badshahcric

घर का पर्यायवाची | Ghar Ka Paryayvachi Shabd in Hindi

क्या आप गूगल में घर का पर्यायवाची शब्द को सर्च कर रहे है तो बिलकुल सही जगह पर आये है और इस पोस्ट में आपको पता चलेगा की घर का पर्यायवाची शब्द क्या है ।

ऐसे शब्द जिनके अर्थ समान हों, पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं । पर्यायवाची शब्द उन्हें कहते हैं, जब भिन्न-भिन्न शब्दों का अर्थ समान हो, अर्थात एक ही शब्द के स्थान पर समान अर्थ वाले अलग अलग शब्द प्रयोग किये जा सके ।

Ghar Ka Paryayvachi

घर का पर्यायवाची | Ghar Ka Paryayvachi Shabd in Hindi

घर का पर्यायवाची जैसे ,सदन ,भवन, धाम, निवास, गृह,आदि होते है । इसके अलावा भी बहुत से घर के पर्यायवाची शब्द होते है जिसके बारे में निचे बताया गया है ।

घर का पर्यायवाची – Paryayvachi of Ghar

शब्दपर्यायवाची
घरगृह,गेह,आवास,धाम,निवास,बसेरा,डेरा,भवन,बासा,वास,वासस्थान,निकेतन,सदन,आगार,आलय,अयन,
निलय,निकेत,मकान
GharGrih,Geh,Aawas,Dham,Niwas,Basera,Dera,Bhavan,Basa,Vaas,Vassthan, Niketan,Sadan,Aagaar,Aalay,Ayan,Nilay,Niket,Makan

घर का पर्यायवाची शब्द निम्नलिखित हैं – Following are the Synonyms of Home

  • आवास – Aavaas
  • आगार – Aagaar
  • आलय – Aalay
  • आशियाना – Aashiyaana
  • अयनशाला – Ayanashaala
  • आश्रय – Aashray
  • निकेतन – Niketan
  • निकेत – Niket
  • निलय – Nilay
  • निवास – Nivaas
  • निवासस्थान – Nivaasasthaan
  • मकान – Makaan
  • मन्दिर – Mandir
  • महल – Mahal
  • गृह – Grh
  • गेह – Geh
  • घर – Ghar
  • सदन – Sadan
  • शाला – Shaala
  • धाम – Dhaam
  • ओक – Ok
  • भवन – Bhavan
  • जन्मभूमि – Janmabhoomi
  • कुटुंब – Kutumb
  • उत्पत्तिस्थान – Utpattisthaan
  • वास स्थान – Vaas Sthaan
  • डेरा – Dera
  • छप्परा – Chhappara
  • झोपड़ी  – Jhopadee
  • कुटिया – Kutiya

Home Synonyms In English

  • House
  • Place
  • Land
  • Home
  • Residence
  • Shelter
  • Houshold
  • Quarters
  • Country
  • National
  • Internal
  • Domestic

ये भी पढ़े :-

NadiGhar
PedBadal

FAQ

Q : घर शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या है ?

Ans : आलय, आवास, गेह, गृह, निकेतन, निलय, निवास, भवन, वास, वास -स्थान, शाला, सदन ।

Q : घर शब्द का अर्थ क्या है ?

Ans : गृह शब्द का अर्थ ग्रह होता है निवास स्थान होता है जहां हम निवास करते हैं आवास होता है मंदिर का सकते हैं यदि ना घर एक मंदिर है तो जिसमें हम सब रहते हैं वही हमारा घर है  ।

घर का पर्यायवाची | Ghar Ka Paryayvachi Shabd in Hindi – Video

घर का पर्यायवाची शब्द के बारे में एक विडियो दिया गया है जिससे आप आसानी से समज सकते है की घर के पर्यायवाची शब्द कौन कौन से है ।

अंतिम शब्द

उम्मीद करती हूं कि आपको घर का पर्यायवाची जैसे ,सदन , भवन, धाम, निवास, गृह,आदि का पर्यायवाची शब्द यानि कि Ghar Ka Paryayvachi Shabd ( Grih,Geh,Aawas,Dham,Niwas,Basera,Dera) समझ में आया होगा । यदि आपको  घर के पर्यायवाची शब्द में कोई गलती मिली हो तो तो उसे कमेन्ट के माध्यम से हमें अवगत अवश्य कराएं, या फिर एक नया उत्तर लिखे ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here