जब भी आप ट्रेन के लिए ticket booking कर रहे होते हैं। तो आप देखते हैं, वहां पर RAC टिकट बुकिंग भी होता है। आपने जरूर सोचा होगा, यह आरएसी है क्या? क्योंकि भारतीय रेलवे ticket booking तीन प्रकार से करती है।
- Confirm ticket
- RAC
- Waiting ticket
आज की post बहुत मजेदार होने वाली है। क्योंकि आज हम आपको RAC Full Form in Hindi – आर.ए.सी की फुल फॉर्म क्या है? के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
RAC Full Form in Hindi – आर.ए.सी की फुल फॉर्म क्या है
RAC को अंग्रेजी में reservation against cancellation बोलते हैं। जिसको हिंदी में रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन कहते हैं। यानी यह सीट आपको तभी मिलेगी, जब general Kota की सीटें भर चुकी होंगी। जब आप टिकट बुकिंग करते हैं, तो सबसे पहले normal booking होती है। उसके बाद जब सभी टिकट बुक हो जाती हैं। तब RAC ticket booking दिखता है।
RAC और confirm ticket लेकर ही आप ट्रेन में चढ़ा सकते हैं। जब आरएसी की बुकिंग भी पूरी हो जाती है, तब waiting ticket जारी की जाती है। लेकिन वेटिंग टिकट को लेकर आप ट्रेन में नहीं चढ़ सकते। ज्यादातर RAC टिकट side Lower seat के लिए ही मिलता है। आरएसी टिकट बुकिंग में आपको साझा सीट दी जाती है। यानी आपको एक और व्यक्ति को RAC ticket पर बैठाना होगा।
RAC ticket confirm होती है।
बहुत सारे लोग यह सोचते हैं, जब normal ticket book हो जाती है, तो फिर RAC ticket book कंफर्म नहीं होती होगी। जबकि ऐसा नहीं है। Normal ticket booking होने के बाद RAC ticket booking शुरू होती है। आरएसी बुकिंग करने के बाद, आपको birth number, train coach number आदि भी मिलता है। जैसे आप ट्रेन में अब जा सकते हैं।
मान लो अगर आपकी सीट RAC मे है, तो टीटी आपकी सीट कंफर्म कर सकता है। जब भी कोई सीट खाली होती है। तो टीटी RAC वाले को ही सीट देता है। लेकिन अगर आपके पास waiting ticket है, तो आप ट्रेन में नहीं चढ़ सकते हैं। अगर गलती से चढ़ गए, तो आपको fine देना पड़ेगा।
RAC ticket booking कब शुरू होती है
RAC ticket booking जनरल सीट बुक हो जाने के बाद शुरू होती है। वेटिंग टिकट से पहले आरएसी टिकट बुकिंग हो जाती है। आरएसी टिकट बुकिंग होने पर आपको confirm seat मिल जाती है। अगर मान लो आपको कंफर्म सीट नहीं मिली तो ट्रेन में टीटी आपकी सीट कंफर्म कर देता है। इसलिए वेटिंग टिकट से सबसे अच्छा ऑप्शन RAC ticket लेने का है।
RAC ticket किन-किन ट्रेनों के लिए मिलता है
आप खुश हो जाइए, क्योंकि RAC ticket सभी ट्रेनों के लिए बुकिंग हेतु होता है। आप जिस भी ट्रेन में सफर करना चाहते हैं, चाहे वह mail हो या Express train हो, सभी में आरएसी टिकट बुकिंग होती है। हालांकि double decker train मे अभी यह सुविधा मौजूद नहीं है। लेकिन अन्य सभी ट्रेनों में आप RAC ticket लेकर यात्रा कर सकते हैं।
RAC ticket booking के क्या लाभ है?
RAC ticket के लाभ ही लाभ है। क्योंकि इससे आप ना केवल ट्रेन में चढ़ सकते हैं बल्कि आपको सीट भी बिल्कुल कंफर्म मिलेगी। वहीं दूसरी ओर वेटिंग टिकट में ना तो सीट कंफर्म होती है और ना ही आप उस टिकट को लेकर ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। और सबसे महत्वपूर्ण बात RAC ticket cancel करने पर आपको केवल ₹60 देने होते हैं।
वरना नॉर्मल टिकट बुक करने के बाद कैंसिल करने पर आपको ticket price का आधे से ज्यादा पैसा Railway काट लेता है।
ये भी पढ़े:-
FAQ
Ans : आरएसी लिखे टिकट के यात्री ट्रेन में सफर कर सकते हैं. जनरल कोट भरने के बाद वेटिंग लिस्ट वाले लोगों को आरएसी में लगा दिया जाता है. साइड लोअर बर्थ सीट पर दो पैसेंजर को बैठने की अनुमति मिलती है।
Ans : RAC की फुल फॉर्म Reservation Against Cancellation होती है. इसका मतलब होता है कि किसी का टिकट कैंसिल होगा तब आपको पूरी सीट मिलेगी, लेकिन तब तक आपको सिर्फ बैठने के लिए ही सीट मिलेगी।
अंतिम शब्द
उम्मीद है की आपको आरएसी टिकेट क्या होता है इसके बारे में जानकारी मिल गयी होगी और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।