badshahcric

SSD क्या है और कैसे काम करता है?

SSD क्या है: SSD या फिर Solid-state drive, यह इस नए युग का storage device होता है जिसका इस्तमाल कम्प्यूटर में, डाटा को सेव करने के लिए किया जाता है। SSDs में flash-based memory का इस्तमाल होता है, जो की पुरानी mechanical hard disk की तुलना में बहुत तेज होता है।

अगर आप computer का इस्तेमाल करते हैं तो आपने SSD के बारे मे कहीं ना कही तो जरूर सुना ही होगा, क्योंकि ये आजकल बहुत ही तेजी से popular हो रही है, और computer की speed बढ़ने का एक बड़ा reason भी बन गयी है।

SSD क्या है

हम ज्यादातर computer में अपनी files और अन्य प्रकार के data को store करने के लिये HDD (Hard Disk) का इस्तेमाल करते है। लेकिन कुछ समय से SDD इस काम ले लिए इस्तेमाल में आ रही है।यह हमारे कंप्यूटर पर उपलब्ध Hard Disk की तरह ही डाटा को स्टोर करने का काम करता है।

जो लोग कंप्यूटर की अच्छी जानकारी रखते हैं, वो भी इसकी बेहतर performance के लिये आपको HDD की जगह SSD चुनने को कहेंगे। अगर आप नहीं जानते हैं की लैपटॉप में SSD क्या होता है, and यह कैसे काम करता है? आज हम इन सबके बारे में आपको विस्तार से समझते हैं –

SSD क्या है – What is SSD ?

SSD, full form Solid State Drive का छोटा नाम होता है। ये भी हमारे computer में available Hard disk की तरह ही Data store करने का ही काम करती है, लेकिन यह Hard Disk fast work से ज्यादा तेज़ स्पीड में काम करती है। इसके तेज़ काम करने के पीछे कई reason है। अगर simple word में कहा जाए तो SSD, HD Drive का new version है जिसको new technology का use करके बनाया गया है यह उस के मुकाबले weight में हल्की और छोटी होती है और साथ ही expensive भी होती हैं। 

computer को ज्यादा efficient, fast और कम पॉवर consume करने वाला बनाया गया है, और यही SSD की special बाते हैं की यह HDD के मुकाबले बहुत फ़ास्ट, efficient और कम power consume करती है। SSD एक flash storage device है जिसमे कोई भी moving part नहीं होता है क्योंकि SSD laptop और computer के कार्यक्रम को बहुत special और fast कर देता है। 

SSD कैसे काम करता है – How does SSD work?

SSD एक तरह की Storage Drive ही होती है, जो की data को Permanently save करती है। SSD को computer से add करने से computer की speed कई गुना बढ़ जाती है और अगर आप अपने computer में से दूसरे computer को डाटा transfer करते है तो वो आप बहुत तेज़ी के साथ कर सकते है।

जैसा की हम जानते ही हैं कि Hard Disk में एक magnetic disk होती है जिसके घुमने की वजह से Hard Disk में data transfer और access हो पाता है । परंतु SSD में ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। यहाँ पर ये सभी काम semi-conductor के  द्वारा किया जाता है ये RAM की तरह ही कार्य करता है क्योंकि semiconductor magnet की तुलना  में बेहतर communication करता है इसलिए यह बहुत fast है।

SSD के प्रकार Types of SSD

Betwinner

SSD कई प्रकार के होते हैं, जो उनकी कनेक्टिविटी और गति के अनुसार विभाजित किए गए हैं –

  • SATA SSD Disk
  • MTS-SSD Disk
  • M.2 SSD Disk
  • SSHD SSD Disk

SATA SSD Disk

इस type का SSD laptop के hard drive के समान दिखाई देता है जो Hard Disk की तरह एक simple SATA connector का समर्थन करता है। ये SSD का सबसे simple रूप है जिसको आप देखकर recognize कर सकते हैं  इन SSD का इस्तेमाल आज कल use हो रहे किसी भी PC में हो सकता है। 

