badshahcric

Web Hosting क्या है और कितने प्रकार की होती है ?

न्टरनेट की दुनिया में हम जब वेबसाइट या फिर ब्लॉग बनाते है तो 2 चीजो की जरुरत होती है पहेला है डोमेन और दूसरा है Web Hosting इस दोनों के बिना आप इन्टरनेट पर वेबसाइट नहीं बना सकते है,और बहुत से लोगो को डोमेन के बारे में पता होता है अगर नहीं पता तो आप यहाँ पर क्लिक करके डोमेन के बारे में जन सकते है,और आज हम वेब होस्टिंग के बारे में बात करने वाले है की वेब होस्टिंग क्या होता है और ये कितने प्रकार की होती है ।

वेब होस्टिंग खरीदना बड़ी बात नहीं है आप वेब होस्टिंग 1000 से 5000 रुपए में खरीद सकते है । वेब होस्टिंग खरीदने से पहेले होस्टिंग के बारे में जानना बहुत जरुरी होता है की होस्टिंग कितने प्रकार की होती है और बहुत सारे न्यू ब्लॉगर महंगी होस्टिंग खरीद लेते है और  उन्हें महंगी की जरुरत नहीं होती है और उन्हें लगता है की सभी वेब होस्टिंग एक ही होती है तो चलिये जानते है वेब होस्टिंग के बारे में ।

Web Hosting Kya hai

Web Hosting क्या है ?

इन्टरनेट की दुनिया में आपकी वेबसाइट के लिए एक जगह की जरुरत होती है उससे ही वेब होस्टिंग कहेते है और जब हम होस्टिंग खरीदते  है तो इन्टरनेट पर कुछ  जगह लेनी पड़ती  है वहा पर हम अपने वेबसाइट और ब्लॉग को डाल देते है और लोग जब हमारी वेबसाइट पर विजिट करते है तो सबसे पहेले रिक्वेस्ट सर्वर तक जाती है जो जगह हमने खरीदी है वहा से डाटा जो हमारी वेबसाइट को विजिट करता हा इ उसके कंप्यूटर तक पहुचता है । और जो भी फाइल्स,इमेज,वीडियोस और टेक्स्ट फाइल सर्वर में सेव होती है और यह सर्वर 24/7 काम करता है,जिससे हमारी वेबसाइट 24/7 लाइव रहती है ।  और यह सब सुविदा हमें होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी देती है ।

Web Hosting कितने प्रकार की होती है ?

वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है यह जानना आपके लिए बहुत जरुरी है ,कुछ मुख्य होस्टिंग प्रकार निचे दिए गये है-

1.शेयर्ड वेब होस्टिंग (Shared Web Hosting)
2.वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होस्टिंग (Virtual Private Server Hosting) (VPS)
3.डेडिकेटेड वेब होस्टिंग ( Dedicated Web Hosting)
4.क्लाउड वेब होस्टिंग (Cloud Web Hosting)
5.वर्डप्रेस होस्टिंग (WordPress Hosting)

आपको किस प्रकार के होस्टिंग लेनी चाहिये वो अपने आवश्यकताओं पर निर्भर करता है क्युकी सभी लोग अलग अलग वेबसाइट बनाते है और सभी के लिए एक प्रकार की होस्टिंग सही नहीं होती है ।

तो आईये जानते है सभी होस्टिंग के बारे में विस्तार पूर्वक से –

1.शेयर्ड वेब होस्टिंग (Shared Web Hosting)

शेयर्ड वेब होस्टिंग का मतलब होता है शेयर करना मतलब एक ही सर्वर पर बहुत सी वेबसाइट का होना है,शेयर्ड होस्टिंग में आप वेब स्पेस,RAM,CPU सबके साथ शेयर करते है और यहाँ पर बहुत से वेबसाइट होती है जैसे आप मान लीजिये की अपने और आपके दोस्त ने रूम को रेंट कर लिया है और आप किराया शेयर करते है वैसे ही शेयर्ड होस्टिंग काम करती है,और यहाँ पर दो से ज्यदा वेबसाइट होस्ट होती है ।

शेयर्ड वेब होस्टिंग के फायदे 

  • शेयर होस्टिंग आपको बहुत ही कम दाम में मिल जायगा ।
  • नये ब्लॉगर के लिए बहुत अच्छा आप्शन है शेयर होस्टिंग ।

शेयर्ड होस्टिंग के नुक्सान 

  • शेयर होस्टिंग ज्यदा ट्रैफिक हैंडल नहीं कर सकता और बार बार डाउन होगा ।
  • वेबसाइट पोपुलर होने पर आपकी वेबसाइट का लोड टाइम बाद जायगा ।
Web Hosting Kya Hai

2.वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होस्टिंग (Virtual Private Server Hosting) (VPS)

वर्चुअल प्राइवेट होस्टिंग को एक रूम समज सकते है जैसे की कोई बिल्डिंग है उसमे आपको कोई रूम दिया गया है वो पूरा कमरा आपका होगा और कोई दूसरा आकर उसमे नहीं रह सकता है,VPS होस्टिंग में सर्वर किओ अलग अलग भागो में वाट दिया जाता है और अपने जिनते भी स्पेस को खरीदा है वहा पर कोई दूसरा नहीं आ सकता है  और आपको अपने VPS होस्टिंग को किसी के साथ शेयर करने की जरुरत नहीं है ।

