badshahcric

एक डॉलर में कितने रुपये होते है ?

एक डॉलर में कितने रुपये होते है: आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की एक डॉलर में कितने रुपये होते है तो आपने कभी ना कभी अख़बार या फिर टीवी से यह जरुर सुना होगा की एक डॉलर की कीमत कितनी है और लोग डॉलर में पैसे कमाना चाहते है।

अगर अभी की बात करें तो एक रूपये की वैल्यू डॉलर में 0.014$ है और वैल्यू उपर निचे होती रहेती है और बात करे एक डॉलर की कीमत तो अभी के टाइम पर 73 रुपए है।

अगर आप एक रुपए का सामान लेने बाज़ार में जाते है तो आपको कुछ नहीं मिलेगा लेकिन अगर आप एक डॉलर का सामान लेने जाते है तो आपको बहुत कुछ मिल सकता है।

एक डॉलर में कितने रुपये होते है

सभी देशों की अपनी अपनी करेंसी होती है और किसी की वैल्यू कम या फिर ज्यादा भी होती है एक समय था जब डॉलर की वैल्यू और रुपए की वैल्यू एक सामान थी पर आज के टाइम में रुपए की वैल्यू बहुत कम हो गयी है।

जब से करेंसी की सुरुयात हुयी है तब से बहुत से देश में करेंसी के रुप में डॉलर का इस्तेमाल किया जाता था पर अभी के टाइम में सभी देशो की अपनी अपनी करेंसी है जैसे की अमेरिका की करेंसी डॉलर है जिसका साइन $ है और कोड USD है और इंडियन करेंसी की बात करे तो इंडियन करेंसी का साइन ₹ है और कोड INR है।

एक डॉलर में कितने रुपये होते है

आप की जानकारी के लिए बता दू की एक डॉलर की कीमत अभी के टाइम पर 73 रुपए है और यह रोज बदलती रहेती है और एक टाइम था जब एक डॉलर की कीमत एक रुपए के बराबर होती थी लकिन जैसे जैसे सरकार ने विदेशी बैंकों से कर्जा लिया है रुपए की कीमत घटती गयी।

आज के टाइम में डॉलर दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी में से एक है और रुपए का भाब गिरता गया और आज के टाइम में एक रूपये की कीमत 0.014$ है ।

आपको निचे एक चार्ट दिया गया है जिसमे 1947 से लेकर अभी तक एक डॉलर की कीमत कितनी हो चुकी है उसके बारे में बताया गया है।

YEAR 1 USD TO INR
19130.09
19250.1
19474.16
19483.31
19493.67
19504.76
19514.76
19524.76
19534.76
19544.76
19554.76
19564.76
19574.76
19584.76
19594.76
19604.76
19614.76
19624.76
19634.76
19644.76
19654.76
19666.36
19677.50
19687.50
19697.50
19707.50
19717.49
19727.59
19737.74
19748.10
19758.38
19768.96
19778.74
19788.19
19798.13
19807.86
19818.66
19829.46
198310.1
198411.36
198512.37
198612.61
198712.96
198813.92
198916.23
199017.5
199122.74
199225.92
199330.49
199431.37
199532.43
199635.43
199736.31
199841.26
199943.06
200044.94
200147.19
200248.61
200346.58
200445.32
200544.1
200645.31
200741.35
200843.51
200948.41
201045.73
201146.67
201253.44
201356.57
201462.33
201562.97
201666.46
201767.79
201870.09
201971.65
202075.60
202176.01
202274.03 (जनवरी 2022)
Source: IMF, World Bank

ऊपर दी गयी लिस्ट में आप देख सकते है की रूपये की कीमत हर साल कम होती जाती थे और एक टाइम था जब रुपए की कीमत डॉलर से ज्यादा होती थी क्या हो अगर 1 Rupee = 1 Dollar हुआ तो इसके उपर भी जल्दी आर्टिकल पोस्ट किया जायगा जिससे आपको पता चेलेगा की क्या फायदा होता है और क्या नुकसान होता है।

ये भी पढ़े:-

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

एक डॉलर में कितने रुपये होते हैं ?

74.09 भारतीय रुपया जनवरी 2022 में

दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कौन सी है?

दुनिया की नंबर 1 सबसे मजबूत करेंसी- कुवैती दीनार (KWD) है ।

15 अगस्त 1947 को डॉलर और रुपये की विनिमय दर क्या थी ?

4.16 रुपया

अंतिम शब्द

उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा की एक डॉलर में कितने रुपये होते है और आजादी के समय एक डॉलर की क्या कीमत होती थी और अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here