MTS-SSD Disk

MTS-SSD Disk connectivity और form factor में simple SATA SSD से अलग तरह का होता है यह आकार में बहुत small होता है और general SSD से दिखने में काफी unique होता है यह general RAM stick और connectivity के मामले में show होता है इसका use हर PC में नहीं किया जा सकता है।

M.2 SSD Disk

M.2 SSD disk, SSD M-SATA SSD disk के बराबर ही होते हैं। परंतु ये एक उसका new Version है। जो SATA SSD की तुलना में तेज़ है but छोटा होने के बावजूद, ये दोनों प्रकार की connectivity का समर्थन करता है, आप इसे general SATA cable से भी connect कर सकता है। M.2 SSD Disk एक PCI-E Express Port की तरह होती है।

SSHD SSD Ddisk

SSHD को पूरी तरह से SSD नहीं कह सकते है, क्योंकि यह SDD और Hard Disk दोनों से बना हुआ है। इसमें SSD की कुछ memory और कुछ hard disk है यानी यह hard disk और SSD दोनों के बीच की चीज है। SSHD Disk ही आजकल के laptop में use कि जाती है।

SSD के फायदे – Advantages of SSD

अब हम आपको SSD इस्तमाल करने के Advantages क्या क्या है, बताते हैं ।

1. High Speed

SSD की speed normal Hard Drive से कई गुना तेज़ होती हैं।

2. Resistant to Shock

ये एक Impact Resistant होता है। अगर ये कभी निचे गिर जाती है तब भी यह आपके computer का data को damage होने से बचा लेती है।

3. Power Consumption

ये बहुत ही कम Power Consume करती है। 

4. Lifespan

इसकी lifetime बहुत ही long होती है, क्योंकि इसके अंदर से किसी भी तरह की moving part नहीं होता है। 

5. No Noise

SSD किसी तरह की noise नहीं करता है क्योंकि इसके अंदर moving part नहीं होता है।

6. Heat

SSD के अंदर कोई भी moving part नहीं होने और इसकी Flash Memory की Nature के कारण SSD low Heat उत्पन्न करता है। 

SSD के नुकसान – Disadvantages of SSD

अब हम आपको SSD इस्तमाल करने के disadvantages क्या क्या है, बताते हैं ।

1. Cost is High

SSD बहुत expensive होती है and इसकी price normal hard drive से high होती है। 

2. Less Storage Capacity

SSD मे Storage Capacity में नॉर्मल hard drive की तरह नहीं मिल पाती है। और अगर आप SSD को buy करना चाहे तो आप आसानी से कर सकते है।

SSD market में 256 GB, 512 GB, 1 TB तक आसानी से मिल जाती है।

ये भी देखे-

FAQs

Q : SSD या HDD कौन हैं ज़्यादा बेहतर?

Ans : जी हाँ दोस्तों SSD काफ़ी ज़्यादा बेहतर होता है HDD की तुलना में। इसमें आपको faster ऑपरेशन स्पीड देखने को मिलती है।

Q : क्या SSD बेहतर होता है Gaming के लिए?

Ans : जी SSD सबसे ज़्यादा उपयुक्त होता है गेमिंग के लिए।

Q : इस PC या laptop में SSD ज़रूरी होता है?

Ans : ऐसा बिलकुल भी नहीं है। लेकिन हाँ, SSD के होने से आपके PC की पर्फ़ॉर्मन्स काफ़ी हद तक बढ़ जाती है।

Conclusion

ये एक नई तकनीक की स्टोरेज डिवाइस है, जो धीरे-धीरे कंप्यूटरों में पुरानी हार्ड डिस्क ड्राइव की जगह ले रही है। SSD कई मायने में HDD से बेहतर है   डेटा पढ़ते समय अधिकांश SSD पारंपरिक HDD की तुलना में बहुत तेज होते हैं। यदि आप कुछ बड़े प्रोग्राम जैसे स्टीम और फोटोशॉप को लोड करते समय तेज गति प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप उन्हें SSD पर इंस्‍टॉल करना better हैं।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here