badshahcric

SEO क्या है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते है ?

ज हम बात करने वाले है SEO के बारे में  SEO क्या है (What is SEO ) यह वेबसाइट और ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है,अगर आप नये ब्लॉगर है तो आपको चिंता होती होगी की आप SEO को अपने वेबसाइट में कैसे इम्प्लेमेंट करे,जो बड़ी कंपनी प्रोडक्ट और सर्विसेज को सेल करती है वो अपने वेबसाइट के SEO पर लाखों रुपये खर्च करते है, SEO का पूरा मतलब है Search Engine Optimization होता है  ।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल होता है तो आप Google पे जा कर सर्च करते है और आपको Google आपके सवाल जा जवाब देता है और जो कुछ आप भी सर्च करते है वो SEO के आधर पे पहेले पेज पर और पहेले नंबर पर आता है अगर आपने अपनी वेबसाइट पर अच्छे से SEO किया होगा तो आपकी वेबसाइट पहेले पेज पर रैंक करेगी ।

SEO Kya hai

SEO क्या है?

SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है । SEO एक येसा प्रोसेस है जिससे आप अपनी या फिर किसी की भी वेबसाइट को रैंक कर सकते है और गूगल के पहेले पेज पर ला सकते है । अगर कोई खास कीवर्ड को गूगल पर सर्च करता है और अगर अपने अपनी वेबसाइट का SEO अच्छा किया है तो आपकी वेबसाइट टॉप पर रैंक करेगी । और अगर आप भी अपनी वेबसाइट पर SEO का इस्तेमाल करते है तो आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक जायगा ।

SERP क्या होता है? 

SERP का पूरा नाम Search engine Result page  होता है । जब भी आप गूगल सर्च इंजन में कुछ भी सर्च करते है जो रिजल्ट आता है उससे ही SERP  कहेते है ।

SEO Kya hai

SERP  पर आपको दो तरह के रिजल्ट होते है एक Paid और दूसरा फ्री –

जो Paid होता है उसके लिए आपको गूगल को पैसे देने होते है उसके बाद गूगल किसी खास कीवर्ड पर आपकी वेबसाइट को फर्स्ट रिजल्ट पर डाल देता है ।

और जो फ्री रिजल्ट होता है उसके लिए आपको SEO करना होता है अगर आप बढ़िया से SEO करते है तो आपकी वेबसाइट का पोस्ट फर्स्ट पेज पर रैंक करेगा ।

SEO करना क्यों जरुरी है ?

Betwinner

दुनिया में लगभग 90% से ज्यदा लोग गूगल पर सर्च करते है और सिर्फ फर्स्ट पेज पर आई वेबसाइट को ही विजिट करते है,बहुत ही कम लोग है जो सेकंड और थर्ड पेज पर जाते है ।

  • SEO वेबसाइट पर ट्राफिक Increase करने में मदत करता है ।
  • SEO करके हम गूगल को बिना पैसे दिए भी हम फर्स्ट पेज पर रैंक करते है ।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: 

SEO के कितने प्रकार हैं ?

SEO मुख्यतः दो प्रकार के होते है,तो आइये जानते है SEO के प्रकार के बारे में –

  1. On-Page SEO
  2. Off-Page SEO
SEO Kya hai

1.On Page SEO

On Page SEO का काम आपके वेबसाइट या ब्लॉग में होता है आपको वेबसाइट को SEO फ्रेंडली डिजाईन करता होता है,SEO के कुछ रूल होते है जिन्हें फॉलो करके आप अपने वेबसाइट को रैंक करवा सकते है,आपको अपने वेबसाइट में SEO Templete और Theme का इस्तेमाल करना चाहिये जो SEO फ्रेंडली हो तभी आपके वेबसाइट गूगल पर सर्च होगी ।

आपको कीवर्ड का इस्तेमाल पेज पर सही जगह पर करना जैसे Title,Meta Description,Content में ताकि गूगल को आपके पोस्ट को रैंक करने में मदत मिल सके और आपकी पोस्ट गूगल पर फर्स्ट पेज पर रैंक करे ताकि आपको ज्यदा ट्राफिक मिल सके ।

On Page SEO कैसे करे ?

