Mp3 गाने में अपनी फोटो कैसे लगायें: आपने बहुत से गाने सुने होंगे जिसमे कस्टम फोटो लगी होती है तो आपको भी मन करता होगा की कास आपकी भी फोटो वह पर लगी होती।
आप कभी भी किस वेबसाइट से गाने डाउनलोड करते है तो उस गाने में उस वेबसाइट का लोगो लगा होता है जिससे यह पता चल जाता है की गाना कहा से डाउनलोड किया गया है ।
लेकिन क्या हो जब आप किसी भी गाने में अपनी फोटो लगा कर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और जब आपका दोस्त उस गाने को प्ले करेगा तो उस गाने में आपकी फोटो लगी होगी जिससे वो हैरान हो जायगा ।
किसी भी गाने में फोटो डालने के लिए आपके पास कंप्यूटर या फिर एंड्राइड मोबाइल होना जरुरी है तो मैं आपको दोनों तरीके के बारे में बताऊंगा की कैसे आप Mp3 गाने में फोटो लगा सकते है।
इसके साथ ही आप किसी भी गाने का टाइटल भी बदल सकते है और टाइटल के लास्ट में या फिर पहेले अपना नाम भी लिख सकते है।
Mp3 गाने में अपनी फोटो कैसे लगायें
Mp3 गाने में फोटो लगाने के बहुत से तरीके है ये काम आप ऑनलाइन भी कर सकते है और ऑफलाइन भी कर सकते है लेकिन मैं आपको कंप्यूटर और एंड्राइड एप्लीकेशन की मदत से आप कैसे Mp3 गाने में फोटो बदल सकते है।
तो आपको दोनों तरीके के बारे में निचे बिस्तर से बताया हुआ है जिसको देख के आप आसानी से सिख सकते है की कैसे आप Mp3 गाने में फोटो लगा सकते है।
Mp3 गाने में अपना फोटो कैसे लगाये मोबाइल से
Mp3 गाने में अपना फोटो लगाने के लिए आपको एंड्राइड मोबाइल में एक एप्लीकेशन की जरुरत पड़ती है वेसे तो प्ले स्टोर पर बहुत सी एप्लीकेशन है जिसको डाउनलोड करके आप आसानी से Mp3 गाने में अपना फोटो लगा सकते है।
पर मैं आपको आर्टिकल में Star Music Tag Editor एक बारे में बताऊंगा की कैसे आप Mp3 गाने में अपना फोटो लगा सकते है तो आपको निचे स्टेप By स्टेप बताया हुया है जिसको देख कर आप किसी भी गाने में कोई भी फोटो लगा सकते है ।
- स्टेप 1.सबसे पहेले आपको प्ले स्टोर से Star Music Tag Editor एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा।
- स्टेप 2. जैसे ही इनस्टॉल हो जायगा आपको Star Music Tag Editor एप्लीकेशन को ओपन करना है।
- स्टेप 3. इसके बाद आपके सामने गाने की लिस्ट ओपन हो जायगी जिस भी गाने में आपको अपना फोटो लगाना है तो उस गाने पर क्लिक करे।
- स्टेप 4. इसके बाद आपको जिस फोटो को गाने पर लगाना है Pick Picture पर क्लिक करके फोटो को सेलेक्ट करना होगा।
- स्टेप 5. इसके बाद आपको गाने की जानकारी भरनी होगी जैसे की गाने का नाम और गाना किसने लिखा यह सब जानकारी ।
- स्टेप 6. इसके बाद आपको SAVE पर क्लिक करना होगा जिससे आपका गाना फोटो के साथ Save हो जायगा ।
इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ किसी भी गाने में कोई भी फोटो लगा सकते है और जब भी इस गाने को प्ले करेंगे तो आपको आपकी लगाई हुए फोटो देखाई देगी।
Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये कंप्यूटर से
अगर आपके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप है तो आप बहुत आसानी से Mp3 Song में अपना फोटो लगा सकते है इसके लिए आपको बस एक छोटा सा सॉफ्टवेर Mp3Tag को डाउनलोड करना होगा।
उसके बाद आपको निचे बताया हुआ स्टेप को फॉलो करना होगा जैसे जैसे आप स्टेप को फॉलो करेंगे आप आसानी से Mp3 Song में अपना फोटो लगाना सिख जायेंगे।
- स्टेप 1. Mp3Tag सॉफ्टवेर को सबसे पहेले डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा ।
- स्टेप 2.इसके बाद आपको Mp3Tag सॉफ्टवेर को ओपन करना होगा ।
- स्टेप 3.जब आप इसे खोलेंगे तो अपने आप Mp3 फाइल Adding होगी उसे आप Cancel कर दे।
- स्टेप 4.जिस भी गाने पर फोटो लगानी है उसे कंप्यूटर से ड्रैग कर के इस सॉफ्टवेर में डाल दे।
- स्टेप 5.अब उस फाइल पर राइट क्लिक करे और “Extended Tags” पर क्लिक करे।
- स्टेप 6.उसके बाद एक और टैब ओपन होगा जिसमे आपको कवर फोटो को अपलोड करना होगा और उसके बाद OK पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 7.इसके बाद आपको उस गाने को Ctrl – S या फिर Save के बटन पर क्लिक करके Save करना होगा ।
- स्टेप 8.जब गाना Save हो जायगा तब आप गाने को प्ले करेंगे तो आपको फोटो देखाई देगा ।
तो आपको पता चल गया होगा की कंप्यूटर या लैपटॉप से कैसे आप किसी भी गाने में या Mp3 सोंग में अपनी या फिर किसी की भी फोटो लगा सकते है ।
ये भी पढ़े:-
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
MP3 की फुल फॉर्म Moving Picture Experts Group Layer 3 Audio होती है।
MPEG-4 AVC
अंतिम शब्द
उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा की आप कैसे बहुत ही आसानी से Mp3 गाने में फोटो लगा सकते है और आपको मोबाइल से और कंप्यूटर दोनों से कैसे फोटो लगा सकते है इसके बारे में बिस्तर से बताया हुआ है और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जुरूर शेयर करे और कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।