपको थ्योरी के अलावा प्रैक्टिकल पर भी ध्यान दिया जाता है ।
  • पॉलिटेक्निक  कोर्स करने के बाद आप जॉब कर सकते है ।
  • पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद आप डायरेक्ट बी टेक (B.Tech Second Year) में एडमिशन ले सकते है ।
  • पॉलिटेक्निक कोर्स  करने के बाद जॉब की गारंटी बहुत ज्यादा होती है ।
What is Polytechnic Course

पॉलिटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course) 

  • Architectural Assistantship
  • Automobile Engineering
  • Chemical Engineering
  • Civil Engineering
  • Computer Engineering
  • Computer Science and Engineering
  • Electrical Engineering
  • Electronics and Communication Engineering
  • Electronics and Communication Engineering (Industry Integrated)
  • Electrical and Electronics Engineering
  • Electronics (Microprocessor)
  • Electronics and Telecommunication Engineering
  • Fashion Design
  • Food Technology
  • Garment Technology
  • Information Technology
  • Instrumentation Technology
  • Interior Design and Decoration
  • Leather Technology
  • Leather Technology (Footwear)
  • Library and Information Sciences
  • Mechanical Engineering
  • Mechanical Engineering (Refrigeration and Air Conditioning)
  • Mechanical Engineering (Tool and Die)
  • Marine Engineering
  • Medical Laboratory Technology
  • Plastic Technology
  • Production and Industrial Engineering
  • Textile Design
  • Textile Processing
  • Textile Technology (Spinning)
  • Textile Technology (Weaving)
  • Textile Technology (Knitting)

पॉलिटेक्निक(Polytechnic) कैसे करे पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने की जानकारी

1.10वी के बाद

पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको 10वी में अच्छे अंक से पास करना होगा इसमें आपको मैथ,साइंस और इंग्लिश में अच्छे अंक लेना होगी क्यकी इसमें आपको एंट्रेंस टेस्ट देना होता है और इसमें सवाल आपके 10वी के सब्जेक्ट से आते है ।

आपको ध्यान रहे की आपको सवाल ऑब्जेक्ट  यानि की 4 आप्शन वाले सवाल आते है जैसे की KBC में आते है,आप 12 वी के बाद भी पॉलिटेक्निक  कर सकते है और ITI करने के बाद भी कर सकते है,मगर आप 10वी के बाद करंगे तो बढ़िया होगा ।

2.पॉलिटेक्निक एंट्रेंस टेस्ट दे और अच्छा रैंक लाये

जैसे ही आप 10वी पास करते है,पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन  लेने के लिए आप फॉर्म भरते है,जिसे CET यानि Common Entrance Exam) यानि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट कहा जाता है क्यकी किसी भी डिप्लोमा में एडमिशन लेने के लिए टेस्ट देना होता है और जितना अच्छे रैंक लायगे आपका एडमिशन उतने अच्छे कॉलेज  में हो सकता है अगर आपका रैंक अच्छा नहीं आया तो आपको  एडमिशन प्राइवेट कॉलेज  में लेना होगा और वहा की फीस बहुत ज्यादा होते है ।

What is Polytechnic Course

3.काउंसलिंग के लिए अप्लाई करे और कॉलेज चुने

अगर आप पॉलिटेक्निक  एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर कर लेते है तो आपको काउंसलिंग  करना होगा यानि की आपको कॉलेज चुनना होगा,आपको कोन सा कॉलेज  चाहिये यह सब ऑनलाइन प्रोसेस होता है,और अपने कितना रैंक लाया है उससे हिसाब से आपको कॉलेज  दिया जाता है ।

4.इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करे

पॉलिटेक्निक की पढाई पूरी करने के बाद आपके कॉलेज में कंपनी आते हैं,आपको जॉब देने के लिए और आपको इंटरव्यू क्लियर करना होगा अगर अपने अच्छे से पढ़ा है और अपने बढ़िया रैंक ली हुए है तो आप इंटरव्यू आसानी से क्लियर करके आप जॉब ले सकते है,आप चाहे तो इंटर्नशिप ना करके बी.टेक में एडमिशन ले कर डिग्री भी ले सकते है और आपको डायरेक्ट सेकंड इयर में एडमिशन  मीलेगा । 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : पॉलिटेक्निक कैसे करे ?

Ans : 10वी पास करे …
पॉलिटेक्निक एंट्रेंस टेस्ट दे और अच्छा रैंक लाये
अब काउंसलिंग के लिए अप्लाई करे और कॉलेज चुने
पॉलिटेक्निक की पढाई पूरी करे
इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करे

Q : पॉलिटेक्निक में कितने कोर्स होते है ?

Ans : पॉलिटेक्निक के अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले कोर्स कई तरह के हैं जिसे ज्वाइन करके मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कई तरह के कोर्स किए जा सकते हैं. एक बार जब आप पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा कर लेते हैं और आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप बी. टेक कर सकते हैं । 

Q : पॉलिटेक्निक करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

Ans : कैंडिडेट 10th पास होनी चाहिए या 12th पास होना चाहिए ।
पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए काम से काम आप के 35% मार्क्स होनी चाहिए साइंस मैथ और इंग्लिश सब्जेक्ट मई ।
पॉलिटेक्निक कोर्स करने के फायदे advantage of polytechnic course ।

Q : डिप्लोमा और पॉलिटेक्निक में क्या अंतर है ?

Ans :  पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स होता है और बीटेक एक बेचलर इंजीनियरिंग कोर्स होता है,पॉलिटेक्निक ३ साल का कोर्स होता है जबकि बीटेक ४ साल का कोर्स होता है । 

Q : पॉलिटेक्निक डिप्लोमा क्या होता है ?

Ans : पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स होता है जो 10वीं और 12वीं कक्षा पास करने के बाद होता है इसमे आप अपनी रुचि के अनुसार किसी भी क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। यह डिप्लोमा कोर्स 2 से 3 वर्ष का होता है। पॉलिटेक्निक कोर्स को करने के बाद आप डिग्री के लिए सीधे बी. टेक के सेकंड ईयर में प्रवेश ले सकते है ।

Q : पॉलिटेक्निक के बाद बीटेक कैसे करे ?

Ans : अगर आप पॉलिटेक्निक करने के बाद में भी आगे अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं तो आप पॉलिटेक्निक करने के बाद में उसी शाखा से डिग्री भी कर सकते हैं. अगर आपने इलेक्ट्रिकल शाखा से अपना डिप्लोमा किया है. तो आप इलेक्ट्रिकल शाखा से ही बीटेक की डिग्री हासिल कर सकते हैं और उसके बाद में एमटेक भी कर सकते हैं । 

Q : प्राइवेट पॉलिटेक्निक की फीस कितनी है ?

Ans : इस पर प्रवेश पाने वाले छात्रों को करीब 11 हजार रुपए वार्षिक फीस जमा करनी होगी। जबकि शेष 70 फीसदी पर निजी संस्थानों वाली 30150 रुपए की फीस जमा करने पर ही प्रवेश दिया जाएगा ।

Polytechnic Course Kaise Kare | पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है और कैसे करे ? – [Video]

निष्कर्ष

तो दोस्तों अगर आप पॉलिटेक्निक  में डिप्लोमा करना चाहते है तो आप 10वी या फिर 12वी के बाद कर सकते है और  आप इंजीनियरिंग  बन सकते है अगर आप डिग्री लेना चाहते है आप बी.टेक भी कर सकते है अगर आपको यह पोस्ट थोडा भी पसंद आया तो जरुर दोस्तों के साथ शेयर करे और अगर कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट करे ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here