यहाँ पर कुछ टिप्स के बारे में बात करेगे जिससे आप अपनी वेबसाइट पर On Page SEO कर सकते है –

  • वेबसाइट के स्पीड को फ़ास्ट करे ।
  • Title में कीवर्ड का इस्तेमाल करे ।
  • पोस्ट के Meta Description में कीवर्ड का इस्तेमाल करे ।
  • इमेज को Alt टैग में कीवर्ड का इस्तेमाल करे ।
  • पोस्ट URL में कीवर्ड का इस्तेमाल करे ।
  • H2 और H3 हैडिंग में कीवर्ड का इस्तेमाल करे ।
  • पोस्ट में Internal Links का इस्तेमाल करे जो आपके पोस्ट से संबंधित है ।
  • इमेज को अपलोड करने से पहेले ऑप्टीमाइज़्ड करे ।
  • आर्टिकल को कम से कम 700 शब्दों में लिखे।

यह कुछ पॉइंट है On Page SEO के बारे में ।

SEO Kya hai

2.Off Page SEO

Off Page SEO का सारा काम वेबसाइट के बहार होता है,और Off Page SEO में वेबसाइट को प्रमोशन करना होता है,बहुत से ऐसी वेबसाइट है जहा पर आप कमेंट करके अपनी वेबसाइट का Link सबमिट करना होता है वहा से आपको Backlink मिल जायगा और इससे आपको उस वेबसाइट से ट्राफिक भी मिल जायगा ।

सोशल नेटवर्किंग साईट जैसे की फेसबुक,ट्विटर,Quora,Youtube पर आप अपने लिंक को शेयर करके अपनी वेबसाइट पर ट्राफिक बड़ा सकते है ।

Off Page SEO कैसे करे ?

कुछ टिप्स है जिन्हें फॉलो करके आप Off Page SEO कर सकते है –

  • Off Page SEO में सोशल नेटवर्किंग साईट का इस्तेमाल करके ट्राफिक ले सकते है ।
  • आप अपने वेबसाइट या फिर पोस्ट को Bookmarking साईट में सबमिट करके ट्राफिक ले सकते है ।
  • आप Forum Posting Use करके अपनी रैंकिंग बढ़ा सकते है और वहा से आपको ट्राफिक मीलेगा ।
  • आप अपने वेबसाइट के रिलेटेड वेबसाइट में कमेंट करके भी अपनी वेबसाइट को रैंक करवा सकते है ।
  • आप अपने वेबसाइट के रिलेटेड वेबसाइट पर जा के गेस्ट पोस्ट करके भी Backlinks ले सकते है ।
  • आप अपनी वेबसाइट के इमेज को Pinterest पर शेयर करके भी अपनी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़िया कर सकते है ।
  • आप सवाल जवाब वाली वेबसाइट पर जा कर जवाब दे सकते है और वहा पर अपनी वेबसाइट का लिंक लगा सकते है ।
  • अपनी वेबसाइट पर ट्राफिक लाने का बढ़िया तरीका है YouTube आप यहाँ पर Descripition में अपने वेबसाइट का लिंक डाल सकते है वहा से आपको ट्राफिक मिल जायगा ।

SEO क्या है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते है ? – Video

Conclusion

अब आप समज गये होंगे की SEO क्या होता है और इसके कितने प्रकार  होते है,अगर आप उपर दिए हुए टिप्स को फॉलो करके अपने वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करते है तो आपके वेबसाइट पर ट्राफिक जरुर आयगा,अगर आपको इस पोस्ट में कोई भी दिकत है या कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट कर सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here