VPS होस्टिंग के फायदे 

  • यह होस्टिंग आपको बढ़िया स्पीड देती है ।
  • आपको शेयर्ड होस्टिंग से जायदा ट्राफिक को हैंडल कर सकती है ।
  • ये होस्टिंग सिक्योर होती है ।
  • ये होस्टिंग आपको हाई परफॉरमेंस देता है ।

VPS होस्टिंग के नुकसान

  • ये होस्टिंग शेयर्ड होस्टिंग से महंगी होती है ।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े:

3.डेडिकेटेड वेब होस्टिंग ( Dedicated Web Hosting)

इस होस्टिंग में पूरा का पूरा सर्वर आपका होता है कैसे की पूरी बुल्डिंग और पूरी बिल्डिंग पर सिर्फ आपका ही अधिकार है उसमे जिनते भी कमरे है वो सब आपके है और कोई उसमे नहीं रह सकता है और उसमे जो भी सामान आप रखेंगे वो आपका ही होगा,इस होस्टिंग में आपका एक अलग सर्वर होता है जिसमे आप वेबसाइट की फाइल्स,फोटो और वीडियोस रख सकते है ।

डेडिकेटेड वेब होस्टिंग के फायदे

  • ये होस्टिंग हाई परफॉरमेंस देता है ।
  • ये होस्टिंग बहुत ही सिक्योर होती है ।
  • ये होस्टिंग बहुत ही हाई ट्रैफिक को हैंडल कर सकता है ।

डेडिकेटेड वेब होस्टिंग के नुक्सान

  • ये होस्टिंग बहुत जायदा महंगी होती है ।
Web Hosting Kya Hai

4.क्लाउड वेब होस्टिंग (Cloud Web Hosting)

क्लाउड वेब होस्टिंग बहुत ही भरोसे मंद माना जाता है,इसमें बहुत सारे सर्वर होते है जो क्लाउड के तरह काम करता है इसमें आपकी फाइल्स बहुत सारे सर्वर पर स्टोर्ड होती है और अगर एक भी सर्वर फैल होता है तो आपकी साईट डाउन नहीं होगी और इसमें डाउन टाइम ना के बराबर होता है और ये हाई ट्रैफिक को हैंडल कर सकता है ।

क्लाउड होस्टिंग के फायदे

  • इसमें  सर्वर डाउन टाइम बहुत कम होता है ।
  • हाई ट्राफिक को हैंडल कर सकता है ।

क्लाउड होस्टिंग के नुक्सान

  • ये होस्टिंग भी थोड़ी मेहेंगी होती है ।

5.वर्डप्रेस होस्टिंग (WordPress Hosting)

वर्डप्रेस होस्टिंग भी एक प्रकार से शेयर होस्टिंग ही होती है लेकिन इन्हें मुख्यतः वर्डप्रेस साइट्स के लिए ही बनाया गया है । इसमें आपका सर्वर वर्डप्रेस  के लिए configure किया जाता है,और आपको इसके साथ में कुछ जरुरी Plugins दिए जाते है जिससे वेबसाइट सिक्योर और फ़ास्ट होती है इसके साथ में और बहुत से टूल्स दिए जाते है ।

वर्डप्रेस  होस्टिंग के फायदे

  • वर्डप्रेस वेबसाइट फ़ास्ट होती है क्युकी इसको वर्डप्रेस में कॉन्फ़िगर किया जाता है ।
  • आपको ये होस्टिंग सस्ती मिल जायगी ।

वर्डप्रेस होस्टिंग के नुक्सान 

  • ये  ज्यादा ट्रैफिक को हैंडल नहीं कर सकता है ।
  • ये जायदा सिक्योर नही होता है ।
Web Hosting Kya Hai

वेब होस्टिंग कहा से खरीदे

अब बात आती है वेब होस्टिंग को खरीदने की तो हम वेब होस्टिंग को कहा से खरीद सकते है । वेब होस्टिंग को खरीदने से पहेले  आपको देखना होगा की कोन सी होस्टिंग आपके वेबसाइट के लिए सही है ।

तो आईये जानते है कुछ कंपनी के बारे में जिससे आप होस्टिंग को खरीद सकते है –

  • Hostgator
  • Bluehost
  • Godaddy
  • Siteground
  • Milesweb
  • Reseller Club

FAQ

Q : Web Hosting क्या है ?

Ans : जब आप वेबसाइट या ब्लॉग बनाते हैं तो उसके सारे contents जैसे images, videos, pages आदि को सर्वर में स्टोर करना पड़ता है ताकि दूसरे लोग इन्टरनेट के जरिये उसे access कर पायें ।

Q : Web Hosting कितने प्रकार की होती है ?

Ans : 1.शेयर्ड वेब होस्टिंग (Shared Web Hosting)
2.वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होस्टिंग (Virtual Private Server Hosting) (VPS)
3.डेडिकेटेड वेब होस्टिंग ( Dedicated Web Hosting)
4.क्लाउड वेब होस्टिंग (Cloud Web Hosting)
5.वर्डप्रेस होस्टिंग (WordPress Hosting)

Web Hosting क्या है और कितने प्रकार की होती है ? – Video

CONCLUSION

मुझे उम्मीद है की आपको वेब होस्टिंग के बारे में पता चल गया होगा और आप अपनी जरुरत के हिसाब से अपनी वेबसाइट के लिए होस्टिंग ले सकते है और अगर आपको कोई भी सवाल पूछना है तो आप कमेंट कर सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here