badshahcric

DP Full form in Hindi | DP का मतलब क्या होता है ?

गर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है तो आपको अक्सर DP सुनने को मिलता है और आप लोग सोचते है की DP क्या होता है और DP Full Form क्या होती है और आपको अपने दोस्तों पूछते होंगे फेसबुक की DP कैसे लगी और whatsapp की DP कैसे लगी तो इस पोस्ट में मै आपको DP क्या है और DP का पूरा नाम क्या है ।

DP Full Form

बहुत से लोग है जो DP की Full Form के बारे में नहीं जानते है और बहुत ही कम लोगो को DP के बारे में पता है और बहुत से लोग है जो फेसबुक,इन्स्तग्राम और whatsapp का इस्तेमाल करते है पर उनको DP का मतलब पता नहीं होता है ।

लोग जब भी सोशल मीडिया में एक दुसरे के साथ चैटिंग करते है तो short फॉर्म का इस्तेमाल करते है जैसे की Good Morning को gm, REST IN PEACE को RIP और Good Night को gn इस तरह लोग short फॉर्म का इस्तेमाल करते है ।

येसी बहुत से short फॉर्म है जिससे बारे में लोगो को नहीं पता होता है और DP भी एक येसी short फ्रॉम है जिससे बारे में लोगो को नहीं पता होता है और लोग चैटिंग करते वक्त इन short फॉर्म का इस्तेमाल करते है ताकि कम वक्त में ज्यादा बात कर सके ।

What is meaning of DP – DP का मतलब क्या होता है ?

अगर DP की फुल फॉर्म की बात करे तो इसको Display Picture क्या जाता है वेसे तो DP की बहुत से फुल फॉर्म होती है पर सोशल मीडिया में DP को Display Picture कहा जाता है और अगर हिंदी में DP की फुल फॉर्म की बात करे तो इसको प्रदर्शन प्रोफ़ाइल कहा जाता है ।

D – Display

P – Picture

इससे पहेले DP को PP कहा जाता है और PP का फुल फॉर्म Profile Picture होता है और बाद में लोगो ने इससे DP में बदल दिया और आप सब लोग DP नाम से ही जानते है ।

Betwinner

लोग पहेले DP को Profile Picture के नाम से जानते थे और इसका इस्तेमाल फेसबुक में बहुत इस्तेमाल होता है लोग अक्सर बोलते थे मेरी Profile Picture देख लेकिन जब से Whatsapp की एंट्री हुए है लोग Profile Picture को भूल गये और DP बोलने लग गये और इस तरह से DP शब्द बहुत प्रचलित हो गया और लोग का पसंदीदा बन गया ।

DP की अन्य Full Form क्या है ?

DP को Display Picture के अलावा बहुत से नाम से जाना जाता है जिसके बारे में आपको निचे बताया गया है :-

  • Data Processing
  • Dual Processor
  • Digital Photography
  • Director of Photography
  • Dynamic Programming
  • Degree of Polymerization
  • Differential Pressure
  • Democratic Party

Desktop Picture और Display Picture में अंतर ?

बहुत से लोग को लगता है की DP का पूरा नाम Desktop Picture और बहुत से लोगो को लगता है की Display Picture और दोनों अलग अलग होता है और इन दोनों में क्या अंतर है निचे दिया गया है :-

Desktop PictureDisplay Picture
DP का अर्थ Desktop Picture में Desktop Profile हुआ करता है ।DP का अर्थ Display Picture होता है ।
DP का इस्तेमाल Desktop Computer में जो इमेज होती है उसके लिए किया जाता है ।DP का इस्तेमाल फेसबुक,इन्स्तग्राम,whatsapp और बहुत से सोशल मीडिया में किया जाता है ।

DP का उपयोग क्यों होता है ?

DP Full Form

DP किसी भी Social Media या Messaging account के लिए यूज़ होने वाले 3 सबसे मुख्य फैक्मेंटर्स में से एक है,जिसे NIP के नाम से भी जानते है :-

N – Name

I – ID (username, email id, phone number)

P  – Profile Picture OR Display Picture

इन तीन चीज है जो सोशल मीडिया पर आपकी पहचान बनाते है कोई भी यूजर जान पाता है की जिस person को खोज रहा है वो ID सही है की नहीं क्युकी इन्टरनेट की दुनिया में बहुत से फेक ID भी होती है और लोग गलत इस्तेमाल करते है ।

नाम एक कॉमन फैक्टर है नाम एक या अधिक व्यक्ति का एक जैसे हो सकता है पर DP एक जैसे नहीं हो सकती है क्युकी सबकी सकल अलग अलग होती है इससे आप आसानी से किसी भी व्यक्ति को पहेचान सकते है ।

जब भी कोई व्यक्ति का मेसेज आता है तो आप उस व्यक्ति को देख से बता सकते है की उस व्यक्ति को आप जानते है की नहीं यह उसकी DP यानि की Display Picture की मदत से हो सकते है ।

DP लगाने के क्या फ़ायदे हैं ?

DP लगाने के बहुत से फायदे होते है उनमे से कुछ फायदे के बारे में निचे बताया गया है आप देख सकते है :-

  • अगर कोई अंजन व्यक्ति  मेसेज करता है तो आप DP देख के पता कर सकते है की आप व्यक्ति  को जानते है की नहीं जानते है ।
  • DP देख के आप सोशल मीडिया में नये लोगो के साथ जुड़ सकते है ।
  • अगर आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट में DP लगते है तो दुसरे लोगो को आपको पहेचान करने में आसानी रहती है ।
  • DP का इस्तेमाल करने से सोशल मीडिया में प्रोफेशनल लुक आता है ।

DP कैसे बनाते हैं ?

DP Full Form

अगर आप सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करते है तो आपके अपनी DP को लगाया होगा और बहुत से व्यक्ति अपने फेसबुक और बाकि सोशल मीडिया अकाउंट में अपनी DP लगाना पसंद करते है वही कुछ लोग किसी फेमस व्यक्ति की DP अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लगता है ।

बहुत से लोग अपनी DP को बढ़िया बनाने के लिए फोटो एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करते है और कुछ लोग अपनी DP में फ्रेम का इस्तेमाल करते है ताकि DP सुंदर दिखाई दे ।

अगर आप अपनी DP को सुंदर बनाना चाहते है तो आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जायगी जिसकी मदत से आप अपनी DP को बढ़िया बना सकते है और DP देखने में प्रोफाइल लगेगी ।

DP कैसे बदलते है ?

किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट में DP को बदलना कोई बड़ी बात नहीं होती है और आप बहुत ही आसानी से अपने सोशल मीडिया अकाउंट में DP को बदल सकते है चाहे वो फेसबुक,इन्स्तग्राम या फिर whatsapp हो सभी में आसानी से DP बदल सकते है

आपको बता दू की सभी सोशल मीडिया अकाउंट में DP बदलने के अलग अलग तरीके होते है और आपको फेसबुक,इन्स्तग्राम और whatsapp की DP कैसे बदलते है निचे दिया गया है वो आप देख सकते है :-

WhatsApp DP कैसे बदलते है ?

1.WhatApp DP बदलने के लिए आप सबसे पहले अपना whatsapp खोलिए ।

How To Change WhatsApp DP

2.अब ऊपर राईट साइड कोने में three dot (तीन डॉट) के आइकॉन पे क्लिक कीजिये ।

Whatsapp DP Change

3.अब सेटिंग पे क्लिक कीजिये ।

Whatsapp DP Change

4.अब आपको सबसे ऊपर नाम और पहले से लगा whatsapp DP दिखेगा,आप नाम पे क्लिक कीजिये ।

Whatsapp DP Change

5.क्लिक करते ही आपका whatsapp profile खुल जायेगा। यहाँ सबसे ऊपर आपका whatsapp DP दिखेगा उसी DP पे आप क्लिक करें ।

Whatsapp DP Change

6.इसके बाद आपको गैलरी और कैमरा से फोटो को सेलेक्ट करना होगा जिस फोटो को आप DP बनना चाहते है ।

Whatsapp DP Change

7. इसके बाद जिस भी फोटो को अपने सेलेक्ट किया है उस फोटो को क्रॉप करने के बाद Done पर क्लिक करना होगा ।

Whatsapp DP Change

8.जैसे ही आप Done पर क्लिक करेगे आपकी whatsapp DP लग जायगी ।

Whatsapp DP Change

इन सभी स्टेप का यूज़ करके आप आसानी से अपनी whatsapp की DP को बदल सकते है ।

Facebook DP कैसे बदलते है ?

1.सबसे पहेले आपको फेसबुक में लॉग इन करना होगा उसके बाद शीर्ष में दाईं ओर अपने प्रोफ़ाइल चित्र पर क्लिक करना होगा ।

facebook DP Change

2.इसके बाद आपको प्रोफाइल पिक्चर में नीचे दाईं ओर क्लिक करना होगा ।

facebook DP Change

3.इसके बाद आपको गैलरी में से या फिर जो अपने पहेले अपलोड की हुई फोटो को सेलेक्ट करना होगा ।

facebook DP Change

4.इसके बाद अपलोड फोटो को क्रॉप करके Save पर क्लिक करना होगा आपकी DP फेसबुक पर सेट हो जायगी ।

facebook DP Change

इस तरीके का इस्तेमाल करके आप फेसबुक पर अपनी DP को बदल सकते है ।

Instagram DP कैसे बदलते है ?

1.सबसे पहेले आपको अपने इन्स्तग्राम अकाउंट में लोग इन करना होगा और उसके बाद शीर्ष में दाईं ओर अपने प्रोफ़ाइल चित्र पर क्लिक करना होगा ।

Instgram DP Change kaise Kerte hai

2.उसके बाद आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा ।

Instgram DP Change kaise Kerte hai

3.इसके बाद आपकी प्रोफाइल खुल जायगी इसमें आपको अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना होगा ।

Instgram DP Change kaise Kerte hai

4.इसके बाद आपको फोटो को अपलोड करना होगा जिस भी फोटो को आप अपनी DP रखना चाहते है बस अपनी इन्स्तग्राम DP बदल जायगी ।

Instgram DP Change kaise Kerte hai

इस सभी स्टेप से आप अपनी Instgram की DP को बदल सकते है ।

Frequently Asked Questions

Q : DP का मतलब क्या होता है ?

Ans : अगर DP की फुल फॉर्म की बात करे तो इसको Display Picture क्या जाता है वेसे तो DP की बहुत से फुल फॉर्म होती है पर सोशल मीडिया में DP को Display Picture कहा जाता है और अगर हिंदी में DP की फुल फॉर्म की बात करे तो इसको प्रदर्शन प्रोफ़ाइल कहा जाता है ।

Q : DP का उपयोग क्यों होता है ?

Ans :DP किसी भी Social Media या Messaging account के लिए यूज़ होने वाले 3 सबसे मुख्य फैक्मेंटर्स में से एक है,जिसे NIP के नाम से भी जानते है ।

Q : DP कैसे बनाते हैं ?

Ans : अगर आप सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करते है तो आपके अपनी DP को लगाया होगा और बहुत से व्यक्ति अपने फेसबुक और बाकि सोशल मीडिया अकाउंट में अपनी DP लगाना पसंद करते है वही कुछ लोग किसी फेमस व्यक्ति की DP अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लगता है ।

Q : DP इमेज क्या है ?

Ans : हमेशा की तरह कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में DP डिस्प्ले पिक्चर के लिए है। प्रोफ़ाइल चित्र छवि का उपयोग प्रोफ़ाइल पर जाने में सहायता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की पहचान और प्रोफ़ाइल जानकारी को सुधारने के लिए किया जाता है ।

Q : DP फुल फॉर्म क्या है ?

Ans : DP की फुल फॉर्म की बात करे तो इसको Display Picture क्या जाता है वेसे तो DP की बहुत से फुल फॉर्म होती है पर सोशल मीडिया में DP को Display Picture कहा जाता है ।

Q : NIP क्या है ?

Ans : DP में तीन मुख्य कारकों के रूप में माना जाता है कि व्यक्ति की प्रोफ़ाइल को NIP:-
N – नाम
I – ID (उपयोगकर्ता नाम, फ़ोन नंबर और ईमेल)
P – प्रोफ़ाइल चित्र या प्रदर्शन चित्र के रूप में पहचाना जाता है ।
इससे व्यक्ति की प्रोफ़ाइल खोजने और सार्थक प्रोफ़ाइल बनाने में मदद मिलेगी ।

Conclusion 

तो दोस्तों आपको यह पोस्ट पड़ कर पता चल गया होगा की DP का क्या मतलब होता हो और DP Full Form क्या होती है और आप कैसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट में DP को कैसे सेट कर सकते है फिर भी अगर अपने मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेन्ट करके अपने सवाल पूछ सकते है और अगर आपका कोई सुझाब है तो भी आप हमें बता सकते है ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here