badshahcric

ACP Full Form in Hindi – ऐ.सी.पी की फुल फॉर्म क्या है ?

हेलो दोस्तों, क्या आपने  ACP का नाम सुना है? अगर सुना है, तो आपके मन में अक्सर ये विचार आता होगा कि यह ACP होता क्या है? आज की पोस्ट बहुत मजेदार होने वाली है। क्योंकि आज हम आपको ACP की फुल फॉर्म, ACP क्या होता है? इसके कार्य इत्यादि से आपको परिचित कराएंगे। चलिए देर ना करते हुए post की शुरुआत करते हैं।

 ACP की फुल फॉर्म क्या है?

एसीपी की full form अंग्रेजी भाषा में assistant commissioner of police होता है। जिसको हिंदी भाषा में सहायक पुलिस आयुक्त कहते हैं। Police department का बहुत ही महत्वपूर्ण पद यह होता है। चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, दोनों द्वारा अपने  level पर इनकी नियुक्ति की जाती है।

 ACP क्या होता है?

ACP राज्य तथा केंद्र के अंतर्गत police department मे officer level की post होती है। अगर देखा जाए तो ACP और DSP की एक ही रैंक होती है। कुछ जगहों पर इसे एसीपी बोला जाता है तथा कुछ जगहों पर इसे डीएसपी बोला जाता है। दोनों  post पर three star लगते हैं।

ACP कैसे बनते हैं?

ACP बनने के लिए आपके पास दो रास्ते होते हैं। पहला, अगर आपका चयन IPS के रूप में हुआ है, तो आपकी पहली पोस्ट  ACP ही होती है। दूसरा, अगर आप Sub inspector से पुलिस में भर्ती हुए हैं। तो प्रमोशन पाकर आप पहले इंस्पेक्टर बनेंगे और उसके बाद ACP बनेंगे।

 ACP बनने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

एसीपी बनने के लिए उम्मीदवार के पास केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा  minimum graduation degree होनी जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम height 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

 हालांकि reserve category को आयु सीमा तथा height मे छूट का प्रावधान दिया गया है।

 ACP पोस्ट के लिए selection process क्या है?

 एसीपी के पद पर चयन के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित process से गुजरना होगा।

  •  सबसे पहले उम्मीदवार को Union Public Service Commission द्वारा आयोजित civil service examination का फॉर्म भरना होगा। जो कि हर साल conduct करवाया जाता है।
  •  उसके बाद   civil service examination को पास करना जरूरी होता है। जिसमें  preliminary exam , mains exam और interview शामिल होता है।
  •  Civil Service exam पास करने वाले उम्मीदवारों को उनके नंबरों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट लगाई जाती है। जिसमें पदों के सापेक्ष आपकी  post निर्धारित होती है।
  •  ACP का पद IPS पर सेलेक्ट होने पर मिलता है। IPS के लिए सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को Hyderabad मे Indian Police Academy मे training दी जाती है। 2 साल की ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवारों को केंद्र अथवा राज्य में ACP post पर भेज दिया जाता है।

 ACP की सैलरी कितनी होती है?

ACP की सैलरी लगभग 50,000- 60,000 के आस-पास होती है। हालांकि सरकार द्वारा उसको विभिन्न प्रकार के भत्ते, मकान, मेडिकल तथा अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं। क्योंकि एसीपी का पद group A  के अंतर्गत आता है। सामाजिक प्रतिष्ठा  और वर्दी का रुतबा youth को ACP post की तरफ अपनी ओर खींचता है। इसी वजह से लाखों युवा हर साल civil service examination की तैयारी करते हैं, ताकि वह ACP जैसी पोस्ट पा सके।

Betwinner

ये भी पढ़े:-

URL का फुल फॉर्मUNO का फुल फॉर्म
IP का फुल फॉर्मED का फुल फॉर्म

FAQ

Q : ACP की फुल फॉर्म क्या है?

Ans : एसीपी की Full Form अंग्रेजी भाषा में assistant commissioner of police होता है। जिसको हिंदी भाषा में सहायक पुलिस आयुक्त कहते हैं।

Q : डी सी पी का फुल फॉर्म क्या है?

Ans : डीसीपी का फुल फॉर्म “Deputy Commissioner of Police” (पुलिस उपायुक्त) होता है।

अंतिम शब्द

उम्मीद है की आपको ACP की फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और अगर आपको ACP